ETV Bharat / state

फरीदाबाद में यहां सीखिए प्रोफेशनल बॉक्सिंग, मेडलों की बारिश के साथ युवाओं को मिल रही सरकारी नौकरी - FARIDABAD BOXING ACADEMY

फरीदाबाद में एकमात्र बॉक्सिंग एकेडमी ऐसी है जहां पर प्रोफेशनल बॉक्सिंग सिखाई जाती है. यहां के कई बॉक्सर देश के लिए मेडल ला चुके हैं.

Faridabad Boxing Academy is teaching professional boxing Youth are getting government jobs along with a shower of medals
फरीदाबाद में सीखिए प्रोफेशनल बॉक्सिंग (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : April 5, 2025 at 10:20 PM IST

6 Min Read

फरीदाबाद : एक कहावत है कि पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब, खेलोगे-कूदोगे तो होगे खराब, लेकिन हरियाणा के मामले में ये कहावत फिट नहीं बैठती क्योंकि यहां के युवा खेलों के जरिए ना सिर्फ मेडल ला रहे हैं बल्कि सरकारी नौकरियों में भी जा रहे हैं. ऐसे ही एक खेल बॉक्सिंग की बात करें तो इसमें आजकल युवाओं का खासा रुझान देखने को मिल रहा है.

फरीदाबाद में बॉक्सिंग अकादमी : हरियाणा में कई जिले ऐसे हैं जहां पर बॉक्सिंग सिखाई जाती है लेकिन अगर बात फरीदाबाद जिले की करें तो यहां एकमात्र बॉक्सिंग अकेडमी ऐसी है, जहां पर प्रोफेशनल बॉक्सिंग सिखाई जाती है. इस खेल नर्सरी में कई ऐसे बॉक्सर है, जिन्होंने अपना नाम देश और विदेश में रौशन किया है और इंडिया को गोल्ड दिलवाया है. ऐसे में यहां छोटे बच्चों से लेकर युवा वर्ग तक सभी आकर बॉक्सिंग के गुर सीखते हैं. लड़कों के साथ-साथ यहां लड़कियां भी बॉक्सिंग सीख रही है.

फरीदाबाद की बॉक्सिंग अकेडमी में ईटीवी भारत (Etv Bharat)

राजीव गोदारा सिखा रहे बॉक्सिंग : बॉक्सिंग अकेडमी में बच्चों को बॉक्सिंग सिखाने वाले कोच डॉ. राजीव गोदारा खुद इंटरनेशनल बॉक्सर रह चुके हैं जिनकी देख रेख में खेल नर्सरी चल रही है और बॉक्सिंग सिखाई जा रही है. ऐसे में ये खेल नर्सरी इसलिए भी विशेष तौर पर सबसे अलग है क्योंकि यहां पर प्रोफेशनल बॉक्सिंग सिखाई जाती है. प्रोफेशनल बॉक्सिंग इंडिया में काफी कम जगहों पर ही सिखाई जाती है लेकिन फरीदाबाद में भी अब खिलाड़ी प्रोफेशनल बॉक्सिंग सीख रहे हैं.

Faridabad Boxing Academy is teaching professional boxing Youth are getting government jobs along with a shower of medals
ईटीवी भारत से बात करती महिला बॉक्सर (Etv Bharat)

विजेंदर सिंह भी आते हैं : बॉक्सर विजेंदर सिंह, जय भगवान के अलावा कई ऐसे बॉक्सिंग स्टार हैं जो जब भी दिल्ली एनसीआर में आते हैं तो वे इसी खेल नर्सरी में आकर प्रैक्टिस करते हैं. हाल ही में कई ऐसे स्टूडेंट्स भी हैं जिन्होंने इंटरनेशनल, नेशनल और स्टेट लेवल पर पदक हासिल करके इस खेल नर्सरी का मान बढ़ाया है. यहीं से निकले हुए कई बॉक्सर है जो अब देश सेवा में जुटे हैं जिनमें ओलंपियन एवं अर्जुन अवॉर्डी बॉक्सर जय भगवान मौजूदा समय में हरियाणा पुलिस में डीएसपी है. इसके अलावा ओलंपियन एवं अर्जुन अवॉर्डी बॉक्सर दिनेश सांगवान भी डीएसपी के पद पर पुलिस में सेवा दे रहे हैं. इसके अलावा भी कई ऐसे बॉक्सर है जिनमें से कोई स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट में डिप्टी डायरेक्टर है तो कोई अन्य पदों पर है. कोई रेलवे में है तो कोई इनकम टैक्स विभाग में, कोई इंडियन आर्मी में है तो कोई सीआईएसफ में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Faridabad Boxing Academy is teaching professional boxing Youth are getting government jobs along with a shower of medals
एकेडमी में महिला बॉक्सर (Etv Bharat)

प्रोफेशनल बॉक्सिंग सिखाई जाती है : ईटीवी भारत से बातचीत में कोच डॉ. राजीव गोदारा बताते हैं कि जैसे क्रिकेट को लोग लाइक करते हैं, इसी तरह से अब बॉक्सिंग को भी पसंद करने लगे हैं. यही वजह है की बॉक्सिंग के खिलाड़ी देश-विदेश में जाकर अपने देश का नाम रोशन कर रहे हैं. बात की जाए इस खेल नर्सरी की तो यहां पर बच्चों से लेकर बड़े युवाओं को बॉक्सिंग के गुर सिखाए जाते हैं. इसके अलावा यहां पर प्रोफेशनल बॉक्सिंग भी सिखाई जाती है. इसके लिए यहां पर अलग से दो कोच की नियुक्ति भी की गई है जो सुबह शाम बच्चों को ट्रेनिंग देते हैं. सबसे बड़ी बात यहां पर बच्चों से कोई चार्ज नहीं लिया जाता है. यहां के बच्चे देश-विदेश में नाम रौशन भी कर रहे हैं और खेल के साथ-साथ खिलाड़ी अपना करियर भी बना रहे हैं.

Faridabad Boxing Academy is teaching professional boxing Youth are getting government jobs along with a shower of medals
बॉक्सिंग रिंग में प्रैक्टिस (Etv Bharat)

विदेश से ला चुके कई मेडल : वहीं अकादमी में प्रैक्टिस कर रहे सूरज ने बताया कि मैं खुद एक बॉक्सर हूं और स्पोर्ट्स कोटे से ही मैं इंडियन आर्मी में पिछले 7 साल से सेवाएं दे रहा हूं. फिलहाल आने वाले कॉम्पिटिशन को लेकर प्रैक्टिस कर रहा हूं. यही से मैंने बॉक्सिंग की शुरुआत की थी और कोच डॉक्टर राजीव गोदारा के नेतृत्व में ही मैंने बॉक्सिंग सीखी है. वहीं प्रैक्टिस कर रहे बॉक्सर हर्ष गहलोत ने बताया कि मैं यहीं से बॉक्सिंग सीख रहा हूं. इस दौरान मैंने नेशनल और इंटरनेशनल खेला है जिसमें मेडल भी जीता है. इसके अलावा बॉक्सर माही ने बताया कि मैंने अपनी बॉक्सिंग करियर की शुरुआत यहीं से की थी और अभी भी बॉक्सिंग सीख रही हूं. इस दौरान 2022 में जॉर्डन में हुए एशियाई मुक्केबाज़ी चैंपियनशिप में खेलने गई थी जिसमें मैंने सिल्वर मेडल जीता और 2024 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लिया जिसमें ब्रॉन्ज मेडल जीता.

Faridabad Boxing Academy is teaching professional boxing Youth are getting government jobs along with a shower of medals
बॉक्सिंग सीखते युवा (Etv Bharat)

पहले द्रोणाचार्य बॉक्सिंग अकादमी था नाम : बच्चों को ट्रेनिंग दे रहे कोच सुदीप ने बताया कि यहां पर छोटे-छोटे बच्चे भी पूरी एफर्ट के साथ बॉक्सिंग सीख रहे हैं और उन्हें बॉक्सिंग सीखने में मजा भी आ रहा है क्योंकि बच्चा पूरी एफर्ट के साथ मेहनत कर रहा है और बॉक्सिंग सीख रहा है. आपको बता दें ये बॉक्सिंग एकेडमी पहले द्रोणाचार्य बॉक्सिंग अकादमी के नाम से चलाया जा रहा था. लेकिन जब से सरकार ने पहल की और सरकारी नर्सरी का आयोजन किया तब से इस अकादमी को खेल नर्सरी कहा जाता है. पिछले कई वर्षों से इंटरनेशनल बॉक्सर रहे डॉक्टर राजीव गोदारा के नेतृत्व में बॉक्सिंग सिखाया जा रहा है और यही वजह है कि यहां से कई नेशनल इंटरनेशनल बॉक्सर निकले हैं जिन्होंने देश को कई गोल्ड मेडल दिलवाया है.

Faridabad Boxing Academy is teaching professional boxing has brought many medals for the country
फरीदाबाद की बॉक्सिंग अकेडमी (Etv Bharat)
Faridabad Boxing Academy is teaching professional boxing Youth are getting government jobs along with a shower of medals
मेडल जीतते हैं, नौकरी मिलती है (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : चंडीगढ़ की स्केटिंग गर्ल भांगड़ा ऑन SKATES कर मचा रही धमाल, Youtube से सीखकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकी बेमिसाल

ये भी पढ़ें : हरियाणा में 7000 कुल्हड़ों से बना डाली छत, अब चिलचिलाती गर्मी जाइए भूल, घर ऐसे रहेगा ठंडा-ठंडा कूल-कूल

ये भी पढ़ें : हिसार के भाईयों का कमाल, कश्मीर की केसर कमरे में उगाकर हो गए मालामाल

ये भी पढ़ें : मधुमक्खी के ज़हर से बन सकते हैं करोड़पति!, रातों-रात आप ऐसे हो जाएंगे मालामाल

फरीदाबाद : एक कहावत है कि पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब, खेलोगे-कूदोगे तो होगे खराब, लेकिन हरियाणा के मामले में ये कहावत फिट नहीं बैठती क्योंकि यहां के युवा खेलों के जरिए ना सिर्फ मेडल ला रहे हैं बल्कि सरकारी नौकरियों में भी जा रहे हैं. ऐसे ही एक खेल बॉक्सिंग की बात करें तो इसमें आजकल युवाओं का खासा रुझान देखने को मिल रहा है.

फरीदाबाद में बॉक्सिंग अकादमी : हरियाणा में कई जिले ऐसे हैं जहां पर बॉक्सिंग सिखाई जाती है लेकिन अगर बात फरीदाबाद जिले की करें तो यहां एकमात्र बॉक्सिंग अकेडमी ऐसी है, जहां पर प्रोफेशनल बॉक्सिंग सिखाई जाती है. इस खेल नर्सरी में कई ऐसे बॉक्सर है, जिन्होंने अपना नाम देश और विदेश में रौशन किया है और इंडिया को गोल्ड दिलवाया है. ऐसे में यहां छोटे बच्चों से लेकर युवा वर्ग तक सभी आकर बॉक्सिंग के गुर सीखते हैं. लड़कों के साथ-साथ यहां लड़कियां भी बॉक्सिंग सीख रही है.

फरीदाबाद की बॉक्सिंग अकेडमी में ईटीवी भारत (Etv Bharat)

राजीव गोदारा सिखा रहे बॉक्सिंग : बॉक्सिंग अकेडमी में बच्चों को बॉक्सिंग सिखाने वाले कोच डॉ. राजीव गोदारा खुद इंटरनेशनल बॉक्सर रह चुके हैं जिनकी देख रेख में खेल नर्सरी चल रही है और बॉक्सिंग सिखाई जा रही है. ऐसे में ये खेल नर्सरी इसलिए भी विशेष तौर पर सबसे अलग है क्योंकि यहां पर प्रोफेशनल बॉक्सिंग सिखाई जाती है. प्रोफेशनल बॉक्सिंग इंडिया में काफी कम जगहों पर ही सिखाई जाती है लेकिन फरीदाबाद में भी अब खिलाड़ी प्रोफेशनल बॉक्सिंग सीख रहे हैं.

Faridabad Boxing Academy is teaching professional boxing Youth are getting government jobs along with a shower of medals
ईटीवी भारत से बात करती महिला बॉक्सर (Etv Bharat)

विजेंदर सिंह भी आते हैं : बॉक्सर विजेंदर सिंह, जय भगवान के अलावा कई ऐसे बॉक्सिंग स्टार हैं जो जब भी दिल्ली एनसीआर में आते हैं तो वे इसी खेल नर्सरी में आकर प्रैक्टिस करते हैं. हाल ही में कई ऐसे स्टूडेंट्स भी हैं जिन्होंने इंटरनेशनल, नेशनल और स्टेट लेवल पर पदक हासिल करके इस खेल नर्सरी का मान बढ़ाया है. यहीं से निकले हुए कई बॉक्सर है जो अब देश सेवा में जुटे हैं जिनमें ओलंपियन एवं अर्जुन अवॉर्डी बॉक्सर जय भगवान मौजूदा समय में हरियाणा पुलिस में डीएसपी है. इसके अलावा ओलंपियन एवं अर्जुन अवॉर्डी बॉक्सर दिनेश सांगवान भी डीएसपी के पद पर पुलिस में सेवा दे रहे हैं. इसके अलावा भी कई ऐसे बॉक्सर है जिनमें से कोई स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट में डिप्टी डायरेक्टर है तो कोई अन्य पदों पर है. कोई रेलवे में है तो कोई इनकम टैक्स विभाग में, कोई इंडियन आर्मी में है तो कोई सीआईएसफ में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Faridabad Boxing Academy is teaching professional boxing Youth are getting government jobs along with a shower of medals
एकेडमी में महिला बॉक्सर (Etv Bharat)

