ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में बच्चों के विवाद में पिता की हत्या, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप - FATHER KILLED IN A CHILDREN DISPUTE

कुरुक्षेत्र में बच्चों के बीच विवाद हुआ. बच्चे की शिकायत पर जब उसके पिता मौके पर पहुंचे तो हमला कर उनकी जान ले ली गई.

Ram Ratan Murder Case
कुरुक्षेत्र में बच्चों के विवाद में हत्या (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : June 2, 2025 at 5:09 PM IST

2 Min Read

कुरुक्षेत्रः हरियाणा के कुरुक्षेत्र स्थित किरमच गांव में 29 मई को कुछ बच्चों के बीच मामूली विवाद हुआ. जानकारी मिलने पर वहां पहुंचे बच्चे के पिता की दूसरे पक्ष के द्वारा सिर पर लोहे की रॉड मारकर निर्मम हत्या कर दी गई. मामले में शिकायत के बाद भी पुलिस की ओर से उचित कार्रवाई नहीं किये जाने से नाराज मृतकों के परिजनों ने आदर्श थाना में हंगामा किया. फिलहाल पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बच्चों के विवाद में पिता की हत्या (Etv Bharat)


28 मई की रात हुई थी हत्याः मृतक की पहचान 40 वर्षीय रामरतन के रूप में हुई है. रामरतन सफाई का काम कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था. मृतक के परिजन करण ने बताया कि 29 मई की रात को करीब 10:00 बजे बच्चों के साथ मृतक सर्कस देखने के लिए गया हुआ था और वहां पर बच्चों के बीच में विवाद हो जाता है. इस दौरान दूसरे पक्ष की ओर रामरतन के सिर पर लोहे की रोड से हमला कर दिया जाता है जिसे वह गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं. इसके बाद परिजनों के द्वारा उसे एलएनजेपी अस्पताल में लाया जाता है. एलएनजेपी के डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे चंडीगढ़ रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो जाती है.

Ram Ratan Murder Case
रामरतन के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग (Etv Bharat)



क्या है मृतक के परिजनों का आरोपः मृतक राम रतन की चाची संतोष ने बताया कि पुलिस के द्वारा इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है. इस कारण हम लोग आज आदर्श थाना पहुंचे हैं और पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पीड़ित पक्ष ने कहा कि अगर पुलिस इसमें जल्द गिरफ्तारी नहीं करती तो वह जाम लगाने को मजबूर हो जायेंगे. इसलिए वह चाहते हैं कि पुलिस जल्दी से कार्रवाई करते हुए और आरोपियों को गिरफ्तार करे. आदर्श थाना प्रभारी दिनेश राणा ने बताया कि पुलिस के द्वारा इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः हिसार में पुलिस-बदमाशों की मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली, तीन गिरफ्तार, जानें क्या है मामला - ENCOUNTER IN HISAR

कुरुक्षेत्रः हरियाणा के कुरुक्षेत्र स्थित किरमच गांव में 29 मई को कुछ बच्चों के बीच मामूली विवाद हुआ. जानकारी मिलने पर वहां पहुंचे बच्चे के पिता की दूसरे पक्ष के द्वारा सिर पर लोहे की रॉड मारकर निर्मम हत्या कर दी गई. मामले में शिकायत के बाद भी पुलिस की ओर से उचित कार्रवाई नहीं किये जाने से नाराज मृतकों के परिजनों ने आदर्श थाना में हंगामा किया. फिलहाल पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बच्चों के विवाद में पिता की हत्या (Etv Bharat)


28 मई की रात हुई थी हत्याः मृतक की पहचान 40 वर्षीय रामरतन के रूप में हुई है. रामरतन सफाई का काम कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था. मृतक के परिजन करण ने बताया कि 29 मई की रात को करीब 10:00 बजे बच्चों के साथ मृतक सर्कस देखने के लिए गया हुआ था और वहां पर बच्चों के बीच में विवाद हो जाता है. इस दौरान दूसरे पक्ष की ओर रामरतन के सिर पर लोहे की रोड से हमला कर दिया जाता है जिसे वह गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं. इसके बाद परिजनों के द्वारा उसे एलएनजेपी अस्पताल में लाया जाता है. एलएनजेपी के डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे चंडीगढ़ रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो जाती है.

Ram Ratan Murder Case
रामरतन के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग (Etv Bharat)



क्या है मृतक के परिजनों का आरोपः मृतक राम रतन की चाची संतोष ने बताया कि पुलिस के द्वारा इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है. इस कारण हम लोग आज आदर्श थाना पहुंचे हैं और पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पीड़ित पक्ष ने कहा कि अगर पुलिस इसमें जल्द गिरफ्तारी नहीं करती तो वह जाम लगाने को मजबूर हो जायेंगे. इसलिए वह चाहते हैं कि पुलिस जल्दी से कार्रवाई करते हुए और आरोपियों को गिरफ्तार करे. आदर्श थाना प्रभारी दिनेश राणा ने बताया कि पुलिस के द्वारा इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः हिसार में पुलिस-बदमाशों की मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली, तीन गिरफ्तार, जानें क्या है मामला - ENCOUNTER IN HISAR
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.