ETV Bharat / state

जीजा ने जड़ा दुल्हन के भाई को थप्पड़, बारात छोड़ दूल्हा फरार - FIGHT AT WEDDING CEREMONY

चतरा में शादी समारोह में बड़ा बवाल हुआ है. जयमाला के स्टेज पर मारपीट हो गई. इसके बाद दूल्हा बारात लेकर भागने लगा.

Fight At Wedding Ceremony
चतरा में शादी समारोह में बवाल. (कॉन्सेप्ट इमेज-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 21, 2025 at 6:07 PM IST

3 Min Read

चतरा: झारखंड-बिहार समेत संपूर्ण भारत में अप्रैल महीने में शादी का लग्न जोरों पर है. जहां हर दिन शादी-विवाह हो रहे हैं. इसी बीच शादी से जुड़ा एक अनोखा मामल चतरा से सामने आया है. यहां बारात में जयमाला के समय दूल्हा भाग गया. उसके बाद तो काफी बवाल मच गया.

प्रतापपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में पहुंची थी बारात

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वशिष्ठ नगर जोड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव से बारात चतरा के प्रतापपुर थाना क्षेत्र में पहुंची थी. जहां बाराती के आगमन पर बड़े मान-सम्मान के साथ नाश्ता-पानी कराने के बाद बरात द्वार लगाया जा रहा था. इसके बाद सभी बाराती दूल्हे के साथ जयमाला स्थल पर पहुंचे. यहां तक सभी चीजें सामान्य थी.

दूल्हे के जीजा ने दुल्हन के भाई को जड़ा थप्पड़

लेकिन अचानक शादी तब बवाल और मारपीट हो गई जब दूल्हे के जीजा ने जयमाला के समय दुल्हन के साथ आई लड़कियों और उनके परिवार की महिलाओं के ऊपर फॉग स्प्रे करने पर लगा. तभी दुल्हन के भाई ने स्प्रे डालने से मना किया तो दूल्हे के जीजा ने बिना सोचे-समझे दुल्हन के भाई को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद देखते ही देखते तू-तू मैं-मैं के बाद विवाह स्थल रण क्षेत्र में तब्दील हो गया.

लड़का बारात लेकर लौट रहा था

शादी में जयमाला के बाद स्प्रे डालने को लेकर बढ़े विवाद की सूचना पर थाना प्रभारी कासिम अंसारी मौके पर पहुंचे. उन्हें मौके पर पहुंचने पर पता चला कि लड़का मारपीट के बाद डर से भाग गया है. प्रतापुर थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने दूल्हे की गाड़ी का पीछा करते हुए गाड़ी को रोका. इसके बाद लड़के को समझा-बुझाकर बारात वापस लाया. थाना प्रभारी ने अपने अगुवाई में विवाह को संपन्न करवाया.

थाना प्रभारी ने समझा-बुझाकर करायी शादी

इस संबंध में प्रतापपुर थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि मुझे सूचना मिली कि प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में बाराती और गांव वालों के साथ जमकर मारपीट हो रही है. इसकी सूचना पर मैं जब गांव पहुंचा तो देखा कि वहां कोई लड़ाई नहीं हो रही है, बल्कि लड़की के पिता ने मुझे रोते हुए कहा कि हमारे घर की बारात लड़ाई के कारण वापस जा रही है. उसके बाद मैं लड़के की खोजबीन कर उसे मंडप में लाया और मैं अपने अगुवाई में विवाह को संपन्न कराया.

लड़की के पिता ने दी जानकारी

लड़की के पिता ने बताया कि हमारी बेटी का जयमाला चल रहा था. इसी बीच हमारे लड़के को दूल्हे के जीजा ने थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद से वह लोग लड़ाई पर उतारू हो गए और लड़ाई करने लगे. तभी पता चला कि लड़का बारात लेकर वापस जा रहा है. इसके बाद प्रतापपुर थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने हमारे घर आकर लड़के को वापस लाया और समझा-बुझाकर शादी संपन्न करवाया. दुल्हन के पिता ने इसके लिए प्रतापपुर थाना प्रभारी का आभार जताया है.

