शिमला: हिमाचल में सरकारी क्षेत्रों में नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं को लिए सुख की खबर है. एक अप्रैल से शुरू हो रहे नए वित्त वर्ष में सरकार सरकारी क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खुलने जा रहे हैं. प्रदेश सरकार विभिन्न विभागों में 25 हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने जा रही है जिसमें आने वाले वित्त वर्ष में अकेले ग्रामीण एवं पंचायतीराज विभाग में 1142 पद भरे जाने हैं. ऐसे में ग्रामीणों को खाली पद भरने से बेहतर सुविधाएं मिलने के साथ युवाओं को भी रोजगार प्राप्त होगा. इसके लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने बजट भाषण में विभिन्न विभागों में युवाओं को रोजगार देने की घोषणा की है.
पंचायत सचिवों के भरे जाएंगे 853 पद
हिमाचल के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को गति देने और लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 1,142 पद भरे जाएंगे. इसमें अकेले सीधी भर्ती से पंचायत सचिवों के 853 पदों को भरा जाना हैं. इसके अलावा तकनीकी सहायकों के 219 पद भरे जाएंगे. JE के 65 और SDO के 5 पद पदोन्नति से भरे जाने हैं. इसी तरह से शिक्षा के क्षेत्र में कॉलेजों और स्कूलों में विभिन्न श्रेणियों के कुल 1000 पद भरे जाएंगे.

इसके अलावा विभिन्न श्रेणियों के करीब 1000 कर्मियों को नियमित किया जाएगा. प्रदेश सरकार राज्य में आयुष चिकित्सा पद्धतियों में सुधार के लिए आयुष चिकित्सा अधिकारियों के 200 पद, होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारियों के 3, सोवा रिग्पा चिकित्सा अधिकारियों के 3, यूनानी चिकित्सा अधिकारियों के 2, आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारियों के 52,लैब टेक्नीशियन के 32, स्टाफ नर्सों के 33, एएनएम के 82, जेओए (आईटी) के 42 पदों को भरेगी.

इन पदों पर भी होगी भर्ती
प्रदेश में पुलिस कॉस्टेबलों के 1,226 पदों की सीधी भर्ती के माध्यम से भरने की प्रकिया जारी है. वहीं, बचे हुए 1 हजार रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया अगले वित्त वर्ष में शुरू की जाएगी. पुलिस कॉन्स्टेबल की पदोन्नति से सम्बन्धित बी-1 परीक्षा करीब 500 पदों के लिए करवाई जाएगी. इसको लेकर जल्द ही अधिसूचना जारी की जाएगी. इस एग्जाम को साल 2017 के बाद से नहीं करवाया गया है. इसी तरह से अगले वित्त वर्ष में हिमाचल प्रदेश गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में होमगार्ड स्वयं सेवक ड्राइवरों के 113 पदों को भरा जाएगा. जलशक्ति विभाग में 4,500 पैरा कर्मचारियों के लिए नियुक्ति स्वीकृति प्रदान की गई है. इसके लिए प्रक्रिया जारी है. इसमें 2500 मल्टी पर्पस वर्कर, 1276 पैरा पम्प ऑपरेटर, 500 पैरा फिटर, 92 पैरा कुक और 132 पैरा हेल्पर शामिल हैं.
- ये भी पढ़ें: हिमाचल बजट 2025-26: फूड वैन पर मिलेगी 30 प्रतिशत सब्सिडी, प्रदेश में खोले जाएंगे फाइव-स्टार नेचुरल केयर सेंटर
- ये भी पढ़ें: Himachal Budget 2025 Live: सीएम सुक्खू ने सबसे बड़ा बजट किया पेश, जानें हर 100 रुपये में से कितनी रकम कहां होगी खर्च
- ये भी पढ़ें: हिमाचल बजट: किसानों और पशुपालकों के लिए सीएम सुक्खू ने की बढ़ी घोषणाएं, एक क्लिक में जानें पूरी डिटेल