ETV Bharat / state

रायगढ़ में बुजुर्ग दंपति की मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस - ELDERLY COUPLE FOUND DEAD

रायगढ़ में एक बुजुर्ग दंपति की घर में लाश मिली है. पुलिस केस की जांच में जुट गई है.

Raigarh SP Office
रायगढ़ एसपी ऑफिस (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 19, 2025 at 11:48 PM IST

2 Min Read

रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक बुजुर्ग पति पत्नी की लाश मिली है. सोमवार को रायगढ़ पुलिस ने इस बात का खुलासा मीडिया के समक्ष किया. रायगढ़ पुलिस के अधिकारी ने बताया कि 78 वर्षीय रिटायर शिक्षक और उनकी 76 साल की पत्नी का शव एक घर से मिला है. शिक्षक का नाम गोपाल नगायच और उनकी पत्नी का नाम सरस्वती है.

दुर्गंध की शिकायत पर पहुंची थी पुलिस: पूरी घटना रायगढ़ के चक्रधर नगर के कसेरपाड़ा इलाके की है. गोपाल नगायच की पत्नी सरस्वती अल्जाइमर बीमारी से पीड़ित थी. जब उनके घर से लगातार दुर्गंध आ रही थी तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.

गोपाल नगायच के बेटे ने किया था फोन: पुलिस ने बताया कि जब पिता गोपाल नगायच की कोई खबर उनके परिजनों और उनके बेटे को नहीं मिली तो सब घबरा गए. उनका बेटा जो कोलकाता में रहता है. उसने फोन पर अपने दोस्तों को पता करने के लिए चक्रधर नगर भेजा. उसके बाद जाकर इस घटना का खुलासा हुआ. पुलिस ने बताया कि जब नगायच के पड़ोसी उनके घर में दाखिल हुए, तो उन्होंने बुजुर्ग व्यक्ति को फर्श पर मृत पाया, जबकि सरस्वती का शव बिस्तर पर मिला.

प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि बुजुर्ग व्यक्ति की मौत गिरने से हुई, जबकि उनकी पत्नी, जो अल्जाइमर की मरीज थी, की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई.- रायगढ़ पुलिस

रायगढ़ पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर कहा है कि यह पहली नजर में मौत लगती है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है.

सोर्स: पीटीआई

व्यभिचार के आधार पर तलाकशुदा महिला को भरण पोषण का हक नहीं: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट

सुकमा के धुर नक्सल क्षेत्र जगरगुंडा में खुला बैंक, लोगों को मिलेगी बैंकिंग सुविधाएं

जयपुर स्टेडियम से पाकिस्तानी क्रिकेटरों की हटाई गई तस्वीरें, जानें क्या है पूरा मामला ?

रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक बुजुर्ग पति पत्नी की लाश मिली है. सोमवार को रायगढ़ पुलिस ने इस बात का खुलासा मीडिया के समक्ष किया. रायगढ़ पुलिस के अधिकारी ने बताया कि 78 वर्षीय रिटायर शिक्षक और उनकी 76 साल की पत्नी का शव एक घर से मिला है. शिक्षक का नाम गोपाल नगायच और उनकी पत्नी का नाम सरस्वती है.

दुर्गंध की शिकायत पर पहुंची थी पुलिस: पूरी घटना रायगढ़ के चक्रधर नगर के कसेरपाड़ा इलाके की है. गोपाल नगायच की पत्नी सरस्वती अल्जाइमर बीमारी से पीड़ित थी. जब उनके घर से लगातार दुर्गंध आ रही थी तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.

गोपाल नगायच के बेटे ने किया था फोन: पुलिस ने बताया कि जब पिता गोपाल नगायच की कोई खबर उनके परिजनों और उनके बेटे को नहीं मिली तो सब घबरा गए. उनका बेटा जो कोलकाता में रहता है. उसने फोन पर अपने दोस्तों को पता करने के लिए चक्रधर नगर भेजा. उसके बाद जाकर इस घटना का खुलासा हुआ. पुलिस ने बताया कि जब नगायच के पड़ोसी उनके घर में दाखिल हुए, तो उन्होंने बुजुर्ग व्यक्ति को फर्श पर मृत पाया, जबकि सरस्वती का शव बिस्तर पर मिला.

प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि बुजुर्ग व्यक्ति की मौत गिरने से हुई, जबकि उनकी पत्नी, जो अल्जाइमर की मरीज थी, की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई.- रायगढ़ पुलिस

रायगढ़ पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर कहा है कि यह पहली नजर में मौत लगती है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है.

सोर्स: पीटीआई

व्यभिचार के आधार पर तलाकशुदा महिला को भरण पोषण का हक नहीं: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट

सुकमा के धुर नक्सल क्षेत्र जगरगुंडा में खुला बैंक, लोगों को मिलेगी बैंकिंग सुविधाएं

जयपुर स्टेडियम से पाकिस्तानी क्रिकेटरों की हटाई गई तस्वीरें, जानें क्या है पूरा मामला ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.