कुरुक्षेत्रः हरियाणा के कुरुक्षेत्र स्थित किरमच गांव में 29 मई को कुछ बच्चों के बीच मामूली विवाद हुआ. जानकारी मिलने पर वहां पहुंचे बच्चे के पिता की दूसरे पक्ष के द्वारा सिर पर लोहे की रॉड मारकर निर्मम हत्या कर दी गई. मामले में शिकायत के बाद भी पुलिस की ओर से उचित कार्रवाई नहीं किये जाने से नाराज मृतकों के परिजनों ने आदर्श थाना में हंगामा किया. फिलहाल पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
28 मई की रात हुई थी हत्याः मृतक की पहचान 40 वर्षीय रामरतन के रूप में हुई है. रामरतन सफाई का काम कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था. मृतक के परिजन करण ने बताया कि 29 मई की रात को करीब 10:00 बजे बच्चों के साथ मृतक सर्कस देखने के लिए गया हुआ था और वहां पर बच्चों के बीच में विवाद हो जाता है. इस दौरान दूसरे पक्ष की ओर रामरतन के सिर पर लोहे की रोड से हमला कर दिया जाता है जिसे वह गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं. इसके बाद परिजनों के द्वारा उसे एलएनजेपी अस्पताल में लाया जाता है. एलएनजेपी के डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे चंडीगढ़ रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो जाती है.

क्या है मृतक के परिजनों का आरोपः मृतक राम रतन की चाची संतोष ने बताया कि पुलिस के द्वारा इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है. इस कारण हम लोग आज आदर्श थाना पहुंचे हैं और पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पीड़ित पक्ष ने कहा कि अगर पुलिस इसमें जल्द गिरफ्तारी नहीं करती तो वह जाम लगाने को मजबूर हो जायेंगे. इसलिए वह चाहते हैं कि पुलिस जल्दी से कार्रवाई करते हुए और आरोपियों को गिरफ्तार करे. आदर्श थाना प्रभारी दिनेश राणा ने बताया कि पुलिस के द्वारा इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.