सहरसा: बिहार के सहरसा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां सलखुआ थाना क्षेत्र में कर्ज के बोझ से दबे एक 50 वर्षीय किसान ने आत्महत्या कर ली है. किसान की पहचान देवानंद पासवान के रूप में हुई है. उनका इलाज एक निजी क्लीनिक में चल रहा था, जहां बुधवार को उनकी मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.
बेटी की शादी में लिया 80 हजार का कर्ज: देवानंद पासवान मुसहरनिया वार्ड 02, गोरदह पंचायत के निवासी थे और पांच भाइयों में सबसे बड़े थे. उनकी तीन बेटियां और तीन बेटे हैं. मृतक के भतीजे विक्रम कुमार ने बताया कि डेढ़ साल पहले उनकी सबसे छोटी बेटी की शादी के लिए उनकी पत्नी ने फाइनेंस कंपनी से 80 हजार रुपये का कर्ज लिया था, जिसकी मासिक किस्त 4200 रुपये थी. तीन महीने की किस्त बकाया होने के कारण मंगलवार को फाइनेंस कंपनी का मैनेजर उनके घर पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए अपमानजनक बातें कही.
"मेरे चाचा ने बहन की शादी के लिए एक फाइनेंस कंपनी से 80 हजार लोन लिया था. जिसका किस्त वो तीन महीने से नहीं भर पा रहे थे. किस्त बकाया होने के कारण मंगलवार को फाइनेंस कंपनी का मैनेजर उनके घर आया है और गाली-गलौज करने लगा. इन सब से परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली."-विक्रम कुमार, मृतक का भतीजा
फाइनेंस कंपनी के मैनेजर पर बदसलूकी का आरोप: देवानंद पासवान के बेटे अनुज कुमार ने बताया कि उसकी छोटी बहन की शादी के लिए फाइनेंस कंपनी से 80 हजार रुपये का कर्ज लिया गया था. उसी की किस्त तीन महीने से नहीं भरी गई और फाइनेंस कंपनी का मैनेजर घर आकर गाली-गलौज करने लगा था. इन सब से परेशान होकर उसके पिता ने आत्महत्या की कोशिस की. जिसके बाद उन्हें सिमरी बख्तियारपुर स्वास्थ्य केंद्र और फिर सहरसा सदर अस्पताल ले गए, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी.
"मेरे पिता ने फाइनेंस कंपनी के मैनेजर की बातों से आहत होकर आत्महत्या कर ली है. मौं चाहता हूं किइस मामले में निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की जाए."-अनुज कुमार, मृतक का पुत्र
क्या कहती है पुलिस?: सलखुआ थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि परिजन से एक किसान के आत्महत्या करने की सूचना मिली है. आवेदन मिलने के उपरांत जांच कर कार्रवाई की जाएगी. किसान ने आत्महत्या की कोशिश की थी, जिसके बाद उन्हें सिमरी बख्तियारपुर स्वास्थ्य केंद्र और फिर सहरसा सदर अस्पताल ले जाया गया था लेकिन उनकी मौत हो गई.
"एक किसान ने आत्महत्या कर ली है. उसकी पहचान केश कुमार पासवान के बेटे देवानंद पासवान के रूप में हुई है. जो सलखुआ थाना क्षेत्र के मुसहरनिया वार्ड 02, गोरदह पंचायत का रहने वाला था. मृतक के बेटे अनुज कुमार ने निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी."-विशाल कुमार, थानाध्यक्ष, सलखुआ थाना
पढ़ें-भागलपुर में प्रेमी-प्रेमिका ने की आत्महत्या, कमरे में मिली दोनों की लाश - LOVER KILLED THEMSELVES