उदयपुर: प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री हीरालाल नागर उदयपुर के दौरे पर रहे. उन्होंने ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक ली. इसमें जन प्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने एक जेईएन को फोन लगवाया, उसने उठाया नहीं तो मौके पर ही एपीओ करने के आदेश दिए. मंत्री नागर ने अभियान चलाकर अवैध कनेक्शनों को हटाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि गर्मी में बिजली की मांग तेजी से बढ़ती है. फीडर ओवरलोड होने से ट्रिपिंग की समस्या रहती है. अधिकारी गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ काम करते हुए ऐसे इंतजाम करें कि गर्मी में डिमांड बढ़ने पर सिस्टम ओवरलोड नहीं हो और जीरो ट्रबल रहे.
नागर मंगलवार को जिला परिषद सभागार में ऊर्जा विभाग के उदयपुर, राजसमंद और सलूम्बर जिले के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे. बैठक में जनप्रतिनिधियों ने शिकायत की कि विद्युत निगम के अधिकारी आमजन को संतोषप्रद जवाब नहीं देते. वे लोगों के फोन भी नहीं उठाते. इस दौरान शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के कुछ अधिकारियों का नाम भी लिया गया.
पढ़ें: 'जिन्हें 100 यूनिट बिजली मुफ्त मिल रही, उनके घर की छत पर सरकार लगवाएगी सोलर प्लांट'
इस पर राज्यमंत्री नागर ने शिकायत की जांच करने के लिए तत्काल अपने स्टाफ से खेमली के कनिष्ठ अभियंता को फोन करवाया, लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया. इस पर राज्यमंत्री ने उन्हें तुरंत एपीओ करने के निर्देश दिए. बैठक के बाद अधीक्षण अभियंता के आर मीणा ने जेईएन खेमली चंद्रप्रकाश मेघवाल को एपीओ करने के आदेश जारी कर दिए. इसी प्रकार यह भी सामने आया कि सब डिवीजन शहर द्वितीय के अधिशासी अभियंता लंबे समय से मेडिकल अवकाश पर हैं. इस पर राज्यमंत्री ने उन्हें भी पद से हटाकर दूसरे अधिकारी को लगाने के निर्देश दिए.
अवैध कनेक्शन हटाएं: बैठक में उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने खांजीपीर क्षेत्र में बड़ी संख्या में अवैध कनेक्शन होने की जानकारी दी. राज्यमंत्री ने संबंधित अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता से जवाब-तलब किया. अधिकारियों ने माना कि अवैध कनेक्शन की समस्या है. फीडर लोस भी 35 प्रतिशत से अधिक है. इस पर मंत्री ने नाराजगी जताते हुए फीडर इंचार्ज बदलने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन व पुलिस का सहयोग लेकर विशेष अभियान चलाकर सभी अवैध कनेक्शन हटवाने तथा फीडर लोस की स्थिति में दो माह में सुधार लाने के लिए पाबंद किया. इस दौरान राज्यमंत्री नागर ने उदयपुर, राजसमंद और सलूम्बर जिलों में विभागीय योजनाओं व बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान कुछ ठेकेदारों की ओर से धीमी गति से काम करने की बात सामने आई. इस पर नागर ने तय समय पर काम नहीं होने पर अधिकारियों व ठेकेदारों की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए.