बांका: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने सोमवार को वीडियो कॉल से स्कूलों की जांच की. जांच में गड़बड़ी मिलने के बाद जिले में शिक्षकों की निगरानी बढ़ा दी गई है. सोमवार को मॉर्निंग स्कूल के पहले ही दिन बड़ी संख्या में शिक्षकों पर कार्रवाई हुई. बांका जिले के 2208 सरकारी स्कूलों में से 469 शिक्षक तय समय 6:30 बजे की बजाय 7 बजे के बाद स्कूल पहुंच थे.
24 घंटे के अंदर जवाब दें शिक्षक: जिला शिक्षा पदाधिकारी कुंदन कुमार ने सभी 469 शिक्षकों से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है. सभी को स्कूल समय के बाद डीईओ कार्यालय पहुंचकर देरी का कारण बताना होगा. बेलहर और बांका के बीईओ ने भी इन शिक्षकों से अलग-अलग जवाब मांगा है. जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर वेतन कटौती सहित अन्य कार्रवाई की जाएगी.
166 ने नहीं बनाई हाजिरी: सोमवार को 166 शिक्षक ऐसे भी मिले, जिन्होंने ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर ऑनलाइन हाजिरी नहीं बनाई. विभाग ने इन्हें भी चिह्नित किया है. देर शाम तक इनकी हाजिरी पोर्टल पर सिंक नहीं दिखी थी. सुबह तक संख्या में कुछ कमी आ सकती है, अंतिम डाटा मिलने के बाद इन पर भी कार्रवाई होगी.

इन शिक्षकों को दो महीने से नहीं मिला वेतन: इधर हाजीपुर में विशिष्ट शारीरिक शिक्षा शिक्षक दो माह से वेतन नहीं मिलने से परेशान हैं. इन शिक्षकों ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को आवेदन देकर शीघ्र वेतन भुगतान की मांग की है. आवेदन में बताया गया कि सक्षमता 01 उत्तीर्ण शिक्षकों ने 1 जनवरी 2025 से 7 जनवरी 2025 के बीच योगदान दिया था. तकनीकी योगदान के बाद सभी का नंबर भी जारी हो चुका है. दो महीने बीतने के बाद भी वैशाली जिले के किसी भी शिक्षक को एचआरएमएस और वेतन भुगतान नहीं हुआ है.
बता दें कि इससे पहले भी शिक्षक वेतन के लिए आवेदन दे चुके हैं. 25 मार्च को शिक्षा विभाग के सचिव ने भी सक्षमता 01 उत्तीर्ण शिक्षकों का वेतन जल्द देने का आदेश दिया था. हालांकि अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
पढ़ें-बिहार में फर्जी TET सर्टिफिकेट पर नौकरी कर रहे सात शिक्षक चढ़े निगरानी के हत्थे, सभी पर FIR