ETV Bharat / state

फतेहपुर ट्रिपल मर्डर; पुलिस ने मुठभेड़ में 2 आरोपियों को घायल कर किया गिरफ्तार, किसान नेता के परिवार को गोलियों से भूना था - FATEHPUR TRIPLE MURDER

फतेहपुर पुलिस अभी तक तिहरे हत्याकांड में 4 आरोपियों को कर चुकी है गिरफ्तार, 6 के खिलाफ पुलिस ने दर्ज कराया है मुकदमा

ETV Bharat
फतेहपुर तिहरे हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार (photo credit ; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 9, 2025 at 10:13 AM IST

Updated : April 9, 2025 at 11:14 AM IST

2 Min Read

फतेहपुर: जिले के हथगांव थाना क्षेत्र के अखरी गांव में तिहरे हत्याकांड के दो आरोपी पीयूष सिंह और सज्जन सिंह को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दोनों के पैर में गोली लगी थी. इसलिए इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह मुठभेड़ प्रेमनगर-बुधवन मार्ग पर बरकतपुर के पास हुई थी. आरोपियों के पास से तमंचे, कारतूस, कार व मोबाइल बरामद किया गया है. अब तक इस मामले में 4 आरोपी ही गिरफ्तार हो चुके है.

बता दें कि मंगलवार की सुबह अखरी गांव निवासी किसान यूनियन (टिकैत गुट) के जिला उपाध्यक्ष विनोद सिंह उर्फ पप्पू, उनके बेटे अभय और छोटे भाई अनूप सिंह बाइक से आ रहे थे. तभी ट्रैक्टर पर सवार आरोपियों ने तीनों की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी. मां रामदुलारी की आंखों के सामने उनके बेटों, पोते को गोलियों की तड़तड़ाहट से सुला दिया गया था. इस जघन्य हत्याकांड के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल था. गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया था. हालात को देखते हुए गांव में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई थी.

फतेहपुर ट्रिपल मर्डर के आरोपी गिरफ्तार, एसपी धवल जायसवाल ने दी जानकारी (video credit; ETV Bharat)

एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर गांव के ही पूर्व प्रधान मुन्नू सिंह समेत 6 आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया था. जिनकी गिरफ्तारी के लिए एडीजी के आदेश पर 10 टीमें बनाई गई थी. पुलिस खागा कोतवाली क्षेत्र के बदलुवापुर मोड़ के पास बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी कि तभी एक स्कॉर्पियो गाड़ी आती हुई दिखाई दी. जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. लेकिन, उसमें बैठे लोग ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इस दौरान सज्जन सिंह और पीयूष सिंह के पैर में गोली लग गई. आरोपियों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है. किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा. गिरफ्तार दोनों आरोपी हत्या केस में नामजद हैं.

इसे भी पढ़ें - फतेहपुर में ट्रिपल मर्डर; ट्रैक्टर सवार हमलावरों ने किसान नेता, बेटे और भाई को गोलियों से भूना - FATEHPUR NEWS

फतेहपुर: जिले के हथगांव थाना क्षेत्र के अखरी गांव में तिहरे हत्याकांड के दो आरोपी पीयूष सिंह और सज्जन सिंह को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दोनों के पैर में गोली लगी थी. इसलिए इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह मुठभेड़ प्रेमनगर-बुधवन मार्ग पर बरकतपुर के पास हुई थी. आरोपियों के पास से तमंचे, कारतूस, कार व मोबाइल बरामद किया गया है. अब तक इस मामले में 4 आरोपी ही गिरफ्तार हो चुके है.

बता दें कि मंगलवार की सुबह अखरी गांव निवासी किसान यूनियन (टिकैत गुट) के जिला उपाध्यक्ष विनोद सिंह उर्फ पप्पू, उनके बेटे अभय और छोटे भाई अनूप सिंह बाइक से आ रहे थे. तभी ट्रैक्टर पर सवार आरोपियों ने तीनों की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी. मां रामदुलारी की आंखों के सामने उनके बेटों, पोते को गोलियों की तड़तड़ाहट से सुला दिया गया था. इस जघन्य हत्याकांड के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल था. गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया था. हालात को देखते हुए गांव में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई थी.

फतेहपुर ट्रिपल मर्डर के आरोपी गिरफ्तार, एसपी धवल जायसवाल ने दी जानकारी (video credit; ETV Bharat)

एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर गांव के ही पूर्व प्रधान मुन्नू सिंह समेत 6 आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया था. जिनकी गिरफ्तारी के लिए एडीजी के आदेश पर 10 टीमें बनाई गई थी. पुलिस खागा कोतवाली क्षेत्र के बदलुवापुर मोड़ के पास बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी कि तभी एक स्कॉर्पियो गाड़ी आती हुई दिखाई दी. जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. लेकिन, उसमें बैठे लोग ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इस दौरान सज्जन सिंह और पीयूष सिंह के पैर में गोली लग गई. आरोपियों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है. किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा. गिरफ्तार दोनों आरोपी हत्या केस में नामजद हैं.

इसे भी पढ़ें - फतेहपुर में ट्रिपल मर्डर; ट्रैक्टर सवार हमलावरों ने किसान नेता, बेटे और भाई को गोलियों से भूना - FATEHPUR NEWS

Last Updated : April 9, 2025 at 11:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.