ETV Bharat / state

दंतैल हाथी पैरी नदी पार कर पहुंचे धमतरी, वन विभाग ने दस गांवों में जारी किया अलर्ट - ELEPHANTS REACHED DHAMTARI

वन विभाग के मुताबिक दोनों दंतैल हाथी गरियाबंद से धमतरी में घुसे हैं.

ELEPHANTS REACHED DHAMTARI
दस गांवों में जारी किया अलर्ट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 16, 2025 at 9:55 AM IST

Updated : April 16, 2025 at 1:21 PM IST

2 Min Read

धमतरी: गरियाबंद के जंगल से 2 दंतैल हाथी धमतरी की सीमा क्षेत्र में घुस आए हैं. दोनों हाथी पैरी नदी को पार कर धमतरी के जंगल में आए हैं. दंतैल हाथियों के पैरी नदी पार करने की तस्वीरें भी सामने आई है. वन विभाग के मुताबिक गरियाबंद जिले के जंगलों में लंबे वक्त से हाथियों का बड़ा झुंड टिका हुआ है. गरियाबंद के जंगल हमेशा से हाथियों के रहने के लिए अनुकूल रहा है. धमतरी जिले में हाथियों की एंट्री होने से वन विभाग अलर्ट मोड में आ गया है. वन विभाग ने 10 गांवों में मुनादी के जरिए लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी है.

धमतरी पहुंचे 2 दंतैल हाथी: वन विभाग की टीम दंतैल हाथियों की निगरानी में जुट गई है. वन विभाग के कर्मचारी गांव गांव जाकर लोगों को सावधान रहने के निर्देश जारी कर रहे हैं. हाथियों की निगरानी के लिए कई कर्मचारियों को भी मौके पर तैनात किया गया है. वन विभाग ने हथबंद, उत्तर सिंगपुर, जलकुंभी, रेंगाडीह, परसाबुडा, राजाडेरा गांव के लोगों को जंगल की ओर जाने से रोका है. इसके साथ ही कोरगांव (कनडबरा), मडेली, चारभांठा, बकोरी, बूढ़ाराव, बानियातोरा, सोनपैरी इन जगहों पर भी लोगों को सुरक्षित रहने हिदायत दी जा रही है.

दंतैल हाथी पैरी नदी पार कर पहुंचे धमतरी (ETV Bharat)
डीएफओ कर रहे मॉनिटरिंग: सीतानदी टाइगर रिजर्व फारेस्ट के डीएफओ वरुण जैन ने बताया कि दो दंतैल हाथी पैरी नदी पार कर धमतरी की सीमा पर विचरण कर रहे हैं. वन विभाग की टीम लगातार हाथियों पर निगरानी बनाई हुई है. लगातार ग्रामीण इलाकों में कोटवार और वन विभाग की टीम द्वारा ग्रामीणों को सुरक्षित रहने और जंगलों में जाने से मना किया जा रहा है.
बलरामपुर में दंतैल हाथी का आतंक, 48 घंटे में तीन की मौत, लोगों में दहशत
मरवाही वन मंडल पहुंचा हाथी, देररात जमकर मचाया उत्पात
सिद्ध बाबा पहाड़ पर दंतैल हाथी का आतंक, वन विभाग ने जारी की चेतावनी

धमतरी: गरियाबंद के जंगल से 2 दंतैल हाथी धमतरी की सीमा क्षेत्र में घुस आए हैं. दोनों हाथी पैरी नदी को पार कर धमतरी के जंगल में आए हैं. दंतैल हाथियों के पैरी नदी पार करने की तस्वीरें भी सामने आई है. वन विभाग के मुताबिक गरियाबंद जिले के जंगलों में लंबे वक्त से हाथियों का बड़ा झुंड टिका हुआ है. गरियाबंद के जंगल हमेशा से हाथियों के रहने के लिए अनुकूल रहा है. धमतरी जिले में हाथियों की एंट्री होने से वन विभाग अलर्ट मोड में आ गया है. वन विभाग ने 10 गांवों में मुनादी के जरिए लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी है.

धमतरी पहुंचे 2 दंतैल हाथी: वन विभाग की टीम दंतैल हाथियों की निगरानी में जुट गई है. वन विभाग के कर्मचारी गांव गांव जाकर लोगों को सावधान रहने के निर्देश जारी कर रहे हैं. हाथियों की निगरानी के लिए कई कर्मचारियों को भी मौके पर तैनात किया गया है. वन विभाग ने हथबंद, उत्तर सिंगपुर, जलकुंभी, रेंगाडीह, परसाबुडा, राजाडेरा गांव के लोगों को जंगल की ओर जाने से रोका है. इसके साथ ही कोरगांव (कनडबरा), मडेली, चारभांठा, बकोरी, बूढ़ाराव, बानियातोरा, सोनपैरी इन जगहों पर भी लोगों को सुरक्षित रहने हिदायत दी जा रही है.

दंतैल हाथी पैरी नदी पार कर पहुंचे धमतरी (ETV Bharat)
डीएफओ कर रहे मॉनिटरिंग: सीतानदी टाइगर रिजर्व फारेस्ट के डीएफओ वरुण जैन ने बताया कि दो दंतैल हाथी पैरी नदी पार कर धमतरी की सीमा पर विचरण कर रहे हैं. वन विभाग की टीम लगातार हाथियों पर निगरानी बनाई हुई है. लगातार ग्रामीण इलाकों में कोटवार और वन विभाग की टीम द्वारा ग्रामीणों को सुरक्षित रहने और जंगलों में जाने से मना किया जा रहा है.
बलरामपुर में दंतैल हाथी का आतंक, 48 घंटे में तीन की मौत, लोगों में दहशत
मरवाही वन मंडल पहुंचा हाथी, देररात जमकर मचाया उत्पात
सिद्ध बाबा पहाड़ पर दंतैल हाथी का आतंक, वन विभाग ने जारी की चेतावनी
Last Updated : April 16, 2025 at 1:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.