ETV Bharat / state

दुर्ग में EOW और ACB की रेड, भिलाई के बड़े कारोबारी विजय भाटिया दिल्ली से गिरफ्तार - RAID IN DURG

बहुचर्चित आबकारी घोटाले की जांच कर रही राज्य की EOW और ACB की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

RAID IN DURG
कारोबारी विजय भाटिया दिल्ली से गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : June 1, 2025 at 11:01 AM IST

Updated : June 1, 2025 at 11:22 AM IST

2 Min Read

दुर्ग/भिलाई: कारोबारी विजय भाटिया के नेहरू नगर स्थित घर में ईओडब्ल्यू और ईसीबी की संयुक्त टीम ने एक साथ छापा मारा है. रेड की कार्रवाई में 5 सदस्यीय टीम मौजूद है. बताया जा रहा है कि सुबह से ही छापे की कार्रवाई जारी है. छापे में क्या कुछ दस्तावेज और सामान मिले हैं अभी पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में हुए कथित आबकारी घोटाले से जुड़े मामले में ये रेड हुई है. हालाकि इसकी पुष्टि अभी होनी बाकि है.

दिल्ली से भिलाई के बड़े कारोबारी विजय भाटिया गिरफ्तार: खबर ये भी है कि कारोबारी विजय भाटिया की गिरफ्तारी दिल्ली से हुई है. एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीमें दुर्ग और भिलाई के 5 ठिकानों पर एक साथ छापे की कार्रवाई कर रही है. संतोष रामटेके जो कारोबारी के मैनेजर हैं उनके घर पर भी टीम ने रेड की है. सतोष रामटेके वर्तमान में दिल्ली में हैं.

दुर्ग में EOW और ACB की रेड (ETV Bharat)

कौन हैं विजय भाटिया: भिलाई के व्यवसायी विजय भाटिया को पाटन के विधायक तथा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बेहद क़रीबी माना जाता है. व्यवसायी विजय भाटिया ईडी के जांच दायरे में भी थे और जब जांच ईओडब्लू ने शुरु की तब भी विजय भाटिया का नाम चर्चा में बना हुआ था. कारोबारी विजय भाटिया के साथ पूर्व में भूपेश बघेल की तस्वीरें भी सामने आई थी. तस्वीरों के सामने आने के बाद मीडिया में कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे थे.

3,200 करोड़ रुपये के शराब घोटाले पर पर ईडी का शिकंजा, वाईएसआरसीपी नेताओं समेत 33 पर चलेगा मुकदमा

छत्तीसगढ़ में एसीबी और EOW की रेड, भिलाई दुर्ग, धमतरी, महासमुंद में 32 जगहों पर छापेमारी

शराब घोटाले में अब फंसा 'पप्पू', पूर्व सीएम के करीबी होने का दावा - Chhattisgarh Liquor Scam

दुर्ग/भिलाई: कारोबारी विजय भाटिया के नेहरू नगर स्थित घर में ईओडब्ल्यू और ईसीबी की संयुक्त टीम ने एक साथ छापा मारा है. रेड की कार्रवाई में 5 सदस्यीय टीम मौजूद है. बताया जा रहा है कि सुबह से ही छापे की कार्रवाई जारी है. छापे में क्या कुछ दस्तावेज और सामान मिले हैं अभी पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में हुए कथित आबकारी घोटाले से जुड़े मामले में ये रेड हुई है. हालाकि इसकी पुष्टि अभी होनी बाकि है.

दिल्ली से भिलाई के बड़े कारोबारी विजय भाटिया गिरफ्तार: खबर ये भी है कि कारोबारी विजय भाटिया की गिरफ्तारी दिल्ली से हुई है. एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीमें दुर्ग और भिलाई के 5 ठिकानों पर एक साथ छापे की कार्रवाई कर रही है. संतोष रामटेके जो कारोबारी के मैनेजर हैं उनके घर पर भी टीम ने रेड की है. सतोष रामटेके वर्तमान में दिल्ली में हैं.

दुर्ग में EOW और ACB की रेड (ETV Bharat)

कौन हैं विजय भाटिया: भिलाई के व्यवसायी विजय भाटिया को पाटन के विधायक तथा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बेहद क़रीबी माना जाता है. व्यवसायी विजय भाटिया ईडी के जांच दायरे में भी थे और जब जांच ईओडब्लू ने शुरु की तब भी विजय भाटिया का नाम चर्चा में बना हुआ था. कारोबारी विजय भाटिया के साथ पूर्व में भूपेश बघेल की तस्वीरें भी सामने आई थी. तस्वीरों के सामने आने के बाद मीडिया में कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे थे.

3,200 करोड़ रुपये के शराब घोटाले पर पर ईडी का शिकंजा, वाईएसआरसीपी नेताओं समेत 33 पर चलेगा मुकदमा

छत्तीसगढ़ में एसीबी और EOW की रेड, भिलाई दुर्ग, धमतरी, महासमुंद में 32 जगहों पर छापेमारी

शराब घोटाले में अब फंसा 'पप्पू', पूर्व सीएम के करीबी होने का दावा - Chhattisgarh Liquor Scam

Last Updated : June 1, 2025 at 11:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.