नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के विभिन्न वार्ड समितियों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के चुनाव के नई तारीख का ऐलान कर दिया गया है. इसके साथ ही विधायक निर्वाचित होने की वजह से खाली हूई स्थाई समिति के दो सदस्यों का चुनाव भी साथ होगा.
निगम सचिवालय की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक, चुनाव आगामी दो जून को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविक सेंटर में होगा. बता दें कि नगर निगम अधिनियम, 1957 की धारा 51 तथा 47 के तहत प्रत्येक समिति को अपने प्रथम वर्ष की बैठक में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदों के लिए चुनाव करना अनिवार्य है. इसी क्रम में, निगम प्रशासन ने 2 जून को संबंधित समितियों की बैठक आयोजित करने की घोषणा की है.
दिल्ली नगर निगम में सभी 12 जोन का चुनाव कार्यक्रम इस प्रकार है.
हंसराज गुप्ता सभागार, प्रथम तल में आयोजित होने वाले चुनाव का समय:
वार्ड समिति (सिटी एवं सेंट्रल पहाड़गंज क्षेत्र) – सुबह 10 बजे
वार्ड समिति (शाहदरा-दक्षिणी क्षेत्र) – सुबह 11 बजे
वार्ड समिति (शाहदरा-उत्तर क्षेत्र) – दोपहर 12 बजे
वार्ड समिति (करोल बाग क्षेत्र) – दोपहर 2 बजे
वार्ड समिति (सिविल लाइंस क्षेत्र) – 3 बजे
वार्ड समिति (पश्चिमी क्षेत्र) – शाम 4 बजे
सत्य नारायण बंसल सभागार, द्वितीय तल पर चुनाव की समय-सारणी:
वार्ड समिति (नजफगढ़ क्षेत्र) – सुबह 10 बजे
वार्ड समिति (रोहिणी क्षेत्र) – सुबह 11 बजे
वार्ड समिति (दक्षिणी क्षेत्र) – दोपहर 12 बजे
वार्ड समिति (करोल बाग क्षेत्र) – दोपहर 2 बजे
वार्ड समिति (नरेला क्षेत्र) – 3 बजे
वार्ड समिति (मध्य क्षेत्र) – शाम 4 बजे
इसके साथ ही, प्रेम चौहान (वार्ड सं. 164) और पं. जुगल किशोर साहनी (वार्ड सं. 74) के दिल्ली विधानसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद उन्होंने निगम पार्षद पद से इस्तीफा दे दिया. इस कारण शहरी-सदर पहाड़गंज क्षेत्र और दक्षिणी क्षेत्र में स्थायी समिति के एक सदस्य के चुनाव के लिए अलग बैठक बुलाई गई है. ये बैठक भी दो जून को जोन कमेटी के चुनाव के बाद होगा. चुनाव में भाग लेने के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 27 मई है. 27 मई शाम 5 बजे तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें :