फरीदाबाद: फरीदाबाद में बेटी से मिलने आए माता पिता को दामाद और उसके परिजनों ने बेरहमी से पीट कर लहूलुहान कर दिया. बचाव के लिए पहुंची बेटी को भी सभी ने मिलकर पीटा. घायल अवस्था में सभी थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने पहले घायलों का मेडिकल कराया. मामले में पुलिस मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.
ये है पूरा मामला: ये पूरा मामला फरीदाबाद के संजय कॉलोनी चौकी की है. गांव गोच्छी में बेटी से मिलने आए उसके मां-बाप को उसके दामाद ने अपने भांजो और बहनों के साथ मिलकर लाठी डंडे और पेचकस से बुरी तरह पीटा. इस बीच अपने माता-पिता का बचाव करने पहुंची बेटी को भी सभी ने जमकर पीटा. पीट-पीट कर घरवालों ने तीनों को लहुलुहान कर दिया. इसके बाद सभी घायलों ने थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल घायलों का उपचार जारी है.
क्या कहते हैं पीड़ित: इस पूरे मामले में पीड़ित बुजुर्ग ने कहा, "पिछले 2 सालों से मेरी बेटी मायके में ही अपने दो बच्चों के साथ रह रही थी. 22 दिन पहले ही मेरी बेटी अपने ससुराल आई थी. हम दोनों पति-पत्नी अपनी बेटी का हाल-चाल जानने के लिए बेटी के घर पहुंचे थे. इस दौरान मेरे दामाद, उसका भांजा और घर के लगभग अन्य 6 सदस्यों ने लाठी-डंडों से हम पर हमला कर दिया.
थाने में दर्ज की शिकायत: वहीं, पीड़ित बेटी ने बताया, " मेरे मां-पिता मेरा हाल-चाल जानने के लिए आए थे. आते ही उन पर मेरे पति समेत अन्य घर वालों ने हमला कर दिया. जब मैं उन्हें छुड़ाने के लिए बीच में आई तो मुझे भी बुरी तरह पीटा. पीड़िता ने आगे बताया कि हमने अपनी शिकायत पुलिस को दे दी है.
"पिछले 2 साल से मेरी बेटी मायके में रह रही थी. हम खुद काफी गरीब हैं. बेटी के दो बच्चे हैं. उनको पालने में हम असर्मथ हैं. इससे पहले भी कई बार हमारे साथ मारपीट हो चुकी है. तब भी हमने शिकायत की थी. हालांकि कोई कार्रवाई अब तक नहीं हो पाई है. हम इंसाफ चाहते हैं." -पीड़ित बुजुर्ग
मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई: इस पूरे मामले में संजय कॉलोनी चौकी के इंचार्ज कमल सिंह ने कहा, "हमारे पास दामाद और उनके परिजनों द्वारा बुजुर्गों और उनकी बेटी के साथ मारपीट करने की शिकायत आई है. मामले में सभी घायलों का मेडिकल करवाया गया है. जैसे ही मेडिकल की रिपोर्ट आएगी. आगे की कार्रवाई की जाएगी."
ये भी पढ़ें:रेवाड़ी में घर में घुसकर फौजी के पिता की हत्या, 5 गिरफ्तार, पुरानी रंजिश का है मामला