जयपुर: केंद्र सरकार की ओर से बनाए गए नए वक्फ कानून को लेकर अब सियासत भी तेज है. कांग्रेस सहित कई अन्य दल जहां इस कानून को मुस्लिम समाज के खिलाफ बता रहे हैं, तो वहीं भाजपा से जुड़े मुस्लिम समाज नेता इस कानून का स्वागत करते हुए इसे मुसलमानों के हित में बता रहे हैं. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एम सादिक खान ने रविवार को कहा कि पूरे देश का मुसलमान अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री किरण रिजूजू की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रहा है कि अब उनकी तरक्की और बेहबूदी के लिए काम होगा. उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह भी किया है कि जो वादा वक्फ बिल बनाते समय केंद्र सरकार ने देश के मुसलमानों से किया था, उस पर काम करना चाहिए. ताकि आने वाले समय में मुस्लिम समाज भी कंधे से कंधा मिलाकर मुख्यधारा में शामिल हो सके.
70 सालों में कांग्रेस ने कुछ नहीं किया: एम सादिक खान ने कहा कि कांग्रेस सहित जो विपक्षी दल आज मुसलमानों के हितेषी होने का दावा कर रहे हैं और इस कानून का विरोध कर रहे हैं, उन्होंने लंबे समय तक देश में शासन किया है, लेकिन उन्होंने कभी भी मुसलमानों की तरक्की के लिए काम नहीं किया. सच्चर कमेटी की रिपोर्ट में भी मुसलमानों को एससी-एसटी से भी पिछड़ा हुआ बताया गया है. मनमोहन सिंह 10 साल प्रधानमंत्री रहे, लेकिन उन्होंने सच्चर कमेटी की रिपोर्ट को लागू नहीं किया. अब यह लोग केवल मुस्लिमों को बरगलाने का काम कर रहे हैं.
अल्लाह के नाम वक्फ की जाती है संपत्ति: सादिक खान ने कहा कि संपत्ति अल्लाह के नाम पर वक्फ है और उसका मकसद यही होता है कि हमारे आने वाली पीढ़ियों को अच्छे अस्पताल, अच्छी शिक्षा, अच्छे कॉलेज मिले. हमारे बच्चे भी आईएएस-आईपीएस बनें. इस तरह की तालीम वक्फ संपत्तियों पर स्कूल कॉलेज बनाकर दी जाती रहे, लेकिन पिछले से 70 सालों में ऐसी कोई काम वक्फ संपत्तियों पर नहीं हुए और लोगों ने इस पर कब्जे ही किए हैं.