ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में अब तक कोविड-19 के 50 मामले दर्ज, सावधानी बरतने के निर्देश - COVID 19 CASES

स्वास्थ्य विभाग ने हालात से निपटने के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है.

COVID 19 CASES
छत्तीसगढ़ में अब तक कोविड 19 के 50 मामले दर्ज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : June 7, 2025 at 8:00 AM IST

3 Min Read

रायपुर/एमसीबी: देश के अन्य हिस्सों में वायरल संक्रमण के रोगियों में वृद्धि के बाद हाल ही में लोगों की जांच के बाद छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 50 मामले दर्ज किए गए हैं, अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 1,183 लोगों की कोविड-19 के लिए जांच की गई है (देश में संक्रमण के एक नए प्रकार की सूचना के बाद).जनसंपर्क विभाग के अधिकारी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि इनमें से 50 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है,

कोविड मरीजों की बढ़ती संख्या: जनसंपर्क विभाग की ओर से कहा गया कि जिन 50 लोगों में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई है उसमें से ज्यादातर मरीजों में हल्का सर्दी बुखार और खांसी और गले में खराश मिला है. जिसे सामान्य इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षण कह सकते हैं. लेकिन सावधानी बरतनी जरूरी है. स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार जिन लोगों में लक्षण मिले हैं उनको अस्पताल में भर्ती होने की कोई आवश्यकता नहीं है और रोगियों की हालत स्थिर बनी हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं.

घबराने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन हमें सतर्क रहना होगा. स्वास्थ्य विभाग ने सभी आवश्यक कदम उठाए हैं और हम स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं. अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर तुरंत स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें: श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री

जांच के लिए लिए जा रहे सैंपल: संक्रमित रोगियों के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है और उनके स्वाब के नमूने जांच के लिए लिए जा रहे हैं. इसके अलावा, स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने उन रिहायशी इलाकों में सर्वेक्षण किया, जहां से पॉजिटिव मामले सामने आए थे. 5 जून को, कोविड-19 रोगियों की रोकथाम और उपचार की तैयारियों का परीक्षण करने के लिए राज्य भर के अस्पतालों में एक मॉक ड्रिल आयोजित की गई.

मॉक ड्रिल: स्वास्थ्य विभाग ने अपने एक बयान में कहा कि मॉक ड्रिल के दौरान, सभी जिलों की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई और संक्रमण से निपटने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों, सिविल सर्जनों और मेडिकल कॉलेजों से जुड़े अस्पतालों को स्थिति पर बारीकी से नजर रखने और आवश्यक कदम उठाने को कहा है.

स्वास्थ्य विभाग ने दिए जरुरी दिशा निर्देश: स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी में हल्के सर्दी-जुकाम, बुखार या गले में खराश जैसे लक्षण दिखें, तो वह निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें. सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे सजग रहें, लेकिन भयभीत न हों. राज्य सरकार ने भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार कोविड-19 एवं मौसमी बीमारियों के संभावित मरीजों के उपचार की संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की है। अस्पतालों में दवाएं, परीक्षण सुविधा एवं चिकित्सकीय संसाधन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं.

कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 पर छत्तीसगढ़ में अलर्ट, जानिए महासमुंद में कैसी है तैयारी ?
कोविड प्रभावित मतदाता अब डाक मतपत्र से कर सकेंगे मतदान, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला
छत्तीसगढ़ पहुंचा कोरोना, रायपुर में मिला एक कोविड पेशेंट, नहीं है कोई ट्रैवल हिस्ट्री

रायपुर/एमसीबी: देश के अन्य हिस्सों में वायरल संक्रमण के रोगियों में वृद्धि के बाद हाल ही में लोगों की जांच के बाद छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 50 मामले दर्ज किए गए हैं, अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 1,183 लोगों की कोविड-19 के लिए जांच की गई है (देश में संक्रमण के एक नए प्रकार की सूचना के बाद).जनसंपर्क विभाग के अधिकारी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि इनमें से 50 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है,

कोविड मरीजों की बढ़ती संख्या: जनसंपर्क विभाग की ओर से कहा गया कि जिन 50 लोगों में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई है उसमें से ज्यादातर मरीजों में हल्का सर्दी बुखार और खांसी और गले में खराश मिला है. जिसे सामान्य इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षण कह सकते हैं. लेकिन सावधानी बरतनी जरूरी है. स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार जिन लोगों में लक्षण मिले हैं उनको अस्पताल में भर्ती होने की कोई आवश्यकता नहीं है और रोगियों की हालत स्थिर बनी हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं.

घबराने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन हमें सतर्क रहना होगा. स्वास्थ्य विभाग ने सभी आवश्यक कदम उठाए हैं और हम स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं. अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर तुरंत स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें: श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री

जांच के लिए लिए जा रहे सैंपल: संक्रमित रोगियों के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है और उनके स्वाब के नमूने जांच के लिए लिए जा रहे हैं. इसके अलावा, स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने उन रिहायशी इलाकों में सर्वेक्षण किया, जहां से पॉजिटिव मामले सामने आए थे. 5 जून को, कोविड-19 रोगियों की रोकथाम और उपचार की तैयारियों का परीक्षण करने के लिए राज्य भर के अस्पतालों में एक मॉक ड्रिल आयोजित की गई.

मॉक ड्रिल: स्वास्थ्य विभाग ने अपने एक बयान में कहा कि मॉक ड्रिल के दौरान, सभी जिलों की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई और संक्रमण से निपटने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों, सिविल सर्जनों और मेडिकल कॉलेजों से जुड़े अस्पतालों को स्थिति पर बारीकी से नजर रखने और आवश्यक कदम उठाने को कहा है.

स्वास्थ्य विभाग ने दिए जरुरी दिशा निर्देश: स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी में हल्के सर्दी-जुकाम, बुखार या गले में खराश जैसे लक्षण दिखें, तो वह निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें. सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे सजग रहें, लेकिन भयभीत न हों. राज्य सरकार ने भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार कोविड-19 एवं मौसमी बीमारियों के संभावित मरीजों के उपचार की संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की है। अस्पतालों में दवाएं, परीक्षण सुविधा एवं चिकित्सकीय संसाधन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं.

कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 पर छत्तीसगढ़ में अलर्ट, जानिए महासमुंद में कैसी है तैयारी ?
कोविड प्रभावित मतदाता अब डाक मतपत्र से कर सकेंगे मतदान, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला
छत्तीसगढ़ पहुंचा कोरोना, रायपुर में मिला एक कोविड पेशेंट, नहीं है कोई ट्रैवल हिस्ट्री
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.