जमुई: बिहार के जमुई में नक्सली के खिलाफ कार्रवाई लगातार हो रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने एक कुख्यात महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है जो 15 साल से फरार चल रही थी. पुलिस के अनुसार महिला नक्सली पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. हत्या और आर्म्स एक्ट मामले में आरोपी रही है.
नक्सली को खिलाफ कार्रवाई: इस कार्रवाई की जानकारी जमुई एसपी मदन कुमार आनंद ने दी. एसपी ने बताया कि बिहार पुलिस की लगातार नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. ज्यादातर नक्सली या तो मुठभेड़ में मारे गए हैं या सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं. जमुई पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी रखते हुए 48 घंटे के भीतर एक और बड़ी सफलता हासिल की है.
"पुलिस ने 15 साल से फरार चल रही महिला नक्सली सरिता सोरेन उर्फ सीता सोरेन को झाझा थाना क्षेत्र के कर्मा गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया है. जमुई पुलिस और एसटीएफ की टीम ने कर्मा स्थित महिला नक्सली के मायके की घेराबंदी कर उसे दबोचा." -मदन कुमार आनंद, एसपी, जमुई
चकाई थाना अंतर्गत पंद्रह (15) वर्षों से फिरार नक्सली सरिता सोरेन उर्फ सीता सोरेन की गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय, जमुई के द्वारा साझा की गई जानकारी।#jamuipolice#BiharPolice pic.twitter.com/SsEvB7S1AP
— JAMUI POLICE (@JamuiPolice) June 7, 2025
STF की कार्रवाई: एसपी ने बताया कि सीता सोरेन के खिलाफ आर्म्स एक्ट और हत्या के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस को उसकी तलाश कई वर्षों से थी, लेकिन वह हर बार चकमा देकर फरार हो जाती थी. इस बार गठित टीम और एसटीएफ के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार करने में सफलता पाई.
डबल मर्डर का आरोपी: एसपी मदन आनंद ने बताया कि गिरफ्तार महिला नक्सली सीता सोरेन 2010 में चकाई में हुए दोहरे हत्याकांड में शामिल थी. इसके अलावा, वह नक्सली मारक दस्ता की एक अहम सदस्य के रूप में काम कर रही थी. जमुई पुलिस इस गिरफ्तारी को एक बड़ी सफलता मान रही है.
आगे भी होगी कार्रवाई: इस सफल छापेमारी टीम में झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार, चकाई थाना प्रभारी राकेश कुमार, एसटीएफ के सशस्त्र बल और टेक्निकल सेल के जवान शामिल थे. एसपी ने बताया कि आगे भी नक्सली के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें: एक ही परिवार के चार सदस्यों को फांसी से लटकाकर मार डाला था, 4 साल बाद आरोपी नक्सली गिरफ्तार