एटा: तेज रफ्तार बेकाबू मिनी ट्रक (DCM) ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया. दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो युवक गंभीर घायल हैं. घायलों को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. डीसीएम का ड्राइवर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मेडिकल कॉलेज पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा. यह सड़क हादसा शनिवार देर रात मलावन थाना क्षेत्र के लाल्डुंडबारा के पास हुआ.
जानकारी के मुताबिक, मलावन क्षेत्र के लाल्डुंडबारा के पास तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक में पीछे से टक्कर मारी. टक्कर इतनी भयानक थी, कि तीनों बाइक सवार सड़क लहुलूहान होकर गिर पड़े. बाइक पर भूपेंद्र पुत्र रामसिंह, अवधेश पुत्र रामसिंह दोनों सगे भाई और नीरज पुत्र रणवीर सवार थे. तीनों मैनपुरी जिले के बिछवा थाना क्षेत्र के चितौआ गांव के निवासी हैं.
तेरहवीं से वापस लौट रहे थे बाइक सवार: तीनों बाइक सवार एटा के बागवाला थाना क्षेत्र के गांव पहरेई में तेरहवीं में शामिल होकर वापस अपने घर जा रहे थे. तभी यह हादसा हो गया. दुर्घटना में अवधेश पुत्र राम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. राहगीरों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस तीनों को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंची. जहां अवधेश को मृत घोषित कर दिया गया. बाकी दोनों का इलाज चल रहा है. दोनों खतरे से बाहर हैं.
डीसीएम ड्राइवर मौके से फरार: मलावन थाना प्रभारी रोहित राठी ने बताया कि डीसीएम ने बाइक में टक्कर मारी थी, जिससे बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई है. दो लोग गंभीर घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, डीसीएम को भी कब्जे में लिया हैं. चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल: मृतक के बड़े भाई घायल भूपेंद्र ने बताया कि हम लोग तेरहवीं की दावत खाकर अपने गांव वापस जा रहे थे. तभी पीछे से आ रही डीसीएम ने टक्कर मार दी, जिससे हम तीनों घायल हो गए. वहीं, मेडिकल कॉलेज पहुंचे परिजनों को जब बेटे की मौत की जानकारी मिली तो वहां चीख-पुकार मच गई. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.
यह भी पढ़ें: दुखद ; वैवाहिक समारोह में शामिल होने आए दो युवक बेतवा नदी में डूबे