ETV Bharat / state

जशपुर में करोड़ों का मॉर्डन हॉस्पिटल, सीएम साय ने किया भूमिपूजन - EXPANSION OF HEALTH SECTOR

जशपुर को सीएम विष्णुदेव साय ने करोड़ों के विकास कार्यों का तोहफा दिया है.

HEALTH SECTOR IN JASHPUR
जशपुर में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 7, 2025 at 5:31 PM IST

3 Min Read

जशपुर: सरगुजा संभाग का सबसे अहम जिला जशपुर विकास की रफ्तार में तेज गति से आगे बढ़ रहा है. यह जिला सीएम विष्णुदेव साय का गृह जिला है. आदिवासी बाहुल्य इस जिले में अब हर तरह की सुविधाओं का विस्तार हो रहा है. सोमवार 7 अप्रैल के दिन जशपुर में 35 करोड़ की लागत के अस्पताल का तोहफा सीएम विष्णुदेव साय ने क्षेत्रवासियों को दिया है. जगदेव राम उरांव कल्याण आश्रम चिकित्सालय तैयार होगा. जिले में 63 करोड़ से अधिक के कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन का कार्य सीएम साय ने किया.

सीएसआर फंड से होगा अस्तपताल का निर्माण: इस अवसर पर सीएम विष्णुदेव साय ने बताया कि स्वर्गीय जगदेव राम उरांव कल्याण आश्रम चिकित्सालय का निर्माण एनटीपीसी लारा के सीएसआर फंड से होगा. इसमें कुल 35 करोड़ 53 लाख रुपये खर्च होंगे. यह 100 बिस्तरों वाला अस्पताल होगा. इसमें 15 ओपीडी, 4 आईसीयू, 4 ऑपरेशन थिएटर, फिजियोथेरेपी यूनिट, सीटी स्कैन, एमआरआई और डायलिसिस सहित कई सुविधाएं होंगी. जिससे लोगों को काफी सहूलियत होगी. स्वास्थ्य के क्षेत्र में उन्हें काफी मदद मिलेगी.

सीएम विष्णुदेव साय का जशपुर दौरा (ETV BHARAT)

स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार: इस अस्पताल के साथ साथ जशपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार को भी बढ़ावा मिल रहा है. ऐसी कई संस्थाएं हैं जो इस क्षेत्र में काम कर रही है. ऐसे कार्यों में सेवाकुंर भारत संस्था का काफी योगदान है. यह संस्था 2016 से हर वर्ष आदिवासी क्षेत्रों में चिकित्सा सेवा के लिए विशेष सप्ताह आयोजित करती है.

CM Vishnudev Sai Jashpur Visit
सीएम विष्णुदेव साय का जशपुर दौरा (ETV BHARAT)

राज्य सरकार ने जशपुर में मेडिकल कॉलेज, शासकीय फिजियोथेरेपी कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज और प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र के लिए बजट में प्रावधान किया है. हमारी सरकार ने मोदी जी की अधिकतर गारंटियों को अल्प समय में ही पूरा कर दिखाया है. आज हमने 364.59 लाख के 5 कार्यों का लोकार्पण किए. इसमें जशपुर नगर पालिका परिषद के 03 कार्य, जिसकी लगत 48.46 लाख और आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति विकास विभाग के 02 कार्य शामिल हैं. जिसकी लगत 315.73 लाख रुपये है- विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़

CM Vishnudeo Sai Performing Bhoomi Pujan
भूमिपूजन करते सीएम विष्णुदेव साय (ETV BHARAT)

जशपुर के जय स्तंभ चौक का उन्नयन: सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि शहर के जय स्तंभ चौक का कायाकल्प किया जा रहा है. कार्यक्रम से पहले भगवान श्रीराम, भारत माता, बिरसा मुंडा और जननायकों की स्तुति की गई.

बीएससी की परीक्षा में बंटा गलत पेपर, प्रबंधन के फूले हाथ पांव, गलती सुधारने 2 घंटे बाद शुरु की परीक्षा

प्री बीएड और प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन

जसप्रीत बुमराह और पांड्या ब्रदर्स से लेकर विग्नेश पुथुर तक, जानें कैसे मुंबई इंडियंस गुमनाम क्रिकेटरों को बना देती है सुपरस्टार?