ये भी पढ़ें-

साले की शादी में गए जीजा की मिली लाश, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

लोहरदगा में शादी समारोह में बुजुर्ग ने खूब की मस्ती, सुबह मिली लाश

घर में बज रही थी शादी शहनाई, अचानक आ धमकी पुलिस ने रुकवा दी शादी, जानिए फिर क्या हुआ

दो लड़कियों ने आपस में रचाई शादी और लगाई ये गुहार! जानें, क्या है माजरा

रामगढ़ में शादी समारोह में मटन को लेकर बारात और कैटरिंग स्टाफ के बीच मारपीट, दूसरे दिन कुएं में मिली वेटर की लाश, हत्या की प्राथमिकी दर्ज - Catering Staff Dead Body Found

चतरा: झारखंड-बिहार समेत संपूर्ण भारत में अप्रैल महीने में शादी का लग्न जोरों पर है. जहां हर दिन शादी-विवाह हो रहे हैं. इसी बीच शादी से जुड़ा एक अनोखा मामल चतरा से सामने आया है. यहां बारात में जयमाला के समय दूल्हा भाग गया. उसके बाद तो काफी बवाल मच गया.

प्रतापपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में पहुंची थी बारात

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वशिष्ठ नगर जोड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव से बारात चतरा के प्रतापपुर थाना क्षेत्र में पहुंची थी. जहां बाराती के आगमन पर बड़े मान-सम्मान के साथ नाश्ता-पानी कराने के बाद बरात द्वार लगाया जा रहा था. इसके बाद सभी बाराती दूल्हे के साथ जयमाला स्थल पर पहुंचे. यहां तक सभी चीजें सामान्य थी.

दूल्हे के जीजा ने दुल्हन के भाई को जड़ा थप्पड़

लेकिन अचानक शादी तब बवाल और मारपीट हो गई जब दूल्हे के जीजा ने जयमाला के समय दुल्हन के साथ आई लड़कियों और उनके परिवार की महिलाओं के ऊपर फॉग स्प्रे करने पर लगा. तभी दुल्हन के भाई ने स्प्रे डालने से मना किया तो दूल्हे के जीजा ने बिना सोचे-समझे दुल्हन के भाई को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद देखते ही देखते तू-तू मैं-मैं के बाद विवाह स्थल रण क्षेत्र में तब्दील हो गया.

लड़का बारात लेकर लौट रहा था

शादी में जयमाला के बाद स्प्रे डालने को लेकर बढ़े विवाद की सूचना पर थाना प्रभारी कासिम अंसारी मौके पर पहुंचे. उन्हें मौके पर पहुंचने पर पता चला कि लड़का मारपीट के बाद डर से भाग गया है. प्रतापुर थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने दूल्हे की गाड़ी का पीछा करते हुए गाड़ी को रोका. इसके बाद लड़के को समझा-बुझाकर बारात वापस लाया. थाना प्रभारी ने अपने अगुवाई में विवाह को संपन्न करवाया.

थाना प्रभारी ने समझा-बुझाकर करायी शादी

इस संबंध में प्रतापपुर थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि मुझे सूचना मिली कि प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में बाराती और गांव वालों के साथ जमकर मारपीट हो रही है. इसकी सूचना पर मैं जब गांव पहुंचा तो देखा कि वहां कोई लड़ाई नहीं हो रही है, बल्कि लड़की के पिता ने मुझे रोते हुए कहा कि हमारे घर की बारात लड़ाई के कारण वापस जा रही है. उसके बाद मैं लड़के की खोजबीन कर उसे मंडप में लाया और मैं अपने अगुवाई में विवाह को संपन्न कराया.

लड़की के पिता ने दी जानकारी

लड़की के पिता ने बताया कि हमारी बेटी का जयमाला चल रहा था. इसी बीच हमारे लड़के को दूल्हे के जीजा ने थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद से वह लोग लड़ाई पर उतारू हो गए और लड़ाई करने लगे. तभी पता चला कि लड़का बारात लेकर वापस जा रहा है. इसके बाद प्रतापपुर थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने हमारे घर आकर लड़के को वापस लाया और समझा-बुझाकर शादी संपन्न करवाया. दुल्हन के पिता ने इसके लिए प्रतापपुर थाना प्रभारी का आभार जताया है.

ये भी पढ़ें-

साले की शादी में गए जीजा की मिली लाश, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

लोहरदगा में शादी समारोह में बुजुर्ग ने खूब की मस्ती, सुबह मिली लाश

घर में बज रही थी शादी शहनाई, अचानक आ धमकी पुलिस ने रुकवा दी शादी, जानिए फिर क्या हुआ

दो लड़कियों ने आपस में रचाई शादी और लगाई ये गुहार! जानें, क्या है माजरा

रामगढ़ में शादी समारोह में मटन को लेकर बारात और कैटरिंग स्टाफ के बीच मारपीट, दूसरे दिन कुएं में मिली वेटर की लाश, हत्या की प्राथमिकी दर्ज - Catering Staff Dead Body Found

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.