ETV Bharat / state

फरीदाबाद जीएसटी भवन में सीबीआई की रेड से मचा हड़कंप, हिरासत में तीन अफसर - FARIDABAD GST OFFICE CBI RAIDS

फरीदाबाद के जीएसटी भवन में मंगलवार को सीबीआई टीम ने छापेमारी की. इस दौरान टीम ने कई अधिकारियों से पूछताछ की.

faridabad gst office cbi raids For corruption case
फरीदाबाद जीएसटी भवन में रेड (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : June 4, 2025 at 12:20 PM IST

2 Min Read

फरीदाबाद: फरीदाबाद के चार नंबर स्थित जीएसटी भवन में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब सीबीआई दिल्ली की एक टीम ने करीब 11:30 बजे अचानक वहां पहुंचकर छापेमारी की. सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई एक बड़े धोखाधड़ी के मामले में की गई, जिसमें जीएसटी विभाग से जुड़े एक कर्मचारी की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है.

कई अफसरों से पूछताछ: जानकारी के मुताबिक एसजीएम नगर निवासी आकाश नाम के कर्मचारी के खिलाफ कोर्ट से सर्च वारंट जारी हुआ था, जिसके बाद सीबीआई की टीम छानबीन के लिए पहुंची. टीम में 4 से 5 अधिकारी शामिल थे. उन्होंने सबसे पहले वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की. फिर मामले की जांच कर रहे अफसर को एक अलग कमरे में बुलाकर करीब तीन घंटे तक पूछताछ की.

जीएसटी भवन में सीबीआई की रेड (ETV Bharat)

तीन अफसर हिरासत में: पूछताछ के दौरान सीबीआई ने अपने साथ लाए दस्तावेजों को अफसर के सामने रखकर उनसे मिलान करवाया और संबंधित रिकॉर्ड को लेकर जानकारी ली. इस दौरान सीजीएसटी के अन्य अधिकारी भी स्थिति पर नजर बनाए हुए थे, लेकिन किसी ने भी इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया. सीबीआई टीम देर रात करीब 10:00 बजे तक कार्यालय में मौजूद रही. टीम ने कई आवश्यक दस्तावेज जब्त किए. इसके बाद टीम वहां से रवाना हुई. बताया ये भी जा रहा है कि भगत इंस्पेक्टर, तनोज यादव, ललित (कंप्यूटर ऑपरेटर) कस्टडी में लिए गए, जबकि संजीव मौके से फरार हुआ.

ये भी पढ़ें: जींद में एनआईए की बड़ी कार्रवाई: जिम संचालक के घर छापेमारी, संदिग्ध बैंक लेनदेन की जांच

ये भी पढ़ें: भारत ब्रांड घोटाले में नरवाना के कारोबारी निशाने पर, ईडी ने 16 से ज्यादा ठिकानों पर मारा छापा, रिकॉर्ड खंगाले

फरीदाबाद: फरीदाबाद के चार नंबर स्थित जीएसटी भवन में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब सीबीआई दिल्ली की एक टीम ने करीब 11:30 बजे अचानक वहां पहुंचकर छापेमारी की. सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई एक बड़े धोखाधड़ी के मामले में की गई, जिसमें जीएसटी विभाग से जुड़े एक कर्मचारी की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है.

कई अफसरों से पूछताछ: जानकारी के मुताबिक एसजीएम नगर निवासी आकाश नाम के कर्मचारी के खिलाफ कोर्ट से सर्च वारंट जारी हुआ था, जिसके बाद सीबीआई की टीम छानबीन के लिए पहुंची. टीम में 4 से 5 अधिकारी शामिल थे. उन्होंने सबसे पहले वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की. फिर मामले की जांच कर रहे अफसर को एक अलग कमरे में बुलाकर करीब तीन घंटे तक पूछताछ की.

जीएसटी भवन में सीबीआई की रेड (ETV Bharat)

तीन अफसर हिरासत में: पूछताछ के दौरान सीबीआई ने अपने साथ लाए दस्तावेजों को अफसर के सामने रखकर उनसे मिलान करवाया और संबंधित रिकॉर्ड को लेकर जानकारी ली. इस दौरान सीजीएसटी के अन्य अधिकारी भी स्थिति पर नजर बनाए हुए थे, लेकिन किसी ने भी इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया. सीबीआई टीम देर रात करीब 10:00 बजे तक कार्यालय में मौजूद रही. टीम ने कई आवश्यक दस्तावेज जब्त किए. इसके बाद टीम वहां से रवाना हुई. बताया ये भी जा रहा है कि भगत इंस्पेक्टर, तनोज यादव, ललित (कंप्यूटर ऑपरेटर) कस्टडी में लिए गए, जबकि संजीव मौके से फरार हुआ.

ये भी पढ़ें: जींद में एनआईए की बड़ी कार्रवाई: जिम संचालक के घर छापेमारी, संदिग्ध बैंक लेनदेन की जांच

ये भी पढ़ें: भारत ब्रांड घोटाले में नरवाना के कारोबारी निशाने पर, ईडी ने 16 से ज्यादा ठिकानों पर मारा छापा, रिकॉर्ड खंगाले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.