गया: बिहार के गया में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक पूरा हंसता खेलता परिवार खत्म हो गया. जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में बीती देर रात को एक स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराकर तालाब में गिर गई. इस घटना में पति-पत्नी और दो बेटों की मौत हो गई है. एक पूरा परिवार ही समाप्त हो गया.
सड़क हादसे में पूरे परिवार की मौत: बताया जा रहा है कि इस हादसे में ड्राइवर की जान बच गई है. पूरा परिवार बिहार शरीफ से श्राद्ध कर्म में भाग लेकर अपने घर गया के खिजर सराय थाना अंतर्गत शाहबाजपुर गांव को लौट रहा था. इसी दौरान गया के वजीरगंज थाना अंतर्गत दक्षिन गांव फोरलेन बाईपास के पास स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराते हुए तालाब में जा गिरी.
ड्राइवर की गलती ने ली जान!: जानकारी के अनुसार शशि कुमार उनकी पत्नी रिंकी देवी और दो बेटे सुमित और बालकृष्ण की मौत इस हादसे में हो गई है. पेशे से किसान रहे शशि कुमार का छोटा खुशहाल परिवार था, जो अब नहीं रहा. इस घटना की जानकारी मिलते ही खिजरसराय के शहबाजपुर में रहने वाले शशि के परिजनों के बीच कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. यह घटना बीती रात की है. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आई थी और इसके बाद स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई.

ड्राइवर की बची जान: इस संबंध में वजीरगंज थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि बीती देर रात एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है. यह सभी एक ही परिवार के थे. मृतकों की पहचान शशि कुमार 43 वर्ष, उनकी पत्नी रिंकी देवी 40 वर्ष, पुत्र सुमित आनंद 17 वर्ष, दूसरा पुत्र बालकृष्ण 5 वर्ष शामिल हैं.
"परिवार बिहार शरीफ से श्राद्ध कर्म में भाग लेकर अपने घर गया के खिजर सराय थाना अंतर्गत शाहबाजपुर गांव को लौट रहा था. इसी दौरान ड्राइवर को झपकी लगने से स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई. घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है." -वेंकटेश्वर ओझा, थानाध्यक्ष वजीरगंज
ये भी पढ़ें:
बिहार में भीषण सड़क हादसा, 4 बाराती की मौत, 20 से 25 घायल
बेगूसराय में स्कूल वैन में ट्रक ने मारी टक्कर, 18 बच्चे घायल.. तीन की हालत नाजुक
बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा, कार और ऑटो में टक्कर, दिल्ली से लौट रहे 5 मजदूरों की मौत