ETV Bharat / state

मनोहरलाल हाईवे कांड: रतलाम एसपी पर लें एक्शन, DIG से मिला धाकड़ समाज - MANOHARLAL DHAKAD CASE

सोमवार को रतलाम रेंज के डीआईजी से मिले धाकड़ समाज के लोग. वीडियो वायरल करने वाले और महिलाओं के चरित्र हनन करने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग.

Manoharlal Dhakad viral video
डीआईजी से मिलते धाकड़ समाज के लोग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : June 2, 2025 at 10:20 PM IST

2 Min Read

मंदसौर: मंदसौर में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर अश्लील हरकत को लेकर आरोपी मनोहर लाल धाकड़ की गिरफ्तारी और जमानत होने के बाद सोशल मीडिया पर अब भी कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिसमें धाकड़ समाज का नाम उछाला जा रहा है. जिससे व्यथित होकर समाज के लोगों ने सोमवार को रतलाम रेंज के डीआईजी से मुलाकात की और वीडियो वायरल करने वाले और सोशल मीडिया पर महिलाओं के चरित्र हनन करने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग की है.

धाकड़ समाज ने डीआईजी को ज्ञापन सौंपा, मंदसौर एसपी और जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

रतलाम, मंदसौर और नीमच क्षेत्र के धाकड़ समाज के लोगों ने डीआईजी मनोज कुमार सिंह को ज्ञापन देकर मंदसौर पुलिस अधीक्षक और जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.

धाकड़ समाज के नेता डीपी धाकड़ ने कहा "मनोहर लाल ने जो घिनौना कृत्य किया उसकी सजा उन्हें कानून दे रहा है. लेकिन उस व्यक्ति के नाम पर धाकड़ समाज को सोशल मीडिया पर बदनाम किया जा रहा है. अलग-अलग महिलाओं के नाम सोशल मीडिया और प्रतिष्ठित मीडिया द्वारा भी फेक्ट चेक के नाम पर सामने लाए गए हैं. क्या यह महिलाओं का चरित्र हनन नहीं है."

डीपी धाकड़ ने कहा कि हमारी मांग है कि इस मामले में वीडियो वायरल करने वाले लोगों के साथ ही मंदसौर पुलिस की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए. पुलिस ने अब तक वीडियो वायरल करने वालों और शेयर करने वालों पर कार्रवाई क्यों नहीं की. डीआईजी मनोज कुमार सिंह ने मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की बात कही है.

यह था पूरा मामला

दरअसल दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बीते महीने एक महिला और पुरुष द्वारा अश्लील हरकत किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. मीडिया रिपोर्ट में अश्लील हरकत करने वाला व्यक्ति मनोहरलाल धाकड़ बताया गया था. इसके बाद मंदसौर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जहां बाद में उसे कोर्ट से जमानत मिल गई.

वीडियो में मनोहर लाल धाकड़ के साथ कौन महिला थी, इस बात को लेकर अलग-अलग नाम उछाले गए. मनोहर लाल धाकड़ को लेकर तरह-तरह के रील और मीम सोशल मीडिया पर सामने आए.

मंदसौर: मंदसौर में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर अश्लील हरकत को लेकर आरोपी मनोहर लाल धाकड़ की गिरफ्तारी और जमानत होने के बाद सोशल मीडिया पर अब भी कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिसमें धाकड़ समाज का नाम उछाला जा रहा है. जिससे व्यथित होकर समाज के लोगों ने सोमवार को रतलाम रेंज के डीआईजी से मुलाकात की और वीडियो वायरल करने वाले और सोशल मीडिया पर महिलाओं के चरित्र हनन करने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग की है.

धाकड़ समाज ने डीआईजी को ज्ञापन सौंपा, मंदसौर एसपी और जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

रतलाम, मंदसौर और नीमच क्षेत्र के धाकड़ समाज के लोगों ने डीआईजी मनोज कुमार सिंह को ज्ञापन देकर मंदसौर पुलिस अधीक्षक और जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.

धाकड़ समाज के नेता डीपी धाकड़ ने कहा "मनोहर लाल ने जो घिनौना कृत्य किया उसकी सजा उन्हें कानून दे रहा है. लेकिन उस व्यक्ति के नाम पर धाकड़ समाज को सोशल मीडिया पर बदनाम किया जा रहा है. अलग-अलग महिलाओं के नाम सोशल मीडिया और प्रतिष्ठित मीडिया द्वारा भी फेक्ट चेक के नाम पर सामने लाए गए हैं. क्या यह महिलाओं का चरित्र हनन नहीं है."

डीपी धाकड़ ने कहा कि हमारी मांग है कि इस मामले में वीडियो वायरल करने वाले लोगों के साथ ही मंदसौर पुलिस की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए. पुलिस ने अब तक वीडियो वायरल करने वालों और शेयर करने वालों पर कार्रवाई क्यों नहीं की. डीआईजी मनोज कुमार सिंह ने मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की बात कही है.

यह था पूरा मामला

दरअसल दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बीते महीने एक महिला और पुरुष द्वारा अश्लील हरकत किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. मीडिया रिपोर्ट में अश्लील हरकत करने वाला व्यक्ति मनोहरलाल धाकड़ बताया गया था. इसके बाद मंदसौर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जहां बाद में उसे कोर्ट से जमानत मिल गई.

वीडियो में मनोहर लाल धाकड़ के साथ कौन महिला थी, इस बात को लेकर अलग-अलग नाम उछाले गए. मनोहर लाल धाकड़ को लेकर तरह-तरह के रील और मीम सोशल मीडिया पर सामने आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.