करनाल : मूंछों को आन, बान और शान का प्रतीक माना जाता है. बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की शराबी फिल्म का मशहूर डायलॉग है कि अगर मूंछें हो तो नत्थूलाल जैसी, वर्ना ना हो. लेकिन हरियाणा के करनाल पुलिस के जवान सुखदयाल सिंह की मूंछें ऐसी ग़ज़ब की है कि उसके आगे नत्थूलाल की मूंछें भी फेल हो जाती है और उन्हें देख हर कोई कहता है कि मूंछें हो तो सुखदयाल सिंह जैसी हो.
मूंछों के चलते चर्चा में सुखदयाल सिंह : भारत में पहले सिर्फ बड़े-बड़े रसूखदार लोग ही बड़ी-बड़ी मूंछें रखा करते थे और समाज में उनकी काफी तारीफें भी होती थी, लेकिन धीरे-धीरे ये ट्रेंड चला गया और बड़ी-बड़ी मूंछें आजकल देखने को कम ही मिलती है. लेकिन हरियाणा के करनाल पुलिस के जवान सुखदयाल सिंह ने अपने शौक के चलते बड़ी-बड़ी मूंछों को रखने के ट्रेंड को बरकरार रखा है. आज जो भी उन्हें देखता है तो मूंछों के चलते उन्हें देखता ही रह जाता है.
कुरुक्षेत्र के रहने वाले हैं सुखदयाल सिंह : सुखदयाल सिंह मूल रूप से कुरुक्षेत्र जिले के तिगडरी गांव के रहने वाले हैं. वे साल 2019 में हरियाणा पुलिस में बतौर सिपाही भर्ती हुए थे और अब उनकी ड्यूटी करनाल जिले के नीलोखेड़ी विधानसभा के विधायक भगवान दास कबीरपंथी के गनमैन के तौर पर है. सुखदयाल सिंह को मूंछें रखने का काफी शौक है और उनकी बड़ी मूंछें आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड हो रही है क्योंकि उन्होंने काफी बड़ी मूंछ रखी हुई है.

परिवार में कई पीढ़ियों से रखी जा रही मूंछें : सुखदयाल सिंह बताते हैं कि मूंछ रखना उनकी कई पीढ़ियों से चला आ रहा है. पहले उनके दादा रखते थे उसके बाद उनके पिताजी रखते थे और अब वे खुद भी रख रहे हैं. हांलांकि काफी बड़ी मूंछों को संभाल कर रखना काफी चुनौती भरा रहता है, लेकिन फिर भी वे अपनी संस्कृति को जीवित रखने के लिए बड़ी-बड़ी मूंछें रख रहे हैं.

मूंछों पर नारियल और सरसों का तेल लगाते हैं : उन्होंने कहा कि वे सुबह नहाने के बाद अपनी मूंछों पर नारियल और सरसों का तेल लगाते हैं और उसके बाद कंघी करके उनको बांध लेते हैं. उनकी मूंछ इतनी लंबी है कि कानों के पीछे से होकर गर्दन तक जाती है. उन्होंने बताया कि वे जब कहीं पर जाते हैं तो बड़े बुजुर्ग उनकी मूंछ की काफी तारीफ करते हैं और कहते हैं कि तुमने हमारी संस्कृति को जीवित रखने का एक बीड़ा उठाया है जो शानदार है और दूसरे युवाओं को भी तुमसे प्रेरणा लेनी चाहिए.

विशेष अलाउंस के लिए अप्लाई करेंगे : हांलांकि पुलिस विभाग में बड़ी मूंछें रखना काफी अच्छा माना जाता है, जिसके लिए विशेष अलाउंस भी पुलिस विभाग के द्वारा बड़ी मूंछें रखने के लिए दिया जाता है. उन्होंने अब तक इसका फायदा नहीं उठाया है, लेकिन अब भविष्य में वे इसके लिए आवेदन जरूर करेंगे, ताकि उनको भी अपनी बड़ी मूंछें रखने के लिए पुलिस विभाग से अलाउंस मिल सके और वे इस संस्कृति को आगे बढ़ा सके.


हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : 90 लाख की सैलरी छोड़ी, आज करोड़ों में खेल रहा हरियाणा का "लाल", माइक्रोग्रीन्स के स्टार्टअप से कर डाला कमाल
ये भी पढ़ें : जानें कब है हिंदू नववर्ष की पहली एकादशी, कामदा एकादशी में व्रत का महत्व और पूजा विधान
ये भी पढ़ें : मुनाफे का "मोती", नौकरी छोड़ घर में शुरू की खेती, करोड़ों रुपए की कमाई, हैदराबाद से विदेश तक सप्लाई