ETV Bharat / state

उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, नकली शराब बनाने का फैक्ट्री का उद्भेदन - ILEGAL LIQUOR FACTORY

हजारीबाग में नकली शराब बनाने का फैक्ट्री का भंडाफोड़ उत्पाद विभाग ने किया है.

Fake ilegal liquor factory exposed in Hazaribag
उत्पाद विभाग के पदाधिकारी समेत अन्य (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 11, 2025 at 5:27 PM IST

2 Min Read

हजारीबागः जिला उत्पाद विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. सहायक उत्पाद आयुक्त शिव प्रसाद साहू के नेतृत्व में दारू थाना क्षेत्र के कनजीया नामक स्थान पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये की अवैध शराब जब्त की है. गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में लगभग 50 से 60 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद हुई है. हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

कुछ दिनों पहले ही दारू थाना क्षेत्र में लाखों रुपये की अवैध शराब बरामद हुई थी. उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त शिव कुमार साहू ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उसी समूह के लोगों ने फिर से अवैध शराब का भंडारण किया है. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत 50 से 60 लाख रुपये है. हालांकि, शराब भंडारण करने वाले लोग मौके से फरार हो गए. उत्पाद विभाग उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहा है. वह भी जानकारी मिल रही है कि अवैध रूप से दारू बनाने का फैक्ट्री का भी संचालन किया जा रहा था.

हजारीबाग में नकली शराब बनाने का फैक्ट्री का भंडाफोड़ (ETV Bharat)

उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त शिव कुमार साहू ने बताया कि इस मामले में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ विभाग का अभियान जारी रहेगा और इस तरह के मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी. समय रहते भले ही प्रशासन की कार्रवाई हुई है लेकिन इस घटना ने एक बार फिर हजारीबाग जिला में अवैध शराब के कारोबार की पोल खोल दी है.

Fake liquor factory exposed in Hazaribag
अवैध निर्माण की सामग्री जब्त (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में 35 लाख की शराब जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें- रांची में अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें- कौन है शराब माफिया बंसत गुप्ता ? कई राज्यों में फैला है अवैध शराब का कारोबार, तस्कर ग्रामीणों को देते है लालच

हजारीबागः जिला उत्पाद विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. सहायक उत्पाद आयुक्त शिव प्रसाद साहू के नेतृत्व में दारू थाना क्षेत्र के कनजीया नामक स्थान पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये की अवैध शराब जब्त की है. गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में लगभग 50 से 60 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद हुई है. हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

कुछ दिनों पहले ही दारू थाना क्षेत्र में लाखों रुपये की अवैध शराब बरामद हुई थी. उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त शिव कुमार साहू ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उसी समूह के लोगों ने फिर से अवैध शराब का भंडारण किया है. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत 50 से 60 लाख रुपये है. हालांकि, शराब भंडारण करने वाले लोग मौके से फरार हो गए. उत्पाद विभाग उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहा है. वह भी जानकारी मिल रही है कि अवैध रूप से दारू बनाने का फैक्ट्री का भी संचालन किया जा रहा था.

हजारीबाग में नकली शराब बनाने का फैक्ट्री का भंडाफोड़ (ETV Bharat)

उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त शिव कुमार साहू ने बताया कि इस मामले में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ विभाग का अभियान जारी रहेगा और इस तरह के मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी. समय रहते भले ही प्रशासन की कार्रवाई हुई है लेकिन इस घटना ने एक बार फिर हजारीबाग जिला में अवैध शराब के कारोबार की पोल खोल दी है.

Fake liquor factory exposed in Hazaribag
अवैध निर्माण की सामग्री जब्त (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में 35 लाख की शराब जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें- रांची में अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें- कौन है शराब माफिया बंसत गुप्ता ? कई राज्यों में फैला है अवैध शराब का कारोबार, तस्कर ग्रामीणों को देते है लालच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.