मसूरी: मसूरी में विद्युत विभाग और नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी आपसी बकाया को लेकर आज कल आमने-सामने है. दोनों एक दूसरे पर एक्शन लेने से भी पीछे नहीं हट रहे है. एक तरफ जहांविद्युत विभाग ने बिजली बिल जमा नहीं करने पर मसूरी नगर पालिका की स्ट्रीट लाइट का कनेक्शन काट दिया तो वहीं नगर पालिका के कर्मचारियों ने भी हाउस टैक्स जमा नहीं करने पर विद्युत विभाग के गेस्ट हाउस और विद्युत सब स्टेशन पर ताला लगाया.
दरअसल, मंगलवार को विद्युत विभाग ने बिजली बिल का बकाया जमा नहीं करने पर मसूरी घंटाघर क्षेत्र में लगी नगर पालिका की सभी स्ट्रीट लाइट का कनेक्शन काट दिया था, जिसके पूरे इलाके में अंधेरा छा गया था. विद्युत विभाग के एक्शन के बाद मसूरी नगर पालिका ने भी अपनी कार्रवाई की.

मसूरी नगर पालिका का एक्शन: मसूरी नगर पालिका ने बुधवार को हाउस टैक्स जमा नहीं करने पर विद्युत विभाग का कुंज भवन गेस्ट हाउस और विद्युत सब स्टेशन के मुख्य गेट पर ताला लगाकर सीज़ कर दिया था. इस कारण मसूरी कुंज भवन के सब स्टेशन से करीब एक घंटे बिजली बाधित रही. दोनों विभागों की वजह से मसूरी की जनता को परेशानी का सामना करना पड़ा. लोगों का कहना है कि उच्च अधिकारियों को आपस में बैठकर मामले को सुलझा लेना चाहिए.
विद्युत विभाग ने पिछले कई सालों से अपना बकाया टैक्स जमा नहीं किया गया है. विद्युत विभाग पर नगर पालिका का करीब 24 करोड़ रुपए हाउस टैक्स के तौर पर बकाया है. मसूरी नगर पालिका की तरफ से विद्युत विभाग को लगातार नोटिस भेजा जा रहा है. लेकिन विद्युत विभाग टैक्स जमा कराने को तैयार नहीं है.
तनवीर मारवाह, अधिशासी अधिकारी, मसूरी पालिका
साथ ही मसूरी नगर पालिका की स्ट्रीट लाइट का कनेक्शन काटे जाने पर अधिशासी अधिकारी ने बताया कि विद्युत विभाग बिना नोटिस दिए ही मंगलवार देर शाम को घंटाघर की स्ट्रीट लाइट का कनेक्शन काट दिया, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. नगर पालिका की कई संपत्ति पर विद्युत विभाग के ऑफिस ट्रांसफार्मर और खंबे लगे हुए हैं, जिनका नियम अनुसार टैक्स देना होता है. परंतु विद्युत विभाग ने काफी लंबे समय से टैक्स जमा नहीं किया गया है. फिलहाल तो मसूरी नगर पालिका ने विद्युत विभाग का कुंज भवन के गेस्ट हाउस को सीज किया है.

विद्युत विभाग का बयान: वहीं विद्युत विभाग के मसूरी के एसडीओ पंकज थपलियाल ने बताया कि नगर पालिका ने काफी समय से स्ट्रीट लाइट के बिलों का भुगतान नहीं किया गया था, जिस पर उच्च अधिकारियों के निर्देशों पर मंगलवार देर रात को घंटाघर की स्ट्रीट लाइट का कनेक्शन काटा गया था.

साथ ही कुंज भवन सील करने पर कहा कि नगर पालिका ने 18 मार्च को हाउस टैक्स जमा करने के लिए नोटिस दिया था. नोटिस में उन्हें 15 दिन का समय मिला है, लेकिन 15 दिन से पहले ही बुधवार को बिना किसी सूचना के नगर पालिका ने अचानक से कुंज भवन के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया गया, जिससे कुंज भवन के अंदर विद्युत का सब स्टेशन को संचालन करने में दिक्कत पेश आई. उन्होंने कहा कि कुछ समय के लिए कुंज भवन से सप्लाई होने वाली विद्युत सेवा बाधित हुई थी, परंतु करीब 1 घंटे के बाद विद्युत सेवाओं को बहाल कर दिया गया था.
पढ़ें---