कवर्धा: जिले के पोड़ी पुलिस चौकी क्षेत्र में एक बुजुर्ग खून से लथपथ लाश मिली है. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस की जांच में पता चला कि बुजुर्ग पोड़ी पुलिस चौकी के प्रभाटोला गांव का रहने वाला है. उसकी लाश घर के आंगन से मिली है.
कवर्धा पुलिस की स्पेशल टीम कर रही जांच: इस वारदात की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली. पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने बुजुर्ग के शव को अपने कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
परिजनों से पूछताछ की तैयारी में पुलिस: बुजुर्ग का अभी अंतिम संस्कार किया जाना है. पुलिस अंतिम संस्कार होने का इंतजार कर रही है. उसके बाद बुजुर्ग के परिवार वालों से पूछताछ होगी. मृतक का नाम अगमदास कुर्रे है. बताया जा रहा है कि रविवार की रात को वह भोजन कर आंगन में खटिया पर सो गया. परिवार के अन्य सदस्य भी अपने अपने कमरे में सो रहे थे.
कवर्धा पुलिस की अब तक की जांच में क्या आया ?: सुबह घर के महिला पुरुष खेत चले गए बुजुर्ग सोया हुआ था काफी देर तक जब बुजुर्ग सोकर नहीं उठा तो नाती ने जाकर सो रहे दादा को उठाने का प्रयास किया. इसके बाद भी बुजुर्ग नहीं उठा. उसके बाद परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंच गए. खाट के नीचे खून बहा हुआ देखा और बुजुर्ग के सिर पर चोट के निशान थे. जिसके बाद बच्चे ने अपने पिता को फोन कर घटना की सूचना दी. उसके बाद पुलिस को बुलाया गया.
घर के आंगन में सो रहे अगमदास कुर्रे जिनकी उम्र 80 साल है. उनकी अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी है. सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. मामले की जांच कर रही है, अंतिम संस्कार के बाद परिजनों से पूछताछ की जाएगी. उसके बाद खुलासा हो सकेगा.- संदीप चौबे, एएसआई, पोड़ी पुलिस चौकी, कवर्धा
कवर्धा पुलिस इसे पहली नजर में हत्या का केस बता रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद इस हत्याकांड में और भी खुलासा होगा.