ETV Bharat / state

बल्लभगढ़ में सामुदायिक भवन का विधायक ने किया उद्घाटन,अधूरे कार्यों को भी जल्द पूरा करने का वादा - COMMUNITY HALL IN BALLABHGARH

फरीदाबाद विधायक मूलचंद शर्मा ने अपने क्षेत्र में एक करोड़ की लागत से बने सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया.

community hall in Ballabhgarh
सामुदायिक भवन का उद्घाटन करते फरीदाबाद विधायक मूलचंद शर्मा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : March 30, 2025 at 10:28 PM IST

1 Min Read

फरीदाबादः हरियाणा सरकार में पूर्व मंत्री और वर्तमान में फरीदाबाद से विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ में एक करोड़ की लागत से तैयार सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक पंडित मूलचंद शर्मा ने स्थानीय वासियों को भरोसा दिलाया है कि बल्लभगढ़ शहर की साफ-सफाई व्यवस्था के साथ-साथ विधानसभा क्षेत्र को सुंदर बनाने के लिए अधूरे कार्यों को भी जल्द पूरा किया जाएगा.

विधायक ने विकास कार्यों का दिया लेखा-जोखाः कॉलोनी वासियों को संबोधित करते हुए विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ के विकास को लेकर उन्होंने हमेशा हरियाणा सरकार से बड़े-बड़े प्रोजेक्ट मंजूर कराए हैं. उन्होंने कहा कि एलिवेटेड पुल के साथ-साथ सोहना फ्लाईओवर को डबल करना, मुजेसर अंडरपास निर्माण की मंजूरी के साथ-साथ विधानसभा के लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने के लिए हमेशा पूरी लगन के साथ कार्य किया है.

सामुदायिक भवन का उद्घाटन (Etv Bharat)
समस्याओं का समाधान में मदद करेंगे पार्षदः विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि अब उनके साथ पार्षदों की छोटी सरकार भी बनकर तैयार है जो अपने-अपने वार्डों में साफ सफाई व्यवस्था और अन्य समस्याओं का समाधान करने में मदद करेगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए सख्त कदम उठा रही है. सार्वजनिक स्थानों पर सामुदायिक भवनों में नशा कर आमजनों को परेशान करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी.

ये भी पढ़ेंः

सिरसा में कैबिनेट मंत्री के कार्यक्रम में हंगामा, आयोजकों और युवकों में झड़प, कई देर तक चला हाईवोल्टेज ड्रामा - MINISTER PROGRAM RUCKUS IN SIRSA

फरीदाबादः हरियाणा सरकार में पूर्व मंत्री और वर्तमान में फरीदाबाद से विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ में एक करोड़ की लागत से तैयार सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक पंडित मूलचंद शर्मा ने स्थानीय वासियों को भरोसा दिलाया है कि बल्लभगढ़ शहर की साफ-सफाई व्यवस्था के साथ-साथ विधानसभा क्षेत्र को सुंदर बनाने के लिए अधूरे कार्यों को भी जल्द पूरा किया जाएगा.

विधायक ने विकास कार्यों का दिया लेखा-जोखाः कॉलोनी वासियों को संबोधित करते हुए विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ के विकास को लेकर उन्होंने हमेशा हरियाणा सरकार से बड़े-बड़े प्रोजेक्ट मंजूर कराए हैं. उन्होंने कहा कि एलिवेटेड पुल के साथ-साथ सोहना फ्लाईओवर को डबल करना, मुजेसर अंडरपास निर्माण की मंजूरी के साथ-साथ विधानसभा के लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने के लिए हमेशा पूरी लगन के साथ कार्य किया है.

सामुदायिक भवन का उद्घाटन (Etv Bharat)
समस्याओं का समाधान में मदद करेंगे पार्षदः विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि अब उनके साथ पार्षदों की छोटी सरकार भी बनकर तैयार है जो अपने-अपने वार्डों में साफ सफाई व्यवस्था और अन्य समस्याओं का समाधान करने में मदद करेगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए सख्त कदम उठा रही है. सार्वजनिक स्थानों पर सामुदायिक भवनों में नशा कर आमजनों को परेशान करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी.

ये भी पढ़ेंः

सिरसा में कैबिनेट मंत्री के कार्यक्रम में हंगामा, आयोजकों और युवकों में झड़प, कई देर तक चला हाईवोल्टेज ड्रामा - MINISTER PROGRAM RUCKUS IN SIRSA

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.