फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में 8 से 22 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है. जिले के अतिरिक्त एसडीएम साहिल गुप्ता ने योजनाओं की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए. इस बैठक में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पोषण अभियान तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई. बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे.
लिंगानुपात सुधारीकरण का प्रयास: बैठक के दौरान एडीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कम लिंगानुपात वाले क्षेत्रों में ज्यादा जागरूकता बढ़ाई जाए. साथ ही आशा वर्कर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका निभाने के लिए कहा गया, ताकि गर्भवती महिलाओं का सही समय पर सरकारी रिकॉर्ड में पंजीकरण हो और डिलीवरी के बाद तक उनकी निगरानी सुनिश्चित की जा सके. उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी और आशा वर्कर, गर्भवती महिलाओं के डाटा को समय पर दर्ज करें और यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी महिला रजिस्ट्रेशन से वंचित न रहे.
पोषण पखवाड़ा का होगा आयोजन: इसके अलावा, उन्होंने बताया कि पोषण अभियान के तहत 8 अप्रैल 2025 से 22 अप्रैल 2025 तक पोषण पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा. जिसमें आयुष विभाग, शिक्षा विभाग और चिकित्सा विभाग की अहम भूमिका होगी. मुख्यालय द्वारा भेजे गए गतिविधि-वार, कैलेंडर को सभी संबंधित विभागों के साथ साझा किया गया है और निर्धारित समय पर सभी गतिविधियों को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.
मेडिकल ऑफिसर्स को किया जाएगा सम्मानित: वहीं, एडीसी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि जिले में होने वाली डिलीवरी और रजिस्टर्ड एमटीपी (गर्भपात) सेंटरों पर होने वाले मामलों का नियमित रूप से विश्लेषण किया जाए. यदि किसी प्रकार की गड़बड़ी सामने आती है, तो कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि जिले में लिंगानुपात में सुधार लाना हमारा प्राथमिक उद्देश्य है और इसके लिए सख्त निगरानी जरूरी है. उन्होंने यह भी कहा कि जिन पीएचसी सेंटरों पर मेडिकल ऑफिसर्स ने सराहनीय कार्य किया है, उन्हें प्रोत्साहित किया जाए और सम्मानित भी किया जाए. ताकि वे भविष्य में भी पूरे जोश और समर्पण के साथ और भी कार्य करें.
समय पर लाभ पहुंचाने के दिए निर्देश: प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की समीक्षा के दौरान एडीसी ने आशा वर्कर, एएनएम, अध्यापकों और आंगनबाड़ी वर्करों की अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत सभी लाभार्थियों के बैंक खाते खोलने और उन्हें समय पर लाभ पहुंचाने के लिए लीड बैंक और डाकघर को आवश्यक कदम उठाने के भी निर्देश दिए गए हैं.
बाल विवाह रोकथाम के लिए प्रयास: इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के साथ-साथ मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता योजना का लाभ महिलाओं तक पहुंचाया जाए. उन्होंने बाल विवाह की रोकथाम के लिए अक्षय तृतीया के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए, ताकि शहर में किसी भी नाबालिग का विवाह न हो सके.
ये भी पढ़ें: पंचकूला में मुख्यमंत्री ने अटल पार्क और अटल चौक का किया शिलान्यास, सेक्टर-1 में बनेगा भव्य अटल पार्क
ये भी पढ़ें: "अब वक्फ बिल से बिचौलियों की दुकानें होगी बंद", चरखी दादरी में बोले सांसद धर्मबीर सिंह