ETV Bharat / state

'सीएम कार्यालय के इशारे पर मेरी पत्नी और बेटे पर दर्ज हुआ केस', राजेंद्र राणा का सुक्खू सरकार पर गंभीर आरोप - RAJINDER RANA ALLEGATION ON SUKHU

पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि सीएम कार्यालय के इशारे पर मेरी पत्नी और बेटे के खिलाफ केस दर्ज हुआ है.

राजेंद्र राणा ने सरकार पर लगाया आरोप
राजेंद्र राणा ने सरकार पर लगाया आरोप (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : March 19, 2025 at 8:08 PM IST

3 Min Read

हमीरपुर: जिला सिरमौर के पच्छाद पुलिस स्टेशन में पूर्व विधायक राजेंद्र राणा की पत्नी अनीता राणा और बेटे अभिषेक राणा के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. जिसको लेकर राजेंद्र राणा ने सुखविंदर सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

इस मामले को राजेंद्र राणा ने हमीरपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान राजेंद्र राणा ने कहा, "मुख्यमंत्री कार्यालय के इशारों पर यह एफआईआर दर्ज की गई है. अनिल वर्मा की ओर से झूठी शिकायत दी गई है. जिस जेसीबी की चोरी के आप अभिषेक राणा और अनीता राणा पर लगाए गए हैं. वह जेसीबी अभिषेक राणा के नाम से है. झूठी शिकायत देने वाले अनिल वर्मा ने जेसीबी को किराए पर चढ़ा दिया था और अभिषेक राणा ने पुलिस की मौजूदगी में अपनी जेसीबी का कब्जा लिया था".

राजेंद्र राणा ने आरोप लगाया कि क्रशर स्थापित करने के लिए भी करोड़ों रुपए की राशि अनिल वर्मा को दी गई है. इस व्यक्ति ने क्रशर लगाने का वादा किया, लेकिन पिछले 4 साल से क्रशर को संचालित नहीं किया है. इस व्यक्ति के खिलाफ मोहाली में धोखाधड़ी का केस भी दर्ज करवाया गया है. मुख्यमंत्री कार्यालय के इशारों पर महज 2 घंटे में एफआईआर दर्ज कर दी गई है.

राजेंद्र राणा ने साफ कहा कि यह एफआईआर उनकी आवाज दबाने की एक साजिश है. क्योंकि वह लगातार सुक्खू सरकार की जनविरोधी नीतियों और वादाखिलाफी के खिलाफ मुखर रहे हैं. वह किसी भी सरकारी तानाशाही से डरने वाले नहीं हैं. इस मामले को पूरे तथ्यों और सबूतों के साथ अदालत में ले जाया जाएगा और झूठे मुकदमों की साजिश का पर्दाफाश किया जाएगा. मुख्यमंत्री को अगर लगता है कि एफआईआर दर्ज करवा कर वह हमें चुप कर देंगे, तो यह उनकी भूल है. जनता के हक की लड़ाई हम पूरी ताकत से लड़ेंगे चाहे सरकार कितनी भी साजिशें कर ले.

पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि सरकार द्वारा केसीसी बैंक से 30 से 35 लाख रुपए देहरा उपचुनाव में महिला मंडलों को वितरित किया गया. पुलिस द्वारा इसकी जांच करने के सिवाय पूर्व विधायकों की जांच करवाने में जुटी हुई है.

वहीं, राजेंद्र राणा ने चंडीगढ़ से हमीरपुर आ रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की हमीरपुर डिपो की बस पर हुए हमले को लेकर कहा कि हिमाचल प्रदेश की सरकार को केंद्र सरकार और पंजाब सरकार से बात करनी चाहिए. ताकि इस तरह की घटनाएं आने वाले समय के लिए उचित नहीं है. जिस तरीके से खालिस्तान के भिंडरावाले की चीजें चल रही है, जिससे वातावरण खराब हो रहा है.

ये भी पढ़ें: राजेंद्र राणा के बेटे और पत्नी समेत 3 पर केस दर्ज, क्रशर कंपनी के मालिक ने लगाए गंभीर आरोप

हमीरपुर: जिला सिरमौर के पच्छाद पुलिस स्टेशन में पूर्व विधायक राजेंद्र राणा की पत्नी अनीता राणा और बेटे अभिषेक राणा के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. जिसको लेकर राजेंद्र राणा ने सुखविंदर सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

इस मामले को राजेंद्र राणा ने हमीरपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान राजेंद्र राणा ने कहा, "मुख्यमंत्री कार्यालय के इशारों पर यह एफआईआर दर्ज की गई है. अनिल वर्मा की ओर से झूठी शिकायत दी गई है. जिस जेसीबी की चोरी के आप अभिषेक राणा और अनीता राणा पर लगाए गए हैं. वह जेसीबी अभिषेक राणा के नाम से है. झूठी शिकायत देने वाले अनिल वर्मा ने जेसीबी को किराए पर चढ़ा दिया था और अभिषेक राणा ने पुलिस की मौजूदगी में अपनी जेसीबी का कब्जा लिया था".

राजेंद्र राणा ने आरोप लगाया कि क्रशर स्थापित करने के लिए भी करोड़ों रुपए की राशि अनिल वर्मा को दी गई है. इस व्यक्ति ने क्रशर लगाने का वादा किया, लेकिन पिछले 4 साल से क्रशर को संचालित नहीं किया है. इस व्यक्ति के खिलाफ मोहाली में धोखाधड़ी का केस भी दर्ज करवाया गया है. मुख्यमंत्री कार्यालय के इशारों पर महज 2 घंटे में एफआईआर दर्ज कर दी गई है.

राजेंद्र राणा ने साफ कहा कि यह एफआईआर उनकी आवाज दबाने की एक साजिश है. क्योंकि वह लगातार सुक्खू सरकार की जनविरोधी नीतियों और वादाखिलाफी के खिलाफ मुखर रहे हैं. वह किसी भी सरकारी तानाशाही से डरने वाले नहीं हैं. इस मामले को पूरे तथ्यों और सबूतों के साथ अदालत में ले जाया जाएगा और झूठे मुकदमों की साजिश का पर्दाफाश किया जाएगा. मुख्यमंत्री को अगर लगता है कि एफआईआर दर्ज करवा कर वह हमें चुप कर देंगे, तो यह उनकी भूल है. जनता के हक की लड़ाई हम पूरी ताकत से लड़ेंगे चाहे सरकार कितनी भी साजिशें कर ले.

पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि सरकार द्वारा केसीसी बैंक से 30 से 35 लाख रुपए देहरा उपचुनाव में महिला मंडलों को वितरित किया गया. पुलिस द्वारा इसकी जांच करने के सिवाय पूर्व विधायकों की जांच करवाने में जुटी हुई है.

वहीं, राजेंद्र राणा ने चंडीगढ़ से हमीरपुर आ रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की हमीरपुर डिपो की बस पर हुए हमले को लेकर कहा कि हिमाचल प्रदेश की सरकार को केंद्र सरकार और पंजाब सरकार से बात करनी चाहिए. ताकि इस तरह की घटनाएं आने वाले समय के लिए उचित नहीं है. जिस तरीके से खालिस्तान के भिंडरावाले की चीजें चल रही है, जिससे वातावरण खराब हो रहा है.

ये भी पढ़ें: राजेंद्र राणा के बेटे और पत्नी समेत 3 पर केस दर्ज, क्रशर कंपनी के मालिक ने लगाए गंभीर आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.