फतेहपुर/प्रयागराज : हथगाम के अखरी में हुए ट्रिपल मर्डर के बाद रविवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया. पुलिस की ओर से जल्द कार्रवाई न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी. इससे पूर्व वह प्रयागराज भी पहुंचे. वहां गैंगरेप समेत अन्य आपराधिक घटनाओं पर नाराजगी जाहिर की.
राकेश टिकैत के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई थी. उनका काफिला कटोंघन टोल प्लाजा के पास पहुंचा. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस बल और पीएसी मुस्तैद नजर आए. यहां से वह हथगाम थाना क्षेत्र के अखरी गांव में पहुंचे. काफी संख्या में अन्य किसान भी गांव में पहुंच गए. यहां वह किसान नेता पप्पू सिंह के परिजनों से मिले.
'जघन्य अपराध में दोषियों को मिले कड़ी सजा' : किसान नेता ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया. कहा कि दोषियों की गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई के लिए प्रशासन पर दबाव बनाया जाएगा. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर परिवार को जल्द न्याय नहीं मिला तो भाकियू सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी. इस जघन्य अपराध में दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
इस दौरान मीडिया से बातचीत में राकेश टिकैत ने कहा कि जिनके घर के तीन लोगों की हत्या हुई, वह परिवार कुछ कहने की हालत में नहीं है. क्षेत्र में उनकी सुरक्षा की गारंटी होनी चाहिए. उनकी आर्थिक मदद होनी चाहिए. मेरी अधिकारियों से बात हुई है कि उन्हें सुरक्षा मिले, बच्चों को अच्छी पढ़ाई मिले, घर की महिला को नौकरी मिले.
प्रशासन को दिया 17 मई तक समय : राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि इस तिहरे हत्याकांड के आरोपियों को किसका संरक्षण है, इसकी जांच होनी चाहिए. चाहे विधायक हों या एमपी हों, जो लोग परिवार से मिलने नहीं जा रहे हैं, हो सकता है उनका ही संरक्षण आरोपियों को प्राप्त हो. 3 मर्डर होते 15 लोगों ने देखा पर गवाही के लिए केवल 2 लोग ही सामने आए. इसका मतलब है कि इस क्षेत्र में भय का माहौल है. यदि परिवार को न्याय नहीं मिला तो धरना दिया जाएगा. प्रशासन के पास 17 मई तक का टाइम है.
अब जानिए क्या हुई थी घटना : खागा तहसील के हथगाम थाने के अखरी गांव में 8 अप्रैल की सुबह ग्राम प्रधान रामदुलारी के किसान नेता बेटे विनोद सिंह उर्फ पप्पू सिंह, उनके बेटे अभय प्रताप सिंह और छोटे भाई अनूप सिंह उर्फ रिंकू सिंह की ताबड़तोड़ 15 राउंड गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने देर रात तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराया था. पप्पू सिंह भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के जिला उपाध्यक्ष थे. इसकी वजह से यह मामला किसान आंदोलन का रूप लेता नजर आ रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने हथगाम थाना प्रभारी निकेत भारद्वाज व हल्का प्रभारी उपनिरीक्षक रवींद्र सिंह को 12 अप्रैल को निलंबित कर दिया था.
प्रयागराज भी पहुंचे राकेश टिकैत : फतेहपुर आने से पहले किसान नेता राकेश टिकैत प्रयागराज भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है. फतेहपुर में हुई तीन लोगों के हत्या का विरोध जताने के लिए हम पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे हैं. तहसील स्तर पर किसानों के जमीन के साथ धांधली हो रही है. जमीन छीनने की साजिश रची जा रही है. 8 मई को एक बड़ा आंदोलन होने जा रहा है. करछना में एक किसान को जिंदा जलाने के मामले में कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह खराब है.
यह भी पढ़ें : फतेहपुर ट्रिपल मर्डर; पुलिस ने मुठभेड़ में 2 आरोपियों को घायल कर किया गिरफ्तार, किसान नेता के परिवार को गोलियों से भूना था
यह भी पढ़ें : फतेहपुर में ट्रिपल मर्डर; ट्रैक्टर सवार हमलावरों ने किसान नेता, बेटे और भाई को गोलियों से भूना