ETV Bharat / state

करनाल जेल में कैदियों के दो गुटों में मारपीट, शौचालय की जाली तोड़कर बनाए हथियार से हमला, एक घायल - FIGHT IN KARNAL JAIL

Fight In Karnal Jail: करनाल जेल में कैदियों के दो गुटों में मारपीट का मामला सामने आया है. इस घनाक्रम में एक कैदी घायल है.

Fight In Karnal Jail
करनाल जेल में कैदियों के दो गुटों में मारपीट (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : April 4, 2025 at 10:03 AM IST

2 Min Read

करनाल: जिला जेल में कैदियों के दो गुटों के बीच मारपीट हो गई. बैरक नंबर 23 में बंद कैदियों ने शौचालय की जाली तोड़कर तेज धार नुकीले हथियार बना लिए और एक दूसरे पर हमला करना शुरू कर दिया. इस झगड़े में बैरक नंबर 23 भी में बंद कैदी दिल निवाज घायल हो गया. इसके बाद उसे तुरंत जिला जेल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घटना से जेल परिसर में हड़कंप मच गया.

करनाल जेल में कैदियों के दो गुटों में भिड़ंत: ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने को अलग-अलग माहौल को शांत करवाया और जेल आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए जेल अधिकारियों ने थाना रामनगर को इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस घटना के बाद से करनाल जेल में हड़कंप मचा है. पुलिस अधिकारियों का दावा है कि स्थिति नियंत्रण में है.

करनाल जेल में कैदियों के दो गुटों में मारपीट (Etv Bharat)

रंजिश के चलते जेल में भिड़े दो गुट: डीएसपी राजीव कुमार ने बताया कि कैदियों के दो गुटों में पहले से ही एक दूसरे से रंजिश थी. जैसे ही जेल में रोजमर्रा की भांति गिनती खुली. उन्होंने शौचालय में लगी जालियों के खुद से बनाये नुकीले हथियारों से हमला कर दिया. फिलहाल इस झगड़े में एक कैदी घायल हुआ है. जिसको जेल अस्पताल में ही भर्ती करा कर इलाज दिया जा रहा है. मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई जारी है.

ये भी फढ़ें- पाकिस्तान की ISI को भेजे सेना के फोटो-वीडियो, ड्रोन से ड्रग्स की सप्लाई, चंडीगढ़ पुलिस ने पकड़ा, अफ्रीकन महिला भी अरेस्ट - INTERNATIONAL DRUG RACKET BUSTED

ये भी पढ़ें- जींद कोर्ट के प्यादे ने किया सुसाइड, वीडियो में DSP, दो SI और एक पुलिसकर्मी पर लगाया गंभीर आरोप - JIND COURT PEON COMMITTED SUICIDE

करनाल: जिला जेल में कैदियों के दो गुटों के बीच मारपीट हो गई. बैरक नंबर 23 में बंद कैदियों ने शौचालय की जाली तोड़कर तेज धार नुकीले हथियार बना लिए और एक दूसरे पर हमला करना शुरू कर दिया. इस झगड़े में बैरक नंबर 23 भी में बंद कैदी दिल निवाज घायल हो गया. इसके बाद उसे तुरंत जिला जेल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घटना से जेल परिसर में हड़कंप मच गया.

करनाल जेल में कैदियों के दो गुटों में भिड़ंत: ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने को अलग-अलग माहौल को शांत करवाया और जेल आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए जेल अधिकारियों ने थाना रामनगर को इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस घटना के बाद से करनाल जेल में हड़कंप मचा है. पुलिस अधिकारियों का दावा है कि स्थिति नियंत्रण में है.

करनाल जेल में कैदियों के दो गुटों में मारपीट (Etv Bharat)

रंजिश के चलते जेल में भिड़े दो गुट: डीएसपी राजीव कुमार ने बताया कि कैदियों के दो गुटों में पहले से ही एक दूसरे से रंजिश थी. जैसे ही जेल में रोजमर्रा की भांति गिनती खुली. उन्होंने शौचालय में लगी जालियों के खुद से बनाये नुकीले हथियारों से हमला कर दिया. फिलहाल इस झगड़े में एक कैदी घायल हुआ है. जिसको जेल अस्पताल में ही भर्ती करा कर इलाज दिया जा रहा है. मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई जारी है.

ये भी फढ़ें- पाकिस्तान की ISI को भेजे सेना के फोटो-वीडियो, ड्रोन से ड्रग्स की सप्लाई, चंडीगढ़ पुलिस ने पकड़ा, अफ्रीकन महिला भी अरेस्ट - INTERNATIONAL DRUG RACKET BUSTED

ये भी पढ़ें- जींद कोर्ट के प्यादे ने किया सुसाइड, वीडियो में DSP, दो SI और एक पुलिसकर्मी पर लगाया गंभीर आरोप - JIND COURT PEON COMMITTED SUICIDE

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.