शाहजहांपुरः कैंट और रक्षा संपदा विभाग के अधिकरियों ने मिलकर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की. रक्षा संपदा विभाग की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को सेना, कैंट अधिकारी और स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में धस्वत किया गया. इस दौरान अतिक्रमण करने वालों ने विरोध किया. हालांकि सेना और पुलिस के आगे एक भी नहीं चली.
दरअसल, थाना सदर बाजार में रोडवेज बस अड्डे के सामने रक्षा संपदा और सेना की जमीन पर अवैध रूप से दुकान बना दी गई थी और एक बड़े इलाके में अतिक्रमण कर लिया गया था. कैंट और रक्षा संपदा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सभी को नोटिस दिया जा चुका था लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया गया.
इसके साथ ही कोर्ट में वाद दायर किया गया. कोर्ट के आदेश पर मंगलवार को रक्षा संपदा अधिकारी पुलिस बल के साथ बुलडोजर लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंच गए. बुलडोजर के चलते ही दुकानदारों ने भारी विरोध शुरू कर दिया. विरोध के बाद अधिकारियों ने सेना को बुला लिया. सेना के पहुंचते ही विरोध करने वाले पीछे हट गए. इसके बाद बुलडोजर में गरजना शुरू कर दिया और कुछ घंटे में ही अतिक्रमण को ज़मीदोज़ कर दिया.

