जयपुर: कुर्बानी का पर्व ईद-उल-अजहा राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. ईद-उल-अजहा को बकरीद का पर्व भी कहा जाता है. इसलिए मुस्लिम समाज के लोग अल्लाह के नाम पर अपने घरों में बकरों और भेड़ों की कुर्बानी कर एक दूसरे को मुबारकबाद भी दे रहे हैं. ईद-उल-अजहा का पर्व 3 दिन मनाया जाता है. इसलिए शनिवार, रविवार और सोमवार को भी मुस्लिम समाज के लोग कुर्बानी करेंगे. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी प्रदेशवासियों को बकरीद की मुबारकबाद दी है.
ईदगाह में हुई मुख्य नमाज: वहीं राजधानी जयपुर में ईद-उल-अजहा के मौके पर विशेष नमाज रामगढ़ रोड स्थित ईदगाह में हुई. जिसमें लाखों मुस्लिम धर्मावलंबियों ने बकरीद की नमाज अदा की. चीफ काजी खालिद उस्मानी ने ईद की नमाज अदा कराई. उन्होंने तकरीर करते हुए कहा कि कुर्बानी करते वक्त दूसरे मजहब के लोगों की भावना को भी ध्यान रखें. आदर्श नगर से कांग्रेस विधायक रफीक खान भी ईदगाह पहुंचे और नमाज अदा की.
जयपुर की दूसरी मस्जिदों में भी ईद-उल-अजहा इस मौके पर उलेमाओं ने बकरीद के पर्व के महत्व को लेकर तकरीर की और ईद-उल-अजहा के पर्व पर गरीब और बेसहारा लोगों की मदद करने के लिए भी कहा. राजधानी में ईद-उल-अजहा की नमाज अलग-अलग मस्जिदों में अलग-अलग वक्त पर हुई. जौहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद में सुबह 7 बजे और विद्याधर नगर के पास स्थित अमानीशाह दरगाह में 7:45 बजे ईद-उल-अजहा की नमाज हुई.
प्रशासन ने किए विशेष इंतजाम: इधर ईद-उल-अजहा की नमाज के चलते जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने भी विशेष इंतजाम किए थे. इदगाह, जामा मस्जिद और अन्य मस्जिदों के बाहर पुलिस के तगड़े बंदोबस्त किए गए थे. वहीं ईदगाह की नमाज को देखते हुए दिल्ली रोड पर भी यातायात को डायवर्ट किया गया था.
पढ़ें: अजमेर दरगाह में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ईद, चिश्ती बोले- वक्फ बिल में संशोधन जरूरी - EID 2025
नेताओं ने दी मुबाकरबाद: गहलोत ने ईद-उल-अजहा के मौके पर मुबारकबाद देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ईद-उल-अजहा के मौके पर दिली मुबारकबाद, सभी की अच्छी सेहत और खुशहाली की दुआ करता हूं. डोटासरा ने कहा ईद-उल-अजहा के पाक अवसर की आप सभी को दिली मुबारकबाद. भाईचारे व एकता का प्रतीक यह पर्व हमें इंसानियत एवं नेकी की राह पर चलने की प्रेरणा देता है. मैं इस अवसर पर प्रदेश में अमन, चैन, शांति एवं खुशहाली की मंगल कामना करता हूं. जूली ने कहा कि त्याग, समर्पण और मानवता के प्रतीक ईद-उल-अजहा की आप सभी को हार्दिक मुबारकबाद. यह पावन पर्व आप सभी के जीवन में अमन, चैन और खुशहाली लेकर आए मेरी यही कामना है.