करनाल: जिला जेल में कैदियों के दो गुटों के बीच मारपीट हो गई. बैरक नंबर 23 में बंद कैदियों ने शौचालय की जाली तोड़कर तेज धार नुकीले हथियार बना लिए और एक दूसरे पर हमला करना शुरू कर दिया. इस झगड़े में बैरक नंबर 23 भी में बंद कैदी दिल निवाज घायल हो गया. इसके बाद उसे तुरंत जिला जेल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घटना से जेल परिसर में हड़कंप मच गया.
करनाल जेल में कैदियों के दो गुटों में भिड़ंत: ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने को अलग-अलग माहौल को शांत करवाया और जेल आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए जेल अधिकारियों ने थाना रामनगर को इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस घटना के बाद से करनाल जेल में हड़कंप मचा है. पुलिस अधिकारियों का दावा है कि स्थिति नियंत्रण में है.
रंजिश के चलते जेल में भिड़े दो गुट: डीएसपी राजीव कुमार ने बताया कि कैदियों के दो गुटों में पहले से ही एक दूसरे से रंजिश थी. जैसे ही जेल में रोजमर्रा की भांति गिनती खुली. उन्होंने शौचालय में लगी जालियों के खुद से बनाये नुकीले हथियारों से हमला कर दिया. फिलहाल इस झगड़े में एक कैदी घायल हुआ है. जिसको जेल अस्पताल में ही भर्ती करा कर इलाज दिया जा रहा है. मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई जारी है.