कानपुर देहात : जिले में उन युवाओं के लिये सुनहरा अवसर है जो रोजगार की तलाश में हैं. कानपुर देहाद में बड़े पैमाने पर रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है. सेवायोजन विभाग की ओर से रोजगार मेला लगाए जाने की तैयारी है.
राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान में 12 जून को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. मेले में कई कंपनियां शामिल होंगी. कई पदों पर भर्ती होनी है. पात्र अभियार्थियों को रोजगार मिलेगा.
12 जून को लगेगा मेला : राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य सुनील कुमार ने बताया कि 12 जून को कानपुर देहात अकबरपुर के राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान में रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है.
इन स्ट्रिम वालों को मिलेगी नौकरी : रोजगार मेले में हाईस्कूल एवं आईटीआई (एनसीवीटी तथा एससीवीटी) पास आउट अभ्यर्थी जिनकी उम्र 18 से 26 वर्ष हो. साथ ही सत्र 2022-2023 और 2024 का पास आउट हो. आईटीआई ट्रेड फिटर, वेल्डर, मशीनिस्ट, टर्नर, मोटर मैकेनिक व्हिकल, ट्रैक्टर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक, मैकेनिक स्ट्रिम से पास आउट लड़के शामिल हो सकते हैं.
लड़कियों के लिए व्यवसाय फीटर, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, मशीनिस्ट, टर्नर, पेंटर जनरल, मोटर मैकेनिक व्हिकल, ट्रैक्टर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मैके. रेफ्रीजेशन एंड एयर कंडीशन, वायरमैन पीपीओ, कंप्यूटर ऑपरेटर में पास आउट शामिल हो सकती हैं.
इन हैंड 16387 रुपए मिलेंगे : प्रधानाचार्य सुनील कुमार ने बताया, चयनित बच्चों को 23626 रुपए मासिक स्टाइपेंड सीटीसी मिलेगी. सारे भत्ते कटने के बाद इन हैंड 16387 रुपए मिलेंगे. अभ्यर्थियों के लिए कंपनी से कैंटीन, यूनिफार्म, जूते, मेडिकल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
कंपनी में चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा. इच्छुक अभ्यर्थी अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों तथा उनकी छाया प्रति के साथ 12 जून को सुबह 10:30 बजे राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान अकबरपुर कानपुर देहात में प्रतिभाग कर सकते हैं.