ETV Bharat / state

आज होगा IPL 2025 का फाइनल, लोगों में खासा क्रेज, जानिए क्या बोले क्रिकेट फैन्स - IPL 2025 FINAL

आईपीएल 2025 का फाइनल आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच होगा. दोनों टीमें मैच जीतकर पहली बार चैंपियन बनना चाहेंगी

आज होगा किंग्स पंजाब और आरसीबी के बीच फाइनल
आज होगा किंग्स पंजाब और आरसीबी के बीच फाइनल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : June 3, 2025 at 4:01 PM IST

2 Min Read

शिमला: आईपीएल 2025 का फाइनल आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच होगा. दोनों टीमें पहली बार खिताब जीतने की कोशिश करेंगी. फैन्स इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आरसीबी चौथी बार फाइनल में पहुंची है तो वहीं, पंजाब किंग्स दूसरी बार फाइनल में हैं. दोनों ही टीमें अपना पहला खिताब जीतने की पूरी कोशिश करेंगी. फाइनल को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह है.

शिमला में भी लोगों में मैच को लेकर काफी क्रेज देखा जा रहा है. दोनों ही टीमों के फैन्स अपनी अपनी टीमों के लिए दुआ कर रहे हैं. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा. दोनों टीमों ने अब तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है. ऐसे में जो भी आज खेले जाने वाले इस महामुकाबले में बाजी मारेगी, वो मेडन आईपीएल खिताब अपने नाम करेगी. दोनों टीमों ने मौजूदा सीजन में शानदार खेल का प्रदर्शन किया है इसलिए दोनों टीमों के बीच आज एक रोमांचक खिताबी मुकाबला होने की उम्मीद है.

आज होगा किंग्स पंजाब और आरसीबी के बीच फाइनल (ETV Bharat)

आरसीबी का चौथा फाइनल

पिछले मैच में मुंबई इंडियन को हराने वाली पंजाब के लिए आरसीबी को हराना इतना आसान नहीं होगा. पिछले एलमिनेटर में आरसीबी ने पंजाब को रौंदा था, लेकिन पंजाब ने पिछले मैच में पांच बार की चैंपियन मुंबई को हराकर फाइनल में जगह बनाई है ऐसे में पंजाब की टीम भी पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेगी. बेंगलुरु की टीम तीन बार आईपीएल के फाइनल तक पहुंच चुकी है. पहली बार आरसीबी 2009 में IPL फाइनल में पहुंची थी, तब टीम को डेक्कन चार्जर्स ने 6 रनों से हराया था. इसके बाद बेंगलुरु की टीम 2011 में भी फाइनल में पहुंची, लेकिन इस बार चेन्नई सुपर किंग्स ने आरसीबी की 58 रनों से हराया. 2016 में भी आरसीबी टीम फाइनल में पहुंची थी, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद से 8 रनों से हार गई थी.

पंजाब को 11 साल पहले केकेआर से मिली थी हार

वहीं, 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) फाइनल में पहुंची थी. फाइनल में पंजाब को केकेआर के हाथों तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. अब देखना है कि कौन सी टीम आईपीएल चैंपियन बनने का अपना सपना पूरा कर पाती है.

ये भी पढ़ें: लाहौल स्पीति में हाई एल्टीट्यूड पर डॉक्टर की मौत, चौकाने वाली है मौत की वजह

शिमला: आईपीएल 2025 का फाइनल आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच होगा. दोनों टीमें पहली बार खिताब जीतने की कोशिश करेंगी. फैन्स इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आरसीबी चौथी बार फाइनल में पहुंची है तो वहीं, पंजाब किंग्स दूसरी बार फाइनल में हैं. दोनों ही टीमें अपना पहला खिताब जीतने की पूरी कोशिश करेंगी. फाइनल को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह है.

शिमला में भी लोगों में मैच को लेकर काफी क्रेज देखा जा रहा है. दोनों ही टीमों के फैन्स अपनी अपनी टीमों के लिए दुआ कर रहे हैं. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा. दोनों टीमों ने अब तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है. ऐसे में जो भी आज खेले जाने वाले इस महामुकाबले में बाजी मारेगी, वो मेडन आईपीएल खिताब अपने नाम करेगी. दोनों टीमों ने मौजूदा सीजन में शानदार खेल का प्रदर्शन किया है इसलिए दोनों टीमों के बीच आज एक रोमांचक खिताबी मुकाबला होने की उम्मीद है.

आज होगा किंग्स पंजाब और आरसीबी के बीच फाइनल (ETV Bharat)

आरसीबी का चौथा फाइनल

पिछले मैच में मुंबई इंडियन को हराने वाली पंजाब के लिए आरसीबी को हराना इतना आसान नहीं होगा. पिछले एलमिनेटर में आरसीबी ने पंजाब को रौंदा था, लेकिन पंजाब ने पिछले मैच में पांच बार की चैंपियन मुंबई को हराकर फाइनल में जगह बनाई है ऐसे में पंजाब की टीम भी पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेगी. बेंगलुरु की टीम तीन बार आईपीएल के फाइनल तक पहुंच चुकी है. पहली बार आरसीबी 2009 में IPL फाइनल में पहुंची थी, तब टीम को डेक्कन चार्जर्स ने 6 रनों से हराया था. इसके बाद बेंगलुरु की टीम 2011 में भी फाइनल में पहुंची, लेकिन इस बार चेन्नई सुपर किंग्स ने आरसीबी की 58 रनों से हराया. 2016 में भी आरसीबी टीम फाइनल में पहुंची थी, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद से 8 रनों से हार गई थी.

पंजाब को 11 साल पहले केकेआर से मिली थी हार

वहीं, 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) फाइनल में पहुंची थी. फाइनल में पंजाब को केकेआर के हाथों तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. अब देखना है कि कौन सी टीम आईपीएल चैंपियन बनने का अपना सपना पूरा कर पाती है.

ये भी पढ़ें: लाहौल स्पीति में हाई एल्टीट्यूड पर डॉक्टर की मौत, चौकाने वाली है मौत की वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.