राजनांदगांव/डोंगरगांव: राजनांदगांव के डोंगरगांव से प्यार मोहब्बत में डूबे एक प्रेमी युगल के मौत की खबर लोगों को सुनने और देखने को मिली है. यहां बीते ढाई महीने से लापता प्रेमी युगल की लाश जंगल से मिली है. पुलिस की तफ्तीश में खुलासा हुआ है कि दोनों प्रेमी युगल बीते ढाई महीने से लापता थे. दोनों के शव जंगल में पेड़ से लटके हुए पाए गए हैं.
सोमवार को मिली लाश: प्रेमी युगल की पेड़ पर लटके लाश की सूचना सोमवार को पुलिस को मिली. जंगल घूमने गए लोगों ने लाश देखी और पुलिस को सूचित किया. उसके बाद पुलिस की टीम जंगल में गई और लाश को बरामद किया. दोनों की लाश एक पेड़ पर लटकी हुई थी. दोनों शवों की हालत बेहद खराब है. शव पूरी तरीके से सड़ गल गए हैं. मोबाइल और कपड़े के माध्यम से युवक युवती की पहचान हो सकी. जिसके बाद यह खुलासा हुआ कि दोनों करजकुंड निवासी हैं.
प्रेमी जोड़ा 18 जनवरी से था गायब: प्रेमी युगल जोड़े की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. 18 जनवरी से ये दोनों प्रेमी प्रेमिका लापता थे. पुलिस ने लाश कीक बरामदगी के बाद जांच शुरू कर दी है.
प्रेमी युगल जोड़ा 18 जनवरी से गायब था. गांव से,लगभग दो माह बीत जाने के बाद जंगल में इनके शव मिले हैं. दोनों की पहचान नहीं हो पा रही थी. मोबाइल के जरिए इनके शवों की तस्दीक की गई. प्रेमी युगल के मोबाइल को भी कब्जे में लिया गया है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और पूरे केस की जांच शुरू कर दी है- अविनाश कुमार श्रीवास, थाना प्रभारी,डोंगरगांव
इस घटना के बाद से डोंगरगांव के लोगों में तरह तरह की बातें हो रही है. पुलिस का कहना है कि इस केस की हर एंगल से जांच होगी. हत्या और खुदकुशी के एंगल से भी पुलिस तफ्तीश करेगी.