भागलपुर: बिहार सरकार के पर्यावरण मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने पर्यटन को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार पर्यटन की समीक्षा की गयी. रिपोर्ट से पता चला कि देश-विदेश के टूरिस्ट गोवा से ज्यादा बिहार आना पसंद कर रहे हैं.
बिहार सरकार के मंत्री डॉ सुनील कुमार शनिवार को भागलपुर दौरा पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधरोपण आवश्यक है. ताकि जलवायु परिवर्तन के खतरों को कम किया जा सके.
'टूरिज्म की अपार संभावनाएं': मंत्री ने बताया कि 2004 में राज्य का वन क्षेत्र मात्र 7.62 प्रतिशत था जो अब बढ़कर 15.05 प्रतिशत हो गया. 2028 तक इसे 17 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य है. भागलपुर प्रक्षेत्र समेत पूरे प्रदेश में इको टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं.
"पूरे देश में जब टूरिस्ट आगमन की समीक्षा की गई तो इस बार गोवा से भी ज्यादा बिहार के राजगीर और गया में आगमन हुआ. बिहार सरकार लगातार कदम बढ़ा रही है. इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप कर रही है. यहां सैलानियों की संख्या भी बढ़ी है. गोवा के बदले टूरिस्ट बिहार आ रहे हैं." -डॉ. सुनील कुमार, पर्यावरण मंत्री
आगे कहा कि राज्य सरकार पर्यावरण संरक्षण के लिए जल-जीवन-हरियाली अभियान चला रही है. लोगों से अपील की है कि हर रविवार एक घंटे पर्यावरण के नाम करके एक पौधा जरूर लगाएं. अगर हर नागरिक प्रतिदिन एक घंटा पर्यावरण को दे तो बिहार फिर से गौरवशाली बन सकता है.

वन एवं पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर जागरूकता फैलाने के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा. स्कूली छात्रों और युवाओं को इस दिशा में जोड़ने के लिए शैक्षणिक संस्थानों में पर्यावरण शिक्षा को और प्रभावी बनाने की योजना पर भी काम हो रहा है.
सुल्तानगंज अगवानी पुल के ढहे मलबे को निकालने व डॉल्फिन समेत अन्य जलीय जीवों की सुरक्षा के सवाल पर अटपटा सा जबाव दिया. कहा कि शादी के समय बिरह के गीत नहीं गाये जाते. कहा कि 'मैं भागलपुर का वासी नहीं हूं. यहां के छोटे-छोटे क्षेत्र के बारे में नहीं जानता. अधिकारियों से बात करने के बाद जानकारी दूंगा.'
'मंदार पर्वत पर रोपवे जल्द चालू होगा': मंत्री ने बौंसी के मंदार पर्वत पर रोपवे को जल्द प्रारंभ करने की बात कही. उन्होंने कहा 15 से 20 दिनों में रोपवे सेवा प्रारंभ कर दिया था. ताकि लोगों को आने-जाने में किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि इस योजना को पारित करने में उनका अहम योगदान रहा है.

पर्यावरण गीत लॉन्च: मंत्री ने बताया कि बिहार सरकार की ओर से पर्यावरण दिवस पर एक गीत को लांच किया गया है. इसमें सारे पर्यटन स्थल स्थलों के विकास का उल्लेख किया, मनोरम दृश्य दिखाया गया है. विभागीय थीम आधारित “पर्यावरण गीत: हरित बिहार बनाएंगे नया बिहार बनाएंगे.. को लॉन्च किया गया.
ये भी पढ़ें: नए साल पर राज्य वासियों को बड़ा तोहफा, बिहार का पहला वाटर स्पोर्ट्स जोन सैलानियों के लिए तैयार