ETV Bharat / state

खेत में पड़ा हुआ था हाई टेंशन लाइन का तार, किसान की झुलसकर मौत, बिजली विभाग पर भड़के ग्रामीण - FARMER DEATH IN DHOLPUR

धौलपुर में करंट की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई. परिजनों और ग्रामीणों ने डिस्कॉम पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

किसान की करंट की चपेट में आने से मौत
किसान की करंट की चपेट में आने से मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : April 7, 2025 at 10:04 AM IST

2 Min Read

धौलपुर : जिले के भूरा का पुरा गांव में खेत में पड़े हाई टेंशन लाइन के तार की चपेट में आने से 40 साल के किसान की मौत हो गई है. घटना से परिजनों में मातम छा गया है. डेड बॉडी को जिला अस्पताल के मुर्दाघर रखवाया गया है. वहीं, परिजन विद्युत निगम पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया परिजनों की मौजूदगी में डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. प्रारंभिक जांच में करंट हादसे में किसान की मौत हुई है. घटना के कारणों की पुलिस जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक 40 वर्षीय किसान सुजीत पुत्र नवल सिंह घर से खेतों के लिए काम करने के लिए रवाना हुआ था. किसान पैदल खेत में चल रहा था. हाई टेंशन लाइन का तार पहले से ही खेत में टूटा हुआ पड़ा था. बिजली का तार किसान को दिखाई नहीं दिया और वो करंट की चपेट में आ गया. किसान की चीख पुकार सुनकर खेतों में काम कर रहे अन्य किसान मौके पर पहुंच गए. इसके बाद परिजन और ग्रामीण किसान को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर किसान को मृत घोषित कर दिया. परिजनों की सूचना मिलने के बाद स्थानीय कौलारी थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंच गई. पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है.

पढ़ें. नागौर में करंट से 3 की मौत, हाइटेंशन लाइन की चपेट में आए तीन बाइक सवार

डिस्कॉम के खिलाफ आक्रोश : करंट हादसे में किसान सुजीत की मौत हो जाने के बाद परिजन और ग्रामीणों में विद्युत निगम के प्रति भारी रोष देखा जा रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि जिले में आए दिन बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से हादसे हो रहे हैं. खेतों से गुजर रहे हाई टेंशन लाइन के तार बुरी तरह से जर्जर और जीर्ण हो चुके हैं. विद्युत निगम की ओर से मेंटेनेंस नहीं कराया जा रहा है, जिस वजह से ग्रामीण और किसान हादसों का शिकार हो रहे हैं.

धौलपुर : जिले के भूरा का पुरा गांव में खेत में पड़े हाई टेंशन लाइन के तार की चपेट में आने से 40 साल के किसान की मौत हो गई है. घटना से परिजनों में मातम छा गया है. डेड बॉडी को जिला अस्पताल के मुर्दाघर रखवाया गया है. वहीं, परिजन विद्युत निगम पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया परिजनों की मौजूदगी में डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. प्रारंभिक जांच में करंट हादसे में किसान की मौत हुई है. घटना के कारणों की पुलिस जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक 40 वर्षीय किसान सुजीत पुत्र नवल सिंह घर से खेतों के लिए काम करने के लिए रवाना हुआ था. किसान पैदल खेत में चल रहा था. हाई टेंशन लाइन का तार पहले से ही खेत में टूटा हुआ पड़ा था. बिजली का तार किसान को दिखाई नहीं दिया और वो करंट की चपेट में आ गया. किसान की चीख पुकार सुनकर खेतों में काम कर रहे अन्य किसान मौके पर पहुंच गए. इसके बाद परिजन और ग्रामीण किसान को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर किसान को मृत घोषित कर दिया. परिजनों की सूचना मिलने के बाद स्थानीय कौलारी थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंच गई. पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है.

पढ़ें. नागौर में करंट से 3 की मौत, हाइटेंशन लाइन की चपेट में आए तीन बाइक सवार

डिस्कॉम के खिलाफ आक्रोश : करंट हादसे में किसान सुजीत की मौत हो जाने के बाद परिजन और ग्रामीणों में विद्युत निगम के प्रति भारी रोष देखा जा रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि जिले में आए दिन बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से हादसे हो रहे हैं. खेतों से गुजर रहे हाई टेंशन लाइन के तार बुरी तरह से जर्जर और जीर्ण हो चुके हैं. विद्युत निगम की ओर से मेंटेनेंस नहीं कराया जा रहा है, जिस वजह से ग्रामीण और किसान हादसों का शिकार हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.