ETV Bharat / state

स्टेशन पर वेंडर काम करते-करते बन गया फर्जी TET, अलीगढ़ स्टेशन पर यात्रियों से वसूली करते हुए गिरफ्तार - ALIGARH NEWS

आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ा, ग्रामीण यात्रियों को बनाता था निशाना

Etv Bharat
अलीगढ़ स्टेशन पर फर्जी टीईटी गिरफ्तार. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : June 7, 2025 at 10:04 PM IST

2 Min Read

अलीगढ़ : रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की टिकट जांच के नाम पर ठगी करने वाले एक फर्जी टीटीई को आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ है. आरोपी खुद को टिकट निरीक्षक (TTE) बताकर यात्रियों की चेकिंग करता था और बिना टिकट या टिकट में कमी बताकर उनसे जुर्माना वसूलता था. आरोपी के पास से 13 टिकट और 3500 रुपये नकद बरामद हुए हैं, जो उसने यात्रियों से ठगी कर वसूले थे.

जानकारी के मुताबिक, अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर शनिवार को आरपीएफ और जीआरपी की टीम गश्त कर रही थी. तभी एक युवक TTE की वर्दी में गोमती एक्सप्रेस में चेकिंग करता दिखा. उसकी हरकतें संदिग्ध लगीं, क्योंकि न तो उसे पहले कभी स्टेशन पर देखा गया था. टीम ने तुरंत उसे रोका और पूछताछ की. पहले तो उसने खुद को टीटीई बताया, लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसकी सच्चाई सामने आ गई. युवक ने कबूल किया कि वह रेलवे में कार्यरत नहीं है और केवल वर्दी पहनकर फर्जी चेकिंग करता है.

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका नाम देवेंद्र कुमार है और वर्तमान में गाजियाबाद में रहता है. मूल रूप से सहारनपुर के थाना सदर क्षेत्र के नेहरू नगर दुर्गापुरी कॉलोनी का रहने वाला है. आरोपी ने बताया कि पहले वह स्टेशन पर वेंडर का काम करता था, लेकिन कुछ समय से टीटीई की वर्दी पहनकर गरीब, कम पढ़े-लिखे और ग्रामीण यात्रियों को निशाना बनाकर उनसे जुर्माना वसूलता है.

जीआरपी प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पता किया जा रहा है कि आरोपी कितने समय से ठगी कर रहा था और कहीं कोई और सहयोगी भी इस गिरोह में शामिल तो नहीं है. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि केवल अधिकृत रेलवे स्टाफ को ही टिकट दिखाएं और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तुरंत आरपीएफ या जीआरपी को दें.

इसे भी पढ़ें-फेसबुक पर फ्रेंडशिप कर पहले लोगों को फंसाते, फिर करते थे ब्लैकमेल-लूट; अलीगढ़ में हनी ट्रैप गैंग चलाने वाले पति-पत्नी समेत तीन गिरफ्तार

अलीगढ़ : रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की टिकट जांच के नाम पर ठगी करने वाले एक फर्जी टीटीई को आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ है. आरोपी खुद को टिकट निरीक्षक (TTE) बताकर यात्रियों की चेकिंग करता था और बिना टिकट या टिकट में कमी बताकर उनसे जुर्माना वसूलता था. आरोपी के पास से 13 टिकट और 3500 रुपये नकद बरामद हुए हैं, जो उसने यात्रियों से ठगी कर वसूले थे.

जानकारी के मुताबिक, अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर शनिवार को आरपीएफ और जीआरपी की टीम गश्त कर रही थी. तभी एक युवक TTE की वर्दी में गोमती एक्सप्रेस में चेकिंग करता दिखा. उसकी हरकतें संदिग्ध लगीं, क्योंकि न तो उसे पहले कभी स्टेशन पर देखा गया था. टीम ने तुरंत उसे रोका और पूछताछ की. पहले तो उसने खुद को टीटीई बताया, लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसकी सच्चाई सामने आ गई. युवक ने कबूल किया कि वह रेलवे में कार्यरत नहीं है और केवल वर्दी पहनकर फर्जी चेकिंग करता है.

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका नाम देवेंद्र कुमार है और वर्तमान में गाजियाबाद में रहता है. मूल रूप से सहारनपुर के थाना सदर क्षेत्र के नेहरू नगर दुर्गापुरी कॉलोनी का रहने वाला है. आरोपी ने बताया कि पहले वह स्टेशन पर वेंडर का काम करता था, लेकिन कुछ समय से टीटीई की वर्दी पहनकर गरीब, कम पढ़े-लिखे और ग्रामीण यात्रियों को निशाना बनाकर उनसे जुर्माना वसूलता है.

जीआरपी प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पता किया जा रहा है कि आरोपी कितने समय से ठगी कर रहा था और कहीं कोई और सहयोगी भी इस गिरोह में शामिल तो नहीं है. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि केवल अधिकृत रेलवे स्टाफ को ही टिकट दिखाएं और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तुरंत आरपीएफ या जीआरपी को दें.

इसे भी पढ़ें-फेसबुक पर फ्रेंडशिप कर पहले लोगों को फंसाते, फिर करते थे ब्लैकमेल-लूट; अलीगढ़ में हनी ट्रैप गैंग चलाने वाले पति-पत्नी समेत तीन गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.