फरीदाबादः हरियाणा सरकार में पूर्व मंत्री और वर्तमान में फरीदाबाद से विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ में एक करोड़ की लागत से तैयार सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक पंडित मूलचंद शर्मा ने स्थानीय वासियों को भरोसा दिलाया है कि बल्लभगढ़ शहर की साफ-सफाई व्यवस्था के साथ-साथ विधानसभा क्षेत्र को सुंदर बनाने के लिए अधूरे कार्यों को भी जल्द पूरा किया जाएगा.
विधायक ने विकास कार्यों का दिया लेखा-जोखाः कॉलोनी वासियों को संबोधित करते हुए विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ के विकास को लेकर उन्होंने हमेशा हरियाणा सरकार से बड़े-बड़े प्रोजेक्ट मंजूर कराए हैं. उन्होंने कहा कि एलिवेटेड पुल के साथ-साथ सोहना फ्लाईओवर को डबल करना, मुजेसर अंडरपास निर्माण की मंजूरी के साथ-साथ विधानसभा के लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने के लिए हमेशा पूरी लगन के साथ कार्य किया है.