नारायणपुर: छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सल उन्मूलन नीति और नियद नेल्ला नार योजना से प्रभावित होकर एक महिला नक्सली ने आत्मसमर्पण कर दिया. आत्मसमर्पित महिला नक्सली प्रतिबंधित माओवादी संगठन में मिलिशिया डिप्टी कमांडर के पद पर काम करती थी. जो पिछले 5 साल से नक्सली संगठन में शामिल थी. इसके अलावा ओरछा क्षेत्र में कई नक्सली गतिविधियों में शामिल रह चुकी है. महिला नक्सली को आत्मसर्मपण कराने में विशेष आसूचना शाखा नारायणपुर का विशेष प्रयास रहा
सरेंडर महिला नक्सली को मिली 25 हजार रुपये राशि: महिला नक्सली ने पुलिस अधीक्षक नारायणपुर प्रभात कुमार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुड़िया के सामने बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया. जिसके बाद सरेंडर महिला माओवादी को नक्सल उन्मूलन नीति के तहत 25000 रुपये प्रोत्साहन राशि का चेक दिया गया.
दंतेवाड़ा में 5 इनामी सहित 17 नक्सलियों का सरेंडर: बुधवार को नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर पांच इनामी नक्सली सहित 17 नक्सलियों ने सरेंडर किया. आत्मसमर्पित नक्सली भैरमगढ़, इन्द्रावती, कटेकल्याण, आमदई एरिया कमेटी में सक्रिय थे और कई नक्सली घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. सभी सरेंडर नक्सलियों को छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास योजना के तहत 25-25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दी गई. अब तक 186 इनामी नक्सली सहित कुल 841 माओवादी मुख्य धारा से जु़ड़ चुके हैं.