ETV Bharat / state

अवैध प्लॉटिंग करने वालों की अब खैर नहीं, फरीदाबाद में 5 एकड़ में फैले अवैध निर्माण पर चला पीला पंजा - FARIDABAD DTP DEPARTMENT

फरीदाबाद डीटीपी विभाग ने सीकरी में 5 एकड़ की अवैध प्लाटिंग पर तोड़फोड़ कर भूमाफियाओं पर सख्त कार्रवाई की.

Faridabad DTP department
5 एकड़ अवैध कॉलोनी पर चला पीला पंजा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 26, 2025 at 5:24 PM IST

2 Min Read

फरीदाबाद: फरीदाबाद में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ जिला नगर एवं ग्राम योजनाकार (डीटीपी) विभाग की सख्ती लगातार जारी है. शहर में अवैध रूप से प्लॉट काटकर बेचने वाले बिल्डरों के खिलाफ प्रशासन ने मोर्चा खोल दिया है. डीटीपी विभाग ने अवैध प्लाटिंग पर नकेल कसने के लिए पूरी तैयारी कर ली है और अब आए दिन किसी न किसी क्षेत्र में विभाग का पीला पंजा कार्रवाई करता नजर आ रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को सीकरी क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

सीकरी में 5 एकड़ पर चला पीला पंजा

डीटीपी विभाग की टीम ने सीकरी में लगभग 5 से 6 एकड़ जमीन पर की जा रही अवैध इंडस्ट्रियल प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया. यह प्लाटिंग बिना किसी अनुमति और वैधानिक प्रक्रिया के की जा रही थी. एटीपी सचिन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवैध प्लाटिंग में संलिप्त डीलरों के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी ताकि आगे से कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति के इस तरह की गतिविधियों में शामिल न हो.

लोगों को चेतावनी और अपील

उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि वे अवैध प्लाटिंग करने वालों के बहकावे में न आएं. ऐसे प्लॉट कानूनन अवैध होते हैं और उन पर किसी भी समय तोड़फोड़ की कार्रवाई की जा सकती है. इससे न केवल आर्थिक नुकसान होता है, बल्कि कानूनी झंझटों का भी सामना करना पड़ सकता है. एटीपी ने कहा कि लोग अपनी मेहनत की कमाई सोच-समझकर निवेश करें और केवल वैध व प्रमाणित प्रोजेक्ट्स में ही प्लॉट खरीदें.

इसे भी पढ़ें- हिसार में हरियाणा रोडवेज की बस पलटी, मच गई चीख-पुकार, छात्र की मौत, 4 घायल

फरीदाबाद: फरीदाबाद में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ जिला नगर एवं ग्राम योजनाकार (डीटीपी) विभाग की सख्ती लगातार जारी है. शहर में अवैध रूप से प्लॉट काटकर बेचने वाले बिल्डरों के खिलाफ प्रशासन ने मोर्चा खोल दिया है. डीटीपी विभाग ने अवैध प्लाटिंग पर नकेल कसने के लिए पूरी तैयारी कर ली है और अब आए दिन किसी न किसी क्षेत्र में विभाग का पीला पंजा कार्रवाई करता नजर आ रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को सीकरी क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

सीकरी में 5 एकड़ पर चला पीला पंजा

डीटीपी विभाग की टीम ने सीकरी में लगभग 5 से 6 एकड़ जमीन पर की जा रही अवैध इंडस्ट्रियल प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया. यह प्लाटिंग बिना किसी अनुमति और वैधानिक प्रक्रिया के की जा रही थी. एटीपी सचिन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवैध प्लाटिंग में संलिप्त डीलरों के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी ताकि आगे से कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति के इस तरह की गतिविधियों में शामिल न हो.

लोगों को चेतावनी और अपील

उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि वे अवैध प्लाटिंग करने वालों के बहकावे में न आएं. ऐसे प्लॉट कानूनन अवैध होते हैं और उन पर किसी भी समय तोड़फोड़ की कार्रवाई की जा सकती है. इससे न केवल आर्थिक नुकसान होता है, बल्कि कानूनी झंझटों का भी सामना करना पड़ सकता है. एटीपी ने कहा कि लोग अपनी मेहनत की कमाई सोच-समझकर निवेश करें और केवल वैध व प्रमाणित प्रोजेक्ट्स में ही प्लॉट खरीदें.

इसे भी पढ़ें- हिसार में हरियाणा रोडवेज की बस पलटी, मच गई चीख-पुकार, छात्र की मौत, 4 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.