दुर्ग: भारत के मशहूर रेसलर द ग्रेट खली ने भिलाई में कहा कि ''एक रहेंगे अनेक रहेंगे, बटेंगे तो कटेंगे''. मीडिया ने द ग्रेट खली से हिंदू राष्ट्र के संबंध में सवाल पूछा था. द ग्रेट खली भिलाई के सेक्टर 9 के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे. सेक्टर 9 के हनुमान मंदिर में हुई भव्य आरती में भी खली शामिल हुए. मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए खली ने कहा कि ''एक रहेंगे अनेक रहेंगे, बटेंगे तो कटेंगे''.
''एक रहेंगे अनेक रहेंगे, बटेंगे तो कटेंगे'': वैशाली नगर से बीजेपी विधायक रिकेश सेन ने हनुमान जयंती पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया. आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर बीजेपी विधायक रिकेश सेन ने जाने माने रेसलर खली को भी बुलाया. खली भिलाई के सेक्टर 9 के हनुमान मंदिर में आयोजित भव्य आरती में शामिल हुए. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मीडिया ने खली से बातचीत करने की कोशिश की. मीडिया ने जब उनसे पूछा कि सनातन धर्म और हिंदू राष्ट्र पर उनकी क्या राय है तो खली ने कहा कि ''एक रहेंगे अनेक रहेंगे, बटेंगे तो कटेंगे''.
हनुमान जयंती: देशभर में आज हनुमान जयंती का पावन पर्व मनाया जा रहा है. हनुमान जयंती पर पूरे छत्तीसगढ़ में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.