बूंदी: निकटवर्ती मांट्टूडा गांव में सोमवार दोपहर को खेत में लगी डीपी के करंट से एक किसान और चरवाहे की मौत हो गई. घटना की सूचना पर ग्रामीण और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया. कांग्रेस नेताओं ने इस हादसे के लिए विद्युत वितरण निगम को जिम्मेदार बताया है.
सदर थाना प्रभारी रमेश आर्य ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या दोनों की करंट लगने से मौत की बात सामने आई है. दोनों के शव मोर्चरी में रखवाए गए हैं. मामले की जांच की जा रही है. घटना की सूचना पर कांग्रेस नेता सत्येश शर्मा, कांग्रेस शहर अध्यक्ष शैलेश सोनी और पूर्व सरपंच महेंद्र शर्मा अस्पताल पहुंचे और घटना पर दुख जताते हुए इसके लिए विद्युत वितरण निगम को जिम्मेदार बताया. मांट्टूडा पंचायत के उप सरपंच विजय साहू ने बताया कि घटना दोपहर 1 बजे की है. गांव के किसान रामदेव माली पुत्र गणेश लाल और रामभरोस पुत्र चौथमल सिंह की इस हादसे में मौत हुई है. उन्होंने बताया कि जैसे ही घटना की सूचना पर वे मौके पर पहुंचे तो बिजली के खंभे के पास दोनों अचेत अवस्था में पड़े थे. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों की करंट लगने से मौत हो गई है.
पढ़ें: धौलपुर में हाईटेंशन लाइन का तार टूटा, करंट से किशोर की मौत
मृतक रामदेव माली के पुत्र शंभु लाल ने बताया कि उसके पिता ने गांव में खेत किराए पर ले रखा था. उस पर खेती करते थे. सोमवार को जब वह खाना लेकर खेत पर पहुंचा तो उसके पिता रामदेव और चरवाहा रामभरोस सिंह खेत पर डीपी के नीचे अचेत अवस्था में पड़े थे. उन्होंने अन्य ग्रामीणों को घटना की सूचना देकर बुलाया. ग्रामीणों ने विद्युत वितरण निगम को सूचना दी और बिजली सप्लाई बंद करवाई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाए.
दूसरे मृतक रामभरोस सिंह के पुत्र मनोज सिंह ने बताया कि उसके पिता गांव में जानवरों को चराने का काम करते थे. सोमवार दोपहर को रामदेव माली के पुत्र शंभु लाल ने उसे फोन कर बताया कि उसके पिता खेत पर अचेत अवस्था में पड़े हैं. सूचना पर पहुंचा तो वहां उसके पिता रामभरोस और रामदेव माली दोनों डीपी के नीचे अचेत अवस्था में पड़े थे. मनोज ने अंदेशा जताया कि उसके पिता की मौत भी रामदेव माली को बचाने के प्रयास में करंट लगने से मौत हुई है.
यह भी पढ़ें: चाकूस में करंट से बालक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने थाना के सामने लगाया जाम