अररिया: बिहार के विद्युत आपूर्ति प्रमंडल अररिया अंतर्गत सभी प्रखंडो में विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा बकाया राशि की वसूली के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में मार्च महीने में अभी तक कुल 6600 से अधिक बकाएदार उपभोक्ताओं की बिजली काटी गई है. इतना ही नहीं 109 लोगों पर प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है.
पहले बकाया फिर बिजली चोरी: बता दें कि 109 लोगों में 99 वैसै उपभोक्ता है जिन्होंने बिजली काटने के बाद बिना बिजली बकाया का भुगतान किए ही पोल से बिजली का तार खुद जोड़ लिया. वहीं ताड़ जोड़कर उन्होंने अपने परिसर में विद्युत का उपयोग भी करना शुरू कर दिया. उधर अन्य पर बिजली चोरी के आरोप में एफआईआर दर्ज करायी गई है.
6600 से अधिक बकाएदार उपभोक्ताओं पर गिरी गाज: विद्युत आपूर्ति प्रमंडल अररिया के विद्युत कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार ने बताया कि विद्युत आपूर्ति प्रमंडल अररिया अंतर्गत 6600 से अधिक बकाएदार उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा गया है. जिसमें 3252 उपभोक्ताओं ने बकाया बिजली बिल चूका कर पुन बिजली कनेक्शन बहाल कराया है. उन्होंने बताया की बिजली चोरी को लेकर सघन छापेमारी की जा रही है. वहीं पकड़े जानें पर बिजली विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई भी की जा रही है.
"बिजली चोरी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है. इसी दौरान मार्च महीने में अभी तक कुल 6600 से अधिक बकाएदार उपभोक्ताओं की बिजली काटी गई है. इसमें 109 लोगों पर प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है."- गौरव कुमार, विद्युत कार्यपालक अभियंता
इन उपभोक्ताओं को किया जा रहा सम्मानित: वहीं हर महीने भुगतान करने वाले उपभोक्ता को सम्मानित किया जा रहा है. विद्युत कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार ने बताया कि जो उपभोक्ता लगातार पेमेंट कर रहे, जो हर महिना बिजली बिल का भुगतान करते है. उन्हें ढ़ेढ प्रतिशत रिवेट दिया जा रहा है और उसको सम्मानित भी कर रहे हैं.