ETV Bharat / state

राजेंद्र नगर आत्महत्या केस में 8 गिरफ्तार, दुर्ग की युवती ने रायपुर में दी थी जान - JASWINDER KAUR CASE

मृतिका मूल रूप से दुर्ग की रहने वाली थी. परिवार वालों ने साजिश के तहत युवती की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है.

RAJENDRA NAGAR POLICE STATION
राजेंद्र नगर आत्महत्या केस में 8 गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : June 6, 2025 at 8:10 AM IST

2 Min Read

रायपुर: शहर के राजेंद्र नगर थाना इलाके के अमलीडीह के साईं ड्रीम सिटी में युवती ने जान दे दी थी. मृतक युवती को जान देने के लिए उकसाने के मामले में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. मृतक युवती ने 3 जून को जान दी थी. जिन आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है उसमें चार महिला भी आरोपी हैं. राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने सभी आठ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है.

राजेंद्र नगर आत्महत्या केस: क्राइम एडिशनल एसपी संदीप मित्तल ने बताया कि " मृतिका मूल रूप से डबरा पारा थाना भिलाई 3 जिला दुर्ग की रहने वाली थी. वर्तमान में राजेंद्र नगर में रहती थी. मृतिका कोई काम नहीं करती थी. वह नीरज मजूमदार के साथ रह रही थी. युवती का खर्च नीरज मजूमदार उठाता था. पकड़े गए सभी आरोपी मृतिका को प्रताड़ित करते थे. जिसकी वजह से युवती ने जान देने की कोशिश की''.

दुर्ग और रायपुर के रहने वाले हैं आरोपी: पकड़े गए 8 आरोपियों में 6 आरोपी छत्तीसगढ़ के रायपुर और दुर्ग जिले के रहने वाले हैं. 2 आरोपी मध्य प्रदेश के अलग अलग जिले के रहने हैं. पकड़े गए 8 आरोपियों में नीरज मजूमदार, प्रशांत लांडे, रोशनी साहू, आकाश वैष्णव, सबिया परवीन, तिलोत्तमा पांडे, दीपक पाटले और नेहा यादव शामिल हैं.

पीड़ित के परिवार वालों ने की इंसाफ की मांग: पीड़ित युवती के परिवार वालों का कहना है कि उनकी बेटी ने जान नहीं दी बल्कि उसकी हत्या हुई है. परिवार वालों का दावा है कि उनकी बेटी रायपुर में रहकर ब्यूटी पार्लर में काम करती थी. ब्यूटी पार्लर से जो भी पैसा मिलता था उससे परिवार का खर्च चलता था. परिवार वालों का दावा है कि दो आरोपियों ने उनकी बेटी के नाम पर 10 लाख का लोन था. जब भी उनकी बेटी लोन का पैसा चुकान के कहती दोनों उसे धमकाते और पीटते थे. परिवार का ये भी दावा है कि उनकी बेटी को सोची समझी साजिश के तहत मारा गया है.

युक्तियुक्तकरण अनबैलेंस था उसे बैलेंस कर रहे हैं, पूरा किया धरा पूर्व मुख्यमंत्री का है: विष्णु देव साय
सुधाकर कौन था, टॉप माओवादी नेता जो छत्तीसगढ़ में हुई मुठभेड़ में मारा गया
बीजापुर में इनामी टॉप नक्सली लीडर सुधाकर ढेर, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, महाराष्ट्र में था मोस्ट वांटेड

रायपुर: शहर के राजेंद्र नगर थाना इलाके के अमलीडीह के साईं ड्रीम सिटी में युवती ने जान दे दी थी. मृतक युवती को जान देने के लिए उकसाने के मामले में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. मृतक युवती ने 3 जून को जान दी थी. जिन आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है उसमें चार महिला भी आरोपी हैं. राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने सभी आठ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है.

राजेंद्र नगर आत्महत्या केस: क्राइम एडिशनल एसपी संदीप मित्तल ने बताया कि " मृतिका मूल रूप से डबरा पारा थाना भिलाई 3 जिला दुर्ग की रहने वाली थी. वर्तमान में राजेंद्र नगर में रहती थी. मृतिका कोई काम नहीं करती थी. वह नीरज मजूमदार के साथ रह रही थी. युवती का खर्च नीरज मजूमदार उठाता था. पकड़े गए सभी आरोपी मृतिका को प्रताड़ित करते थे. जिसकी वजह से युवती ने जान देने की कोशिश की''.

दुर्ग और रायपुर के रहने वाले हैं आरोपी: पकड़े गए 8 आरोपियों में 6 आरोपी छत्तीसगढ़ के रायपुर और दुर्ग जिले के रहने वाले हैं. 2 आरोपी मध्य प्रदेश के अलग अलग जिले के रहने हैं. पकड़े गए 8 आरोपियों में नीरज मजूमदार, प्रशांत लांडे, रोशनी साहू, आकाश वैष्णव, सबिया परवीन, तिलोत्तमा पांडे, दीपक पाटले और नेहा यादव शामिल हैं.

पीड़ित के परिवार वालों ने की इंसाफ की मांग: पीड़ित युवती के परिवार वालों का कहना है कि उनकी बेटी ने जान नहीं दी बल्कि उसकी हत्या हुई है. परिवार वालों का दावा है कि उनकी बेटी रायपुर में रहकर ब्यूटी पार्लर में काम करती थी. ब्यूटी पार्लर से जो भी पैसा मिलता था उससे परिवार का खर्च चलता था. परिवार वालों का दावा है कि दो आरोपियों ने उनकी बेटी के नाम पर 10 लाख का लोन था. जब भी उनकी बेटी लोन का पैसा चुकान के कहती दोनों उसे धमकाते और पीटते थे. परिवार का ये भी दावा है कि उनकी बेटी को सोची समझी साजिश के तहत मारा गया है.

युक्तियुक्तकरण अनबैलेंस था उसे बैलेंस कर रहे हैं, पूरा किया धरा पूर्व मुख्यमंत्री का है: विष्णु देव साय
सुधाकर कौन था, टॉप माओवादी नेता जो छत्तीसगढ़ में हुई मुठभेड़ में मारा गया
बीजापुर में इनामी टॉप नक्सली लीडर सुधाकर ढेर, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, महाराष्ट्र में था मोस्ट वांटेड
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.