प्रोफेशनल बॉक्सिंग सिखाई जाती है : ईटीवी भारत से बातचीत में कोच डॉ. राजीव गोदारा बताते हैं कि जैसे क्रिकेट को लोग लाइक करते हैं, इसी तरह से अब बॉक्सिंग को भी पसंद करने लगे हैं. यही वजह है की बॉक्सिंग के खिलाड़ी देश-विदेश में जाकर अपने देश का नाम रोशन कर रहे हैं. बात की जाए इस खेल नर्सरी की तो यहां पर बच्चों से लेकर बड़े युवाओं को बॉक्सिंग के गुर सिखाए जाते हैं. इसके अलावा यहां पर प्रोफेशनल बॉक्सिंग भी सिखाई जाती है. इसके लिए यहां पर अलग से दो कोच की नियुक्ति भी की गई है जो सुबह शाम बच्चों को ट्रेनिंग देते हैं. सबसे बड़ी बात यहां पर बच्चों से कोई चार्ज नहीं लिया जाता है. यहां के बच्चे देश-विदेश में नाम रौशन भी कर रहे हैं और खेल के साथ-साथ खिलाड़ी अपना करियर भी बना रहे हैं.

Faridabad Boxing Academy is teaching professional boxing Youth are getting government jobs along with a shower of medals
बॉक्सिंग रिंग में प्रैक्टिस (Etv Bharat)

विदेश से ला चुके कई मेडल : वहीं अकादमी में प्रैक्टिस कर रहे सूरज ने बताया कि मैं खुद एक बॉक्सर हूं और स्पोर्ट्स कोटे से ही मैं इंडियन आर्मी में पिछले 7 साल से सेवाएं दे रहा हूं. फिलहाल आने वाले कॉम्पिटिशन को लेकर प्रैक्टिस कर रहा हूं. यही से मैंने बॉक्सिंग की शुरुआत की थी और कोच डॉक्टर राजीव गोदारा के नेतृत्व में ही मैंने बॉक्सिंग सीखी है. वहीं प्रैक्टिस कर रहे बॉक्सर हर्ष गहलोत ने बताया कि मैं यहीं से बॉक्सिंग सीख रहा हूं. इस दौरान मैंने नेशनल और इंटरनेशनल खेला है जिसमें मेडल भी जीता है. इसके अलावा बॉक्सर माही ने बताया कि मैंने अपनी बॉक्सिंग करियर की शुरुआत यहीं से की थी और अभी भी बॉक्सिंग सीख रही हूं. इस दौरान 2022 में जॉर्डन में हुए एशियाई मुक्केबाज़ी चैंपियनशिप में खेलने गई थी जिसमें मैंने सिल्वर मेडल जीता और 2024 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लिया जिसमें ब्रॉन्ज मेडल जीता.

Faridabad Boxing Academy is teaching professional boxing Youth are getting government jobs along with a shower of medals
बॉक्सिंग सीखते युवा (Etv Bharat)

पहले द्रोणाचार्य बॉक्सिंग अकादमी था नाम : बच्चों को ट्रेनिंग दे रहे कोच सुदीप ने बताया कि यहां पर छोटे-छोटे बच्चे भी पूरी एफर्ट के साथ बॉक्सिंग सीख रहे हैं और उन्हें बॉक्सिंग सीखने में मजा भी आ रहा है क्योंकि बच्चा पूरी एफर्ट के साथ मेहनत कर रहा है और बॉक्सिंग सीख रहा है. आपको बता दें ये बॉक्सिंग एकेडमी पहले द्रोणाचार्य बॉक्सिंग अकादमी के नाम से चलाया जा रहा था. लेकिन जब से सरकार ने पहल की और सरकारी नर्सरी का आयोजन किया तब से इस अकादमी को खेल नर्सरी कहा जाता है. पिछले कई वर्षों से इंटरनेशनल बॉक्सर रहे डॉक्टर राजीव गोदारा के नेतृत्व में बॉक्सिंग सिखाया जा रहा है और यही वजह है कि यहां से कई नेशनल इंटरनेशनल बॉक्सर निकले हैं जिन्होंने देश को कई गोल्ड मेडल दिलवाया है.

Faridabad Boxing Academy is teaching professional boxing has brought many medals for the country
फरीदाबाद की बॉक्सिंग अकेडमी (Etv Bharat)
Faridabad Boxing Academy is teaching professional boxing Youth are getting government jobs along with a shower of medals
मेडल जीतते हैं, नौकरी मिलती है (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : चंडीगढ़ की स्केटिंग गर्ल भांगड़ा ऑन SKATES कर मचा रही धमाल, Youtube से सीखकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकी बेमिसाल

ये भी पढ़ें : हरियाणा में 7000 कुल्हड़ों से बना डाली छत, अब चिलचिलाती गर्मी जाइए भूल, घर ऐसे रहेगा ठंडा-ठंडा कूल-कूल

ये भी पढ़ें : हिसार के भाईयों का कमाल, कश्मीर की केसर कमरे में उगाकर हो गए मालामाल

ये भी पढ़ें : मधुमक्खी के ज़हर से बन सकते हैं करोड़पति!, रातों-रात आप ऐसे हो जाएंगे मालामाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.