गैरसैंण: उत्तराखंड में कर्मचारी संगठन ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में न्यू पेंशन स्कीम (NPS) और यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) के विरोध में उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में कर्मचारी संगठन एकजुट हुए. जहां उन्होंने आक्रोश रैली निकालकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग उठाई. इस दौरान हजारों की संख्या में जुटे कर्मचारियों ने एक सुर में सरकार से आरपार की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया.
गौर हो कि हाल ही में धामी कैबिनेट ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) पर मुहर लगाई थी. जो अब कर्मचारियों को रास नहीं आ रहा है. गैरसैंण में भी राजकीय इंटर कॉलेज के क्रीड़ा मैदान में हजारों की संख्या में कर्मचारी जुटे. जिसके बाद डाकबंगला रोड से तहसील होते हुए गैरसैंण के मुख्य बाजार तक एक विशाल रैली निकाली. रैली में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग की. इसके बाद गैरसैंण एसडीएम अंकित राज के माध्यम से कर्मचारियों ने सीएम पुष्कर धामी को एक मांग पत्र भी भेजा.
सांसद-विधायकों की पेंशन में बढ़ोतरी तो कर्मचारी के मामले में आर्थिक बोझ का हवाला: नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (NMOPS) के प्रदेश अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली ने राज्य और केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार मौजूदा एवं पूर्व सांसदों, विधायकों के वेतन-पेंशन व भतों में लगातार बढ़ोतरी कर रही है, लेकिन कर्मचारियों को पेंशन देने से सरकार पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है.

उन्होंने कहा कि राजस्थान, हिमाचल प्रदेश समेत अन्य राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल हो चुकी है, लेकिन उत्तराखंड सरकार कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग मानने को तैयार नहीं है. अगर सरकार अभी भी नहीं चेती तो आगामी 2027 के चुनाव में कर्मचारी सरकार की ईंट से ईंट बजाने का काम करेंगे. साथ ही कहा कि आने वाली 1 मई को दिल्ली के जंतर मंतर पर सरकार को कर्मचारी अपनी ताकत का एहसास कराएंगे.
पुरानी पेंशन बहाल न होने तक इस तरह का आंदोलन रहेगा जारी: जीतमणि पैन्यूली ने कहा कि जब तक सरकार पुरानी पेंशन बहाल नही कर देती, तब तक हर महीने इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और इसी प्रकार आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि यदि सरकार मांग नहीं मानती है तो सरकार को घुटनों के बल लाने का काम किया जाएगा.

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ चमोली के अध्यक्ष दिगंबर सिंह नेगी ने कहा कि बीते कई सालों से सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की जा रही है, लेकिन सरकार कान बंद करके बैठी हुए है. उन्होंने कहा कि ये लड़ाई हमारी सामाजिक सुरक्षा और आर्थिक न्याय की लड़ाई है. यदि सरकार इस मांग को पूरा नहीं करती है तो आने वाले समय में एक बड़ा आंदोलन सरकार के खिलाफ किया जाएगा.

NPS और UPS का पकड़ाया झुनझुना: एनएमओपीएस के चमोली जिलाध्यक्ष मोहन रावत ने कहा कि सरकार पुरानी पेंशन की मांग पर लगातार कर्मचारियों के साथ छलावा करती आ रही है, जिसको लेकर कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है. उन्होंने कहा कि सरकार NPS और UPS का झुनझुना पकड़ाकर कर्मचारियों को ठगने का काम कर रही है. जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कर्मचारियों की सिर्फ एक मांग है कि सरकार पुरानी पेंशन बहाल करे, नहीं तो आने वाले समय में इससे भी उग्र आंदोलन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
- उत्तराखंड कैबिनेट में यूनिफाइड पेंशन स्कीम पास, भड़के कर्मचारी, जानिए क्यों हो रहा विरोध
- मोदी सरकार का बड़ा फैसला, यूनिफाइड पेंशन स्कीम को मंजूरी, सभी कर्मचारियों को मिलेगी पूरी पेंशन
- क्या है यूनिफाइड पेंशन स्कीम और क्या हैं इसके फायदे? जानें सबकुछ
- क्या हैं UPS के फायदे और कब से होगी लागू? जानिए NPS से कितनी है अलग?