जशपुर: सरगुजा संभाग का सबसे अहम जिला जशपुर विकास की रफ्तार में तेज गति से आगे बढ़ रहा है. यह जिला सीएम विष्णुदेव साय का गृह जिला है. आदिवासी बाहुल्य इस जिले में अब हर तरह की सुविधाओं का विस्तार हो रहा है. सोमवार 7 अप्रैल के दिन जशपुर में 35 करोड़ की लागत के अस्पताल का तोहफा सीएम विष्णुदेव साय ने क्षेत्रवासियों को दिया है. जगदेव राम उरांव कल्याण आश्रम चिकित्सालय तैयार होगा. जिले में 63 करोड़ से अधिक के कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन का कार्य सीएम साय ने किया.

सीएसआर फंड से होगा अस्तपताल का निर्माण: इस अवसर पर सीएम विष्णुदेव साय ने बताया कि स्वर्गीय जगदेव राम उरांव कल्याण आश्रम चिकित्सालय का निर्माण एनटीपीसी लारा के सीएसआर फंड से होगा. इसमें कुल 35 करोड़ 53 लाख रुपये खर्च होंगे. यह 100 बिस्तरों वाला अस्पताल होगा. इसमें 15 ओपीडी, 4 आईसीयू, 4 ऑपरेशन थिएटर, फिजियोथेरेपी यूनिट, सीटी स्कैन, एमआरआई और डायलिसिस सहित कई सुविधाएं होंगी. जिससे लोगों को काफी सहूलियत होगी. स्वास्थ्य के क्षेत्र में उन्हें काफी मदद मिलेगी.

सीएम विष्णुदेव साय का जशपुर दौरा (ETV BHARAT)

स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार: इस अस्पताल के साथ साथ जशपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार को भी बढ़ावा मिल रहा है. ऐसी कई संस्थाएं हैं जो इस क्षेत्र में काम कर रही है. ऐसे कार्यों में सेवाकुंर भारत संस्था का काफी योगदान है. यह संस्था 2016 से हर वर्ष आदिवासी क्षेत्रों में चिकित्सा सेवा के लिए विशेष सप्ताह आयोजित करती है.

CM Vishnudev Sai Jashpur Visit
सीएम विष्णुदेव साय का जशपुर दौरा (ETV BHARAT)

राज्य सरकार ने जशपुर में मेडिकल कॉलेज, शासकीय फिजियोथेरेपी कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज और प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र के लिए बजट में प्रावधान किया है. हमारी सरकार ने मोदी जी की अधिकतर गारंटियों को अल्प समय में ही पूरा कर दिखाया है. आज हमने 364.59 लाख के 5 कार्यों का लोकार्पण किए. इसमें जशपुर नगर पालिका परिषद के 03 कार्य, जिसकी लगत 48.46 लाख और आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति विकास विभाग के 02 कार्य शामिल हैं. जिसकी लगत 315.73 लाख रुपये है- विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़

CM Vishnudeo Sai Performing Bhoomi Pujan
भूमिपूजन करते सीएम विष्णुदेव साय (ETV BHARAT)

जशपुर के जय स्तंभ चौक का उन्नयन: सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि शहर के जय स्तंभ चौक का कायाकल्प किया जा रहा है. कार्यक्रम से पहले भगवान श्रीराम, भारत माता, बिरसा मुंडा और जननायकों की स्तुति की गई.

बीएससी की परीक्षा में बंटा गलत पेपर, प्रबंधन के फूले हाथ पांव, गलती सुधारने 2 घंटे बाद शुरु की परीक्षा

प्री बीएड और प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन

जसप्रीत बुमराह और पांड्या ब्रदर्स से लेकर विग्नेश पुथुर तक, जानें कैसे मुंबई इंडियंस गुमनाम क्रिकेटरों को बना देती है सुपरस्टार?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.