ETV Bharat / state

फरीदाबाद में कंट्रोलरूम से जुड़ेगी निजी एंबुलेस सर्विस, 112 पर कॉल करते ही मिलेगी सुविधा - FARIDABAD AMBULANCE SERVICE

फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए सराहनीय पहल शुरू की गई है. अब मरीजों को तुरंत एंबुलेंस मिलेगी.

Faridabad Ambulance Service
Faridabad Ambulance Service (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 26, 2025 at 2:24 PM IST

3 Min Read

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मरीजों के लिए एक अनूठी पहल शुरू की गई है. दरअसल, अब मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए निजी अस्पतालों के एंबुलेंस को पुलिस कंट्रोल रूम सिस्टम से जोड़ा जाएगा. स्वास्थ्य विभाग ने इसको लेकर तैयारी भी पूरी कर ली है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत इन सभी एंबुलेंस को पुलिस कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा. फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग की मौजूदा समय में 21 एंबुलेंस राष्ट्रीय स्वयं सहायता समूह के अंतर्गत जिले में अलग-अलग जगह चल रही है.

मरीज को तुरंत मिलेगी एंबुलेंस सुविधा: वहीं, अब निजी अस्पतालों की 24 एंबुलेंस को इस मुहिम से जोड़ा जा रहा है. इसको जीपीएस सिस्टम से लिंक किया जाएगा. ताकि एंबुलेंस सेवा में सुधार हो और मरीजों को बेहतर सुविधा मिलेगी. इसके अंतर्गत अगर आपातकालीन स्थिति में मरीज डायल 112 नंबर पर कॉल करेगा, तो वह कॉल पुलिस कंट्रोल रूम से कनेक्ट हो जाएगा. पुलिस कंट्रोल रूम पंचकूला से लोकेशन ट्रैक कर सबसे करीबी एंबुलेंस के मरीज को तुरंत उपलब्ध करवा दिया जाएगा. मौजूदा समय की बात करें तो स्वास्थ्य विभाग के पास स्टाफ की कमी है.

स्वास्थ्य विभाग का सराहनीय कदम: विभाग के पास सिर्फ 21 एंबुलेंस है, जिसमें से 56 ड्राइवर को मंजूरी मिली है. लेकिन इसे भी केवल 33 चालक ही ड्यूटी पर है. बाकी पोस्ट अभी भी खाली पड़ी है. जिसकी वजह से या तो चालक समय पर नहीं पहुंच पाता है या फिर कम चालक होने की वजह से दूसरे मरीज को लाने और ले जाने में व्यस्त रहते हैं. इन्हीं सबसे निजात पाने के लिए अब एक सराहनीय कदम स्वास्थ्य विभाग द्वारा उठाए जा रहे हैं.

प्रणाली में जोड़ी जाएगी 24 एंबुलेंस: स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमओ डॉक्टर एमपी सिंह ने बताया कि इस पहल के अंतर्गत 24 एंबुलेंस को इस प्रणाली से जोड़ा जाएगा. जिससे सड़क दुर्घटना के मरीज और आपातकालीन स्थिति में किसी मरीज को बेहतर इलाज मिल सके. इस नई व्यवस्था से लोगों को न सिर्फ जल्दी एंबुलेंस की सेवा मिलेगी. बल्कि उन्हें बेहतर इलाज भी मिल सकेगा. बता दें डायल 112 में सिर्फ क्राइम को लेकर आपातकालीन स्थिति में पुलिस को फोन किया जाता है. लेकिन अब आप स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के लिए भी डायल 112 पर कॉल कर एंबुलेंस मंगवा सकेंगे.

ये भी पढ़ें: अंबाला में सड़क हादसा, सड़क किनारे खड़े 5 लोगों को टाटा ऐस ने मारी टक्कर, एक महिला की मौत

ये भी पढ़ें: आंधी में उड़ गया कारोबार, मलबे में दबी 3000 जानें, तेज तूफान में टूटा पोल्ट्री फार्म

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मरीजों के लिए एक अनूठी पहल शुरू की गई है. दरअसल, अब मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए निजी अस्पतालों के एंबुलेंस को पुलिस कंट्रोल रूम सिस्टम से जोड़ा जाएगा. स्वास्थ्य विभाग ने इसको लेकर तैयारी भी पूरी कर ली है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत इन सभी एंबुलेंस को पुलिस कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा. फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग की मौजूदा समय में 21 एंबुलेंस राष्ट्रीय स्वयं सहायता समूह के अंतर्गत जिले में अलग-अलग जगह चल रही है.

मरीज को तुरंत मिलेगी एंबुलेंस सुविधा: वहीं, अब निजी अस्पतालों की 24 एंबुलेंस को इस मुहिम से जोड़ा जा रहा है. इसको जीपीएस सिस्टम से लिंक किया जाएगा. ताकि एंबुलेंस सेवा में सुधार हो और मरीजों को बेहतर सुविधा मिलेगी. इसके अंतर्गत अगर आपातकालीन स्थिति में मरीज डायल 112 नंबर पर कॉल करेगा, तो वह कॉल पुलिस कंट्रोल रूम से कनेक्ट हो जाएगा. पुलिस कंट्रोल रूम पंचकूला से लोकेशन ट्रैक कर सबसे करीबी एंबुलेंस के मरीज को तुरंत उपलब्ध करवा दिया जाएगा. मौजूदा समय की बात करें तो स्वास्थ्य विभाग के पास स्टाफ की कमी है.

स्वास्थ्य विभाग का सराहनीय कदम: विभाग के पास सिर्फ 21 एंबुलेंस है, जिसमें से 56 ड्राइवर को मंजूरी मिली है. लेकिन इसे भी केवल 33 चालक ही ड्यूटी पर है. बाकी पोस्ट अभी भी खाली पड़ी है. जिसकी वजह से या तो चालक समय पर नहीं पहुंच पाता है या फिर कम चालक होने की वजह से दूसरे मरीज को लाने और ले जाने में व्यस्त रहते हैं. इन्हीं सबसे निजात पाने के लिए अब एक सराहनीय कदम स्वास्थ्य विभाग द्वारा उठाए जा रहे हैं.

प्रणाली में जोड़ी जाएगी 24 एंबुलेंस: स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमओ डॉक्टर एमपी सिंह ने बताया कि इस पहल के अंतर्गत 24 एंबुलेंस को इस प्रणाली से जोड़ा जाएगा. जिससे सड़क दुर्घटना के मरीज और आपातकालीन स्थिति में किसी मरीज को बेहतर इलाज मिल सके. इस नई व्यवस्था से लोगों को न सिर्फ जल्दी एंबुलेंस की सेवा मिलेगी. बल्कि उन्हें बेहतर इलाज भी मिल सकेगा. बता दें डायल 112 में सिर्फ क्राइम को लेकर आपातकालीन स्थिति में पुलिस को फोन किया जाता है. लेकिन अब आप स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के लिए भी डायल 112 पर कॉल कर एंबुलेंस मंगवा सकेंगे.

ये भी पढ़ें: अंबाला में सड़क हादसा, सड़क किनारे खड़े 5 लोगों को टाटा ऐस ने मारी टक्कर, एक महिला की मौत

ये भी पढ़ें: आंधी में उड़ गया कारोबार, मलबे में दबी 3000 जानें, तेज तूफान में टूटा पोल्ट्री फार्म

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.