ETV Bharat / state

''एक रहेंगे अनेक रहेंगे, बटेंगे तो कटेंगे'', दुर्ग में बोले रेसलर खली - HANUMAN JAYANTI 2025

हनुमान जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए द ग्रेट खली भिलाई पहुंचे थे.

Ek hain to safe hain
दुर्ग में बोले रेसलर खली (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 12, 2025 at 1:22 PM IST

2 Min Read

दुर्ग: भारत के मशहूर रेसलर द ग्रेट खली ने भिलाई में कहा कि ''एक रहेंगे अनेक रहेंगे, बटेंगे तो कटेंगे''. मीडिया ने द ग्रेट खली से हिंदू राष्ट्र के संबंध में सवाल पूछा था. द ग्रेट खली भिलाई के सेक्टर 9 के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे. सेक्टर 9 के हनुमान मंदिर में हुई भव्य आरती में भी खली शामिल हुए. मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए खली ने कहा कि ''एक रहेंगे अनेक रहेंगे, बटेंगे तो कटेंगे''.

''एक रहेंगे अनेक रहेंगे, बटेंगे तो कटेंगे'': वैशाली नगर से बीजेपी विधायक रिकेश सेन ने हनुमान जयंती पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया. आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर बीजेपी विधायक रिकेश सेन ने जाने माने रेसलर खली को भी बुलाया. खली भिलाई के सेक्टर 9 के हनुमान मंदिर में आयोजित भव्य आरती में शामिल हुए. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मीडिया ने खली से बातचीत करने की कोशिश की. मीडिया ने जब उनसे पूछा कि सनातन धर्म और हिंदू राष्ट्र पर उनकी क्या राय है तो खली ने कहा कि ''एक रहेंगे अनेक रहेंगे, बटेंगे तो कटेंगे''.

दुर्ग: भारत के मशहूर रेसलर द ग्रेट खली ने भिलाई में कहा कि ''एक रहेंगे अनेक रहेंगे, बटेंगे तो कटेंगे''. मीडिया ने द ग्रेट खली से हिंदू राष्ट्र के संबंध में सवाल पूछा था. द ग्रेट खली भिलाई के सेक्टर 9 के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे. सेक्टर 9 के हनुमान मंदिर में हुई भव्य आरती में भी खली शामिल हुए. मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए खली ने कहा कि ''एक रहेंगे अनेक रहेंगे, बटेंगे तो कटेंगे''.

''एक रहेंगे अनेक रहेंगे, बटेंगे तो कटेंगे'': वैशाली नगर से बीजेपी विधायक रिकेश सेन ने हनुमान जयंती पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया. आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर बीजेपी विधायक रिकेश सेन ने जाने माने रेसलर खली को भी बुलाया. खली भिलाई के सेक्टर 9 के हनुमान मंदिर में आयोजित भव्य आरती में शामिल हुए. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मीडिया ने खली से बातचीत करने की कोशिश की. मीडिया ने जब उनसे पूछा कि सनातन धर्म और हिंदू राष्ट्र पर उनकी क्या राय है तो खली ने कहा कि ''एक रहेंगे अनेक रहेंगे, बटेंगे तो कटेंगे''.

दुर्ग में बोले रेसलर खली (ETV Bharat)

हनुमान जयंती: देशभर में आज हनुमान जयंती का पावन पर्व मनाया जा रहा है. हनुमान जयंती पर पूरे छत्तीसगढ़ में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

छत्तीसगढ़ में द ग्रेट खली, हनुमान जयंती पर कार्यक्रम में हो रहे शामिल
भिलाई में विधायक और पूर्व मंत्री के बंगले का विवाद, साहू के बंगले में सेन ने किया गृह प्रवेश - Vaishali Nagar MLA Rikesh Sen
हनुमान जयंती पर दिखा बड़ा चमत्कार, रेत पर उभरी बजरंगबली की आकृति - Hanuman Jayanti 2024
ऊर्जानगरी में हनुमान जयंती पर उमड़ी भक्तों की भीड़, मंदिरों में भंडारे और पाठ का आयोजन - Hanuman Jayanti 2024
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.