ETV Bharat / state

IGMC से छुट्टी मिलते ही बंबर ठाकुर पहुंचे बिलासपुर AIIMS, पीएसओ का जाना हालचाल - BAMBER THAKUR MET PSO SANJEEV KUMAR

आईजीएमसी शिमला से छुट्टी मिलने के बाद पूर्व विधायक बंबर ठाकुर बिलासपुर एम्स पहुंचे. जहां उन्होंने पीएसओ संजीव कुमार से मुलाकात की.

पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने पीएसओ से की मुलाकात
पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने पीएसओ से की मुलाकात (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : March 25, 2025 at 9:53 PM IST

3 Min Read

बिलासपुर: होली के दिन हुई गोलीबारी में घायल हुए पूर्व विधायक बंबर ठाकुर को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) शिमला से छुट्टी मिल गई. आईजीएमसी से छुट्टी मिलने के बाद बंबर ठाकुर बिलासपुर एम्स पहुंचे, जहां उन्होंने अपने निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) संजीव कुमार से मुलाकात की, संजीव का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

गौरतलब है कि 14 मार्च को बिलासपुर में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर और उनके पीएसओ संजीव कुमार पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. इस हमले में बंबर ठाकुर और उनके पीएसओ गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घटना के तुरंत बाद बंबर ठाकुर को शिमला आईजीएमसी रेफर किया गया, जबकि उनके पीएसओ को बिलासपुर एम्स में भर्ती कराया गया था.

पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने पीएसओ से की मुलाकात (ETV Bharat)

करीब 10 दिनों तक शिमला आईजीएमसी में इलाज करवाने के बाद डॉक्टरों ने बंबर ठाकुर को डिस्चार्ज कर दिया. इसके बाद वह सीधे बिलासपुर एम्स पहुंचे, जहां उनके पीएसओ संजीव कुमार का इलाज चल रहा है. अस्पताल पहुंचने के बाद बंबर ठाकुर ने संजीव का हालचाल जाना और उनका हौसला बढ़ाया. पीएसओ संजीव कुमार से मिलते ही पूर्व विधायक भावुक हो गए.

उन्होंने कहा, "संजीव सिर्फ मेरा सुरक्षा अधिकारी ही नहीं, बल्कि मेरे परिवार जैसा है. जब मुझ पर हमला हुआ, तो उसने अपनी जान की परवाह किए बिना मुझे बचाने की कोशिश की. मैं उसके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं".

संजीव कुमार भी पूर्व विधायक को देख काफी खुश नजर आए और कहा कि उन्हें राहत है कि बंबर ठाकुर अब ठीक हैं.

गौरतलब है कि बिलासपुर गोलीकांड मामले में पुलिस ने आरोपियों की तलाश में कई छापेमारी की और अब तक कई लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है. मुख्य आरोपी अजय कुमार को हरियाणा के झज्जर से गिरफ्तार किया गया है. उसके अलावा सौरभ पटियाल उर्फ फांदी से भी लगातार पूछताछ की जा रही है.

पुलिस के अनुसार, इस हमले की साजिश पहले से रची गई थी और इसमें कई लोगों की संलिप्तता सामने आई है. जांच अभी भी जारी है और पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बहुत जल्द मामले से जुड़े सभी दोषियों को पकड़ लिया जाएगा.

बंबर ठाकुर के स्वस्थ होने की खबर से उनके परिवार, समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने राहत की सांस ली है. हमले के बाद बंबर ठाकुर और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.अब उनके साथ अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. बंबर ठाकुर ने कहा कि वह जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ होकर जनता की सेवा के लिए मैदान में उतरेंगे. उन्होंने प्रशासन से यह भी मांग की कि उन पर हमला करने वालों को सख्त से सख्त सजा दी जाए.

ये भी पढ़ें: पीएसओ ने बताया कैसे गोलियां लगने के बाद भी बचाई बंबर ठाकुर की जान, 'मैं शूटरों को मार देता लेकिन...'

बिलासपुर: होली के दिन हुई गोलीबारी में घायल हुए पूर्व विधायक बंबर ठाकुर को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) शिमला से छुट्टी मिल गई. आईजीएमसी से छुट्टी मिलने के बाद बंबर ठाकुर बिलासपुर एम्स पहुंचे, जहां उन्होंने अपने निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) संजीव कुमार से मुलाकात की, संजीव का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

गौरतलब है कि 14 मार्च को बिलासपुर में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर और उनके पीएसओ संजीव कुमार पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. इस हमले में बंबर ठाकुर और उनके पीएसओ गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घटना के तुरंत बाद बंबर ठाकुर को शिमला आईजीएमसी रेफर किया गया, जबकि उनके पीएसओ को बिलासपुर एम्स में भर्ती कराया गया था.

पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने पीएसओ से की मुलाकात (ETV Bharat)

करीब 10 दिनों तक शिमला आईजीएमसी में इलाज करवाने के बाद डॉक्टरों ने बंबर ठाकुर को डिस्चार्ज कर दिया. इसके बाद वह सीधे बिलासपुर एम्स पहुंचे, जहां उनके पीएसओ संजीव कुमार का इलाज चल रहा है. अस्पताल पहुंचने के बाद बंबर ठाकुर ने संजीव का हालचाल जाना और उनका हौसला बढ़ाया. पीएसओ संजीव कुमार से मिलते ही पूर्व विधायक भावुक हो गए.

उन्होंने कहा, "संजीव सिर्फ मेरा सुरक्षा अधिकारी ही नहीं, बल्कि मेरे परिवार जैसा है. जब मुझ पर हमला हुआ, तो उसने अपनी जान की परवाह किए बिना मुझे बचाने की कोशिश की. मैं उसके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं".

संजीव कुमार भी पूर्व विधायक को देख काफी खुश नजर आए और कहा कि उन्हें राहत है कि बंबर ठाकुर अब ठीक हैं.

गौरतलब है कि बिलासपुर गोलीकांड मामले में पुलिस ने आरोपियों की तलाश में कई छापेमारी की और अब तक कई लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है. मुख्य आरोपी अजय कुमार को हरियाणा के झज्जर से गिरफ्तार किया गया है. उसके अलावा सौरभ पटियाल उर्फ फांदी से भी लगातार पूछताछ की जा रही है.

पुलिस के अनुसार, इस हमले की साजिश पहले से रची गई थी और इसमें कई लोगों की संलिप्तता सामने आई है. जांच अभी भी जारी है और पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बहुत जल्द मामले से जुड़े सभी दोषियों को पकड़ लिया जाएगा.

बंबर ठाकुर के स्वस्थ होने की खबर से उनके परिवार, समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने राहत की सांस ली है. हमले के बाद बंबर ठाकुर और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.अब उनके साथ अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. बंबर ठाकुर ने कहा कि वह जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ होकर जनता की सेवा के लिए मैदान में उतरेंगे. उन्होंने प्रशासन से यह भी मांग की कि उन पर हमला करने वालों को सख्त से सख्त सजा दी जाए.

ये भी पढ़ें: पीएसओ ने बताया कैसे गोलियां लगने के बाद भी बचाई बंबर ठाकुर की जान, 'मैं शूटरों को मार देता लेकिन...'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.