पटना: राजधानी पटना से शराबी पिता की दरिंदगी का मामला सामने आया है. नशे में धुत पिता ने अपने ही तीन महीने के मासूम बेटे को जमीन पर पटक कर मार डाला. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता फरार हो गया. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को कब्जे में लिया. पुलिस आरोपी पिता की तलाश में छापेमारी कर रही है.
पिता ने बेटे को पटककर मार डाला: पति-पत्नी के बीच हुए मामूली विवाद की कीमत उस दुधमुंहे बच्चे को जान देकर चुकानी पड़ी, जिसने अभी तक अपनों को ठीक से पहचाना भी नहीं था. बच्चे को उसके पिता ने ही जमीन पर पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद गांव में मातम पसर गया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
क्या है पूरा मामला: दरअसल पूरा मामला मसौढ़ी लहसुना थाना क्षेत्र के घोरहुआं गांव की है. जहां मच्छर भगाने के लिए धुआं करने को लेकर पति-पत्नी और बहन के बीच विवाद हो गया. उसके बाद सनकी पिता विकास कुमार ने अपने घर में सोए हुए 3 महीने के बच्चे को पटक-पटक कर कत्ल कर दिया.
एक साल पहले हुई थी शादी: विकास कुमार की पत्नी गुड्डी कुमारी ने बताया कि 1 साल पहले हमारी शादी हुई थी. यह हमारा पहला बच्चा था. जिसे प्यार से आयुष नाम रखा था. बीती रात को मेरे घर पर जब हम लोग खाना खाकर सोने जा रहे थे तो काफी मच्छर लग रहा था. मच्छर भगाने के लिए हमारी ननद मोना कुमारी ने धुआं की थी. जिसको लेकर पति से विवाद हो गया और गुस्से में आकर सोए हुए बच्चे को जमीन पर पटक कर मार डाला.

"मेरे पति रात में शराब के नशे में आया और मामूली विवाद में बहस करने लगा. गुस्से में आकर हमारे सोए हुए 3 महीने के बच्चे को पटक-पटककर हत्या कर दी. थाने में केस दर्ज करा दिया है." -गुड्डी कुमारी, मां
पत्नी ने दर्ज कराया केस: घटना की जानकारी मिलते ही लहसुना पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले में पीड़ित गुड्डी कुमारी के बयान पर आरोपी विकास कुमार पर प्राथमिकी दर्ज की है. इस घटना से पूरे गांव में उसे मासूम बच्चे की जान चले जाने पर आहत है.

"सनकी पिता ने अपने बच्चों को पटक-पटक कर मार डाला है. घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं. मृतक बच्चे की मां गुड्डी कुमारी ने एफआईआर दर्ज करवाई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है." -प्रसन्न कुमार, जांच पदाधिकारी, लहसुना थाना
ये भी पढ़ें
बिहार में शराब के लिए पिता बना सौदागर, 7 साल के बेटे को बेचने की कोशिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Bihar Crime: शराब के नशे में हैवान बना पिता, गुस्से में 2 साल की बेटी को जमीन पर पटक कर मार डाला
Jehanabad Crime News: नशे में कर रहा था हंगामा, बेटे ने पुलिस को बुलाकर पकड़वाया
Begusarai Crime News: बेगूसराय में शराबी पिता ने बेटे को मारी गोली, स्थिति गंभीर