मंडी: पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर मंडी दौर पर पहुंचे. इस दौरान जयराम ठाकुर ने एक बार फिर से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधा है. उन्होने कहा कि सुक्खू सरकार का कार्यकाल मजाक और परिहास भरा रहा है.
जयराम ठाकुर ने कहा, "सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू खज्जल हो गए हैं. जिस कारण आए दिन विपक्ष के खिलाफ अनाप शनाप बयानबाजी करते रहते हैं. सीएम सुक्खू कभी तथ्यों पर बात नहीं करते. सुक्खू सरकार का ढाई वर्षों का कार्यकाल मजाक और परिहास भरा रहा है. सीएम ने जो भी निर्णय लिए उनकी जनता के बीच खूब जग हंसाई हुई और इसी कारण निर्णयों से पीछे भी हटना पड़ा".
उन्होंने कहा, सीएम के अंदर अभी तक वो परिवक्वता नहीं आई है जो होनी चाहिए. इसलिए वे पहले खुद परिपक्व होकर काम करें और सोच विचार करने के बाद ही निर्णय लें और बयानबाजी करें तो बेहतर होगा. जयराम ठाकुर ने सीएम को यह भी नसीहत दी कि हिमाचल प्रदेश को वर्तमान परिस्थिति से कैसे आगे ले जाना है, इस पर कार्य करें, तभी प्रदेश का यहां के लोगों का भला हो सकता है.
बता दें कि रविवार को जयराम ठाकुर ने मंडी में छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अभ्यास वर्ग में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने अपनी छात्र राजनीति के अनुभवों को भी साझा किया और छात्र नेताओं को टिप्स देकर बताया कि वे किस तरह से राजनीति के माध्यम से जनसेवा के कार्यों को कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: सीएम सुक्खू ने बिछड़े बच्चे को माता-पिता से मिलाया, शिमला माल रोड पर पेरेंट्स से बिछड़ गया था मासूम