ETV Bharat / state

UPSC की तैयारी करने वाले छात्र करते थे साइबर फ्रॉड, फरीदाबाद पुलिस ने दिल्ली से 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार - UPSC ASPIRANT ARRESTED IN DELHI

फरीदाबाद पुलिस ने साइबर फ्रॉड के आरोप में UPSC की तैयारी करने वाले 3 राज्यों के युवाओं को दिल्ली से गिरफ्तार किया है.

3 youths preparing for UPSC arrested on charges of cyber fraud
साइबर फ्रॉड के आरोप में UPSC की तैयारी करने वाले 3 युवक गिरफ्तार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : March 26, 2025 at 9:20 PM IST

2 Min Read

फरीदाबादः आज के तकनीकी दौर में टेक्नोलॉजी के सदुपयोग के साथ-साथ दुरुपयोग भी किया जा रहा है. दुरुपयोग की बात करें तो साइबर ठग तकनीक का गलत उपयोग कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. अब PM किसान सम्मान निधि के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. फरीदाबाद साइबर थाना सेंट्रल की पुलिस ने UPSC की तैयारी करने वाले 3 युवकों को ओल्ड राजेन्द्र नगर दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवक उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के रहने वाले हैं. तीनों आरोपी PM किसान सम्मान निधि के नाम पर फेक APK फाइल भेज कर फ्रॉड करते थे.

यूपी-बिहार और झारखंड के हैं गिरफ्तार आरोपीः पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने साइबर फ्रॉड के केस में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी विकास उतर प्रदेश का रहने वाला है. आरोपी कौशल बिहार का निवासी है और आरोपी मधुसूदन झारखंड का रहने वाला है. सभी आरोपियों को ओल्ड राजेन्द्र नगर दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है.

3 दिन के पुलिस रिमांड पर तीनों आरोपीः पूछताछ में सामने आया कि तीनों आरोपी ओल्ड राजेन्द्र नगर दिल्ली में UPSC की तैयारी कर रहे थे. मामले के एक आरोपी खाता धारक जूडो कोच बंशीलाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. आरोपी विकास ने जूडो कोच बंशीलाल का खाता लेकर मधुसूदन और कौशल को दिया था. इन दोनों ने खाते को आगे ठगों को दे दिया था. पूछताछ के लिए आरोपियों को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

APK फाइल से मोबाइल हैक कर 2 लाख की निकासीः पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि साइबर थाना सेन्ट्रल में श्याम कालोनी पार्ट-2, फरीदाबाद में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके मोबाइल नंबर पर एक “PM किसान" के नाम से APK फाइल का लिंक आया. जब उसने उस पर क्लिक किया तो उसके फोन ने काम करना बंद कर दिया. जब उसका फोन चला और उसने चेक किया तो उसे पता चला कि उसके मोबाइल को हैक कर खाते से 2,000,00 रुपए निकाले जा चुके थे. पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना सेंट्रल में मामला दर्ज किया गया. जांच के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की गई.

ये भी पढ़ेंः

हरियाणा में बैठकर कनाडा में ठगी, माइक्रोसॉफ्ट कस्टमर सपोर्ट के नाम पर लगाते थे चूना, UP के 7 युवक-युवती समेत 13 अरेस्ट - MICROSOFT CUSTOMER SUPPORT SCAM

फरीदाबादः आज के तकनीकी दौर में टेक्नोलॉजी के सदुपयोग के साथ-साथ दुरुपयोग भी किया जा रहा है. दुरुपयोग की बात करें तो साइबर ठग तकनीक का गलत उपयोग कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. अब PM किसान सम्मान निधि के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. फरीदाबाद साइबर थाना सेंट्रल की पुलिस ने UPSC की तैयारी करने वाले 3 युवकों को ओल्ड राजेन्द्र नगर दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवक उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के रहने वाले हैं. तीनों आरोपी PM किसान सम्मान निधि के नाम पर फेक APK फाइल भेज कर फ्रॉड करते थे.

यूपी-बिहार और झारखंड के हैं गिरफ्तार आरोपीः पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने साइबर फ्रॉड के केस में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी विकास उतर प्रदेश का रहने वाला है. आरोपी कौशल बिहार का निवासी है और आरोपी मधुसूदन झारखंड का रहने वाला है. सभी आरोपियों को ओल्ड राजेन्द्र नगर दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है.

3 दिन के पुलिस रिमांड पर तीनों आरोपीः पूछताछ में सामने आया कि तीनों आरोपी ओल्ड राजेन्द्र नगर दिल्ली में UPSC की तैयारी कर रहे थे. मामले के एक आरोपी खाता धारक जूडो कोच बंशीलाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. आरोपी विकास ने जूडो कोच बंशीलाल का खाता लेकर मधुसूदन और कौशल को दिया था. इन दोनों ने खाते को आगे ठगों को दे दिया था. पूछताछ के लिए आरोपियों को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

APK फाइल से मोबाइल हैक कर 2 लाख की निकासीः पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि साइबर थाना सेन्ट्रल में श्याम कालोनी पार्ट-2, फरीदाबाद में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके मोबाइल नंबर पर एक “PM किसान" के नाम से APK फाइल का लिंक आया. जब उसने उस पर क्लिक किया तो उसके फोन ने काम करना बंद कर दिया. जब उसका फोन चला और उसने चेक किया तो उसे पता चला कि उसके मोबाइल को हैक कर खाते से 2,000,00 रुपए निकाले जा चुके थे. पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना सेंट्रल में मामला दर्ज किया गया. जांच के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की गई.

ये भी पढ़ेंः

हरियाणा में बैठकर कनाडा में ठगी, माइक्रोसॉफ्ट कस्टमर सपोर्ट के नाम पर लगाते थे चूना, UP के 7 युवक-युवती समेत 13 अरेस्ट - MICROSOFT CUSTOMER SUPPORT SCAM

